
What to Mix in Vitamin E for Face: विटामिन ई एक फैट में घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा में आसानी से समा जाता है। यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों और धूल-मिट्टी से होने वाली क्षति से बचाता है। इतना ही नहीं, विटामिन ई झुर्रियों और फाइन लाइंस को मिटाने में भी असरदार होता है। विटामिन ई त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। वैसे तो खान-पान से विटामिन ई मिल जाता है, लेकिन त्वचा पर निखार लाने के लिए आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। विटामिन ई कैप्सूल त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। इसे लगाने से चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ती है। तो चलिए, जानते हैं विटामिन ई कैप्सूल में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए (Vitamin E Capsule Mein Kya Milakar Chehre Per Lagaen)?
विटामिन ई कैप्सूल में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं?- What to Mix in Vitamin E for Face in Hindi
1. विटामिन ई और गुलाब जल- Vitamin E and Rose Water
विटामिन ई कैप्सूल में गुलाब जल मिलाकर लगाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं। इसके लिए आप एक विटामिन ई कैप्सूल से ऑयल निकाल लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। अगर आप रात में विटामिन ई और गुलाब जल लगा रहे हैं, तो रातभर के लिए भी लगाकर छोड़ सकते हैं। इन दोनों को एक साथ मिक्स करके लगाने से चेहरे की त्वचा पर निखार आएगा। स्किन मुलायम, कोमल और चमकदार बनेगी।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
2. विटामिन ई और दही- Vitamin E and Curd
विटामिन ई कैप्सूल में दही मिक्स करके चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक विटामिन ई कैप्सूल ऑयल लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। दही चेहरे की स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे चेहरे से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। वहीं, विटामिन ई चेहरे को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करता है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।
3. विटामिन ई और पपीता- Vitamin E and Papaya
विटामिन ई कैप्सूल में पपीता मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप विटामिन ई कैप्सूल ऑयल निकालें। इसमें पपीते का गूदा मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। विटामिन ई कैप्सूल और पपीता चेहरे पर जमा सारी धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कणों को आसानी से रिमूव कर देते हैं। इन दोनों को मिक्स करके लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे स्किन बनेगी ग्लोइंग
4. विटामिन ई और शहद- Vitamin E and Honey
अगर आपकी स्किन ड्राई और बेजान है, तो आप विटामिन ई कैप्सूल में शहद मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक विटामिन ई कैप्सूल ऑयल में एक चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। शहद त्वचा को मुलायम बनाता है और स्किन में निखार लाता है। वहीं, विटामिन ई से स्किन को पोषण मिलता है, जिससे त्वचा हेल्दी बनती है। विटामिन ई और शहद को मिक्स करके लगाने से मुंहासों और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है।