हमारा चेहरा दुनिया के सामने एक आईना होता है। जब कोई व्यक्ति हमें पहली बार देखता है, तो सबसे पहले चेहरा ही देखता है। इसलिए चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बनाए रखना जरूरी होता है। चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए फेस क्रीम का बहुत बड़ा योगदान होता है। भारत जैसे देश में एक बड़ी आबादी साल भर यानी की सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में एक ही क्रीम लगाती है।
लेकिन क्या ऐसा करना सही है? (Can the same face cream be used throughout all Season) इस लेख में आगरा स्थित स्किन लेजर और हेयर क्लिनिक के त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. परम सत्संगी से जानेंगे मौसम के अनुसार स्किन केयर कैसे बदलता है और क्या एक फेस क्रीम (Face Cream Benefits) सभी सीजन में कारगर होती है।
मौसम और त्वचा के बीच कनेक्शन- Connection between weather and skin
डॉ. परम सत्संगी का कहना है कि हर मौसम के अनुसार त्वचा का व्यवहार बदलता है। सर्दी के मौसम में हमारी स्किन रूखी , फटी और नमी खोने लगती है। वहीं, गर्मी के मौसम में तेज धूप और सूरज की तपिश के कारण स्किन ऑयली व जलन वाली होने लगती है। जबकि बारिश के मौसम में हवा में नमी होती है। जिससे त्वचा पर चिपचिपाहट, फंगल इंफेक्शन और एक्ने की परेशानी होती है।
इसे भी पढ़ेंः डाइट में आज ही शामिल करें Vitamin-E से भरपूर ये 5 चीजें, मिलेगी पिंपल फ्री ग्लोइंग स्किन
क्या हर मौसम में एक ही क्रीम लगाना सुरक्षित है- Is it safe to apply the same cream in every season
स्किन केयर एक्सपर्ट की मानें, तो हर मौसम में त्वचा का मिजाज हवा की तरह ही बदलता है। इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि आप एक ही फेस क्रीम का इस्तेमाल पूरे साल कर सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस तरह से मौसम में बदलाव आता है वैसे ही फेस क्रीम में भी बदलाव जरूरी होता है। मौसम के हिसाब से सही फेस क्रीम लगाने से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है।
इसे भी पढ़ेंः मच्छरों ने कर दिया सोना मुहाल? आज ही घर पर बनाएं ये देसी मस्कीटो रिपेलेंट
किस मौसम में कौन-सी क्रीम लगानी चाहिए- Which cream should be used in which season
1. सर्दियों में- सर्दियों में हवा के कारण स्किन ड्राई और रूखी जाती है। ऐसे मौसम में मॉइस्चराइजिंग क्रीम (जैसे कोको बटर, शिया बटर युक्त) जरूरी है। अगर गर्मियों वाली लाइट क्रीम लगाई जाए, तो त्वचा फट सकती है। इससे त्वचा पर जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।
2. गर्मियों में- गर्मियों में तेज धूप के कारण लोगों को पसीना ज्यादा है। इससे स्किन ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन के कारण पिंपल्स और मुंहासों की परेशानी होती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में water-based और नॉन-कॉमेडोजेनिक क्रीम बेहतर रहती हैं। वॉटर-बेस्ड क्रीम चेहरे पर पसीने को रोकती है, जिससे पिंपल्स और एक्ने दूर रहते हैं।
3. मानसून में- मानसून में बारिश होने कारण हवा में नमी अधिक होती है, जिससे स्किन चिपचिपी लगती है। मानसून में हवा में नमी होने कारण फंगल इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है। इसलिए मानसून में एंटी-फंगल फेस क्रीम लगाना ज्यादा बेहतर होता है।
एक्सपर्ट की मानें तो आजकल कुछ ब्रांड्स ऑल सीजन फेस क्रीम बनाते हैं, जो हल्के मॉइस्चराइजर, एंटीऑक्सीडेंट्स और SPF को संतुलित रूप में रखते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि ये ऑल सीजन फेस क्रीम हर स्किन टाइप के सही हो। यही कारण कि हमेशा फेस क्रीम का चुनाव त्वचा के आधार पर ही करना चाहिए।
हर मौसम में अलग फेस क्रीम क्यों जरूरी है?
- मौसम के अनुसार, फेस क्रीम का चुनाव सही होता है। जैसे मौसम वैसे ही क्रीम।
- हर मौसम में एक ही क्रीम से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए मौसम में बदलाव होने पर फेस क्रीम बदलना जरूरी है।
- मौसम बदलने पर हर स्किन टाइप की जरूरत भी अलग हो जाती है। इसलिए सर्दी, गर्मी और मानसून के मौसम में क्रीम बदलना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः कहीं नकली लाल मिर्च तो नहीं खा रहे आप, FSSAI ने बताया घर पर मिलावटी लाल मिर्च की पहचान करने का तरीका
एक फेस क्रीम हर मौसम में लगाने के नुकसान- Side Effect of using the same face cream in every season
गर्मी या उमस में भारी क्रीम स्किन पोर्स को बंद कर देती है। इससे स्किन ब्रेकआउट और पिंपल्स की परेशानी हो सकती है।
सर्दियों में हल्की क्रीम से त्वचा फट सकती है। इससे त्वचा पर खून आने की परेशानी भी हो सकती है।
एक ही क्रीम में SPF न हो, तो गर्मियों में सनबर्न हो सकता है। साथ ही ये लालिमा और जलन का भी कारण बनता है।
इसे भी पढ़ेंः कहीं आपके दूध में स्टार्च की मिलावट तो नहीं? FSSAI ने बताया कैसे करें जांच
निष्कर्ष
डॉ. परम सत्संगी के अनुसार, "मौसम के बदलाव के साथ स्किन की ज़रूरतें भी बदलती हैं। एक ही फेस क्रीम साल भर लगाना कई बार स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। हर मौसम में स्किन को समझना और उसी अनुसार प्रोडक्ट चुनना जरूरी है।" अगर आपको स्किन टाइप और मौसम के अनुसार फेस क्रीम में बदलाव करने में परेशानी आ रही है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।
FAQ
क्या ऑयली स्किन वालों को हर मौसम में अलग क्रीम चाहिए होती है?
हां, ऑयली स्किन वाले लोगों को मौसम के अनुसार ऑयल-फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक क्रीम का चुनाव करना चाहिए ताकि पोर्स ब्लॉक न हों।क्या हर मौसम के लिए अलग-अलग क्रीम रखना जरूरी है?
डॉक्टर के अनुसार, स्किन की हेल्थ के लिए मौसम के अनुसार क्रीम का चुनाव करना जरूरी है। मौसम के अनुसार त्वचा पर क्रीम लगाने से स्किन की कमी, पोषण और सुरक्षा बनीं रहती है। मौसम के साथ ही स्किन टाइप के हिसाब से भी क्रीम अलग-अलग होनी जरूरी है।क्या SPF युक्त फेस क्रीम हर मौसम में जरूरी है?
हां गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में एसपीएफ युक्त फेस क्रीम लगाना बहुत ही जरूरी है। एसपीएफ युक्त फेस क्रीम सूर्य की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा को बचाती है और सूरज के डैमेज से रक्षा भी प्रदान करती है।