Vitamin E-Rich Foods for Youthful Skin: स्किन को हेल्दी रखने के लिए सही देखभाल के साथ-साथ पोषण युक्त डाइट की भी जरूरत होती है। हमारे खाने में अगर सारे पोषक तत्व सही मात्रा में न हो तो स्किन डल और डैमेज हो सकती है। इन जरूरी पोषक तत्वों में अक्सर हम विटामिन-ई को शामिल करना भूल जाते हैं, जो हमारी त्वचा के निखार और पोषण के लिए काफी जरूरी होता है। इतना ही नहीं विटामिन ई युक्त आहार का सेवन करने से पिंपल्स और एक्ने से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं विटामिन-ई युक्त फूड आइटम की लिस्ट, जिसे खाने में शामिल करके स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इस विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने दिल्ली की न्यूट्रिशनिस्ट पूजा सिंह से बातचीत की।
विटामिन युक्त फूड की लिस्ट - Vitamin E-Rich Foods
बादाम
बादाम को स्वास्थ्य का खजाना माना जाता है। इसमें हेल्दी फैट पाया जाता है, जो स्किन को ड्राईनेस और झुर्रियों से बचाता है। इतना ही नहीं बादाम में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होने की वजह से, यह आपके शरीर में होने वाले फ्री रेडिकल डैमेज से आपकी रक्षा करते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि रोजाना महज 4 से 5 बादाम खाने से शरीर पर सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से होने वाली समस्याओं से भी बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी डालते हैं बच्चों के कान में तेल, तो डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
ब्रोकली
न्यूट्रिशनिस्ट की मानें तो ब्रोकली में भी पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा ब्रोकली में जिंक, फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होता है, जो गट को हेल्दी रखकर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
एवोकाडो
एवोकाडो में विटामिन-ई होता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाव करने में मदद करते हैं।
मूंगफली
मूंगफली विटामिन-ई से भरपूर होने की स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। मूंगफली का सेवन करने से स्किन पर होने वाले इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा यह स्किन को ड्राई होने से भी बचाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि नियमित तौर पर मूंगफली का सेवन करने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या नहीं होती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में रोजाना ट्रैवल करना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानिए इसका जवाब
पालक
हरा साग यानी की पालक सेहत से लबरेज होती है। इसका रोजाना सेवन करने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। इसके अलावा पालक में विटामिन-ई के साथ और भी कई पोषक तत्व जैसे, विटामिन-सी, विटामिन-ए, आयरन, कैल्शियम और विटामिन के पाया जाता है। विटामिन-ई की वजह से यह फाइन लाइन को कम करने में मदद करता है।
न्यूट्रिशनिस्ट की मानें तो विटामिन ई युक्त आहार लेने से स्किन संबंधित समस्याओं से बचा जा सकता है, लेकिन जिन लोगों को बार-बार स्किन और गट से जुड़ी समस्या होती है उन्हें अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
Image Credit: Freepik.com