त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए कैसे करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

Sandalwood Powder for Tan Removal: चंदन पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ टैन रिमूव करता है। इस लेख में जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Apr 27, 2023 16:50 IST
 त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए कैसे करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

सदियों से चंदन पाउडर का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। चंदन पाउडर की तासीर ठंडी मानी जाती है,जिससे इसका इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक मिलती है। गर्मियां शुरू होने के साथ ही सनबर्न,डार्क स्पॉट्स,पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है। इन समस्याओं में चंदन पाउडर का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। चंदन पाउडर त्वचा की गहराई से सफाई करके निखार बनाए रखने में मदद कर सकता है। अगर त्वचा पर चंदन पाउडर का इस्तेमाल रोज किया जाए, तो यह टैनिंग की समस्या दूर करने में मददगार हो सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है त्वचा पर चंदन पाउडर इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना। आज इस लेख में हम जानेंगे कि टैनिंग हटाने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कैसे किया जाए (How To Use Chandan Powder For Tan Removal at Home in Hindi)

how to use chandan powder for tan removal

चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के फायदे ( Benefits of Applying Chandan Powder on Face)

चंदन पाउडर में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होने के साथ एंटी-माइक्रोबियल,एंटी-सेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं,जो त्वचा की समस्याओं से राहत देने में असरदार हो सकते हैं। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए गए हैं, जिससे इसका इस्तेमाल स्किन सेल्स को क्लीन करने में मदद कर सकता है। यह फ्री रेडिकल्स से लड़कर फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या कम करने में मदद करता है। चंदन पाउडर का इस्तेमाल अगर रोज किया जाए, तो यह त्वचा में प्राकृतिक निखार बनाए रखने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़े- चेहरे पर कौन सा चंदन पाउडर लगाना चाहिए? जानें सफेद और लाल चंदन में से कौन सा है बेहतर

चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं ( How To Apply Chandan on Face)

चेहरे पर चंदन का इस्तेमाल कई तरीको से किया जा सकता है। लेकिन टैनिंग हटाने के लिए इन खास तरीको से चंदन का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

चंदन और हल्दी का पेस्ट

चंदन और हल्दी का पेस्ट तैयार करने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर,आधा चम्मच हल्दी और 1 चुटकी कपूर का पाउडर मिलाएं। मिक्स करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं,जो चेहरे से दाग-धब्बे के निशान कम करके प्राकृतिक निखार बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं कपूर का इस्तेमाल डार्क स्पॉट्स कम करने और त्वचा की समस्याओं में राहत देने में फायदेमंद है। 

चंदन और बेसन का स्क्रब 

स्क्रब तैयार करने के लिए 1 चम्मच चंदन के साथ 2 चम्मच बेसन मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए दही मिलाएं। इस स्क्रब से 4 से 5 मिनट तक मसाज करें और सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। 

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो प्राकृतिक रूप से चेहरे की टैनिंग हटाने में मदद कर सकता है। वहीं बेसन में मौजूद बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं, जिससे त्वचा में निखार बना रहता है।

इसे भी पढ़े- चंदन पाउडर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, निखरी-मुलायम बनेगी स्किन

चंदन पाउडर और संतरे का फेस पैक

यह फेस पैक तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लेकर जरूरत अनुसार दही मिलाएं। सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें। 

संतरे से छिलके का पाउडर डार्क स्पॉट्स के साथ टैनिंग की समस्या दूर करने में मदद कर सकता है। इस पेस्ट के इस्तेमाल से सनबर्न, पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग की समस्या से जल्द राहत मिल सकती है।

इस तरह चंदन के इस्तेमाल से आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Disclaimer