.jpg)
Paneer Water Benefits for Face : भारतीय घरों में पनीर का इस्तेमाल बहुत किया जाता है। किसी पार्टी और फैमिली गैदरिंग में पनीर के पकोड़े या सब्जी न हो, तो उसे अधूरा माना जाता है। स्वाद के साथ-साथ पनीर सेहत के लिए भी उत्तम होता है, इसलिए लोगों को काफी पसंद भी है। पर एक बात बताइए पनीर को बनाने के बाद जो उसका पानी बचता है आप उसका क्या करते हैं? 10 में से 9 लोगों का जवाब होगा हम पनीर से बचे हुए पानी को फेंक देते हैं। अब तक आप भी ऐसा ही करते आए हैं, तो अब ऐसा बिल्कुल मत कीजिए। पनीर का पानी बेशक खाने में इस्तेमाल करने लायक न हो, लेकिन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
पनीर के पानी के पोषक तत्व त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बे, टैनिंग, पिंपल्स और एक्ने मार्क्स को हटाने में मदद करते हैं। अब तो आप जान गए होंगे कि पनीर का पानी आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है। आइए जानते हैं इसको इस्तेमाल करने का तरीका।
चेहरे पर पनीर का पानी कैसे लगाएं? - How to Apply Paneer Water on Face
पनीर के पानी का इस्तेमाल कई तरीकों से चेहरे पर किया जा सकता है। आप इसे स्किन टोनर, मॉइश्चराइजर और फेस पैक में मिलाकर लगा सकते हैं।
पनीर के पानी का बनाएं टोनर
चेहरे को क्लीन करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन टोनर का इस्तेमाल करते होंगे। आप चाहें तो पनीर के पानी से घर पर ही स्किन टोनर बना सकते हैं।
सामग्री
- पनीर का पानी - 3 से 4 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
- केसर के धागे - 1 से 2 पीस
बनाने का तरीका
- एक छोटी कटोरी में पनीर का पानी और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं।
- इस मिश्रण में केसर के धागे डालकर, स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रीज में स्टोर करें।
- आपका पनीर के पानी का टोनर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
- स्किन को क्लीन करने के लिए आप रूई की मदद से इसे यूज कर सकते हैं।
पनीर के पानी का फेस पैक
गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप पनीर के पानी का इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय
सामग्री
- पनीर का पानी - 2 से 3 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- पनीर - 1 बड़ा टुकड़ा
बनाने का तरीका
- पनीर का एक बड़ा टुकड़ा लेकर उसे मैश या कद्दूकस कर लें।
- अब इसमें थोड़ा सा पनीर का पानी और शहद डालकर मिलाएं।
- सभी चीजों को मिक्स कर कर के गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को फेस पर पैक की तरह चेहरे पर गर्दन पर लगाएं।
- 15 से 20 मिनट के बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धोएं।
- आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
चेहरे पर पनीर का पानी लगाने के फायदे - Paneer Water Benefits for Face
पनीर के पानी के पोषक तत्व त्वचा को डीप क्लीन करते हैं। जिसकी वजह से एक्ने, पिंपल्स और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, पनीर के पानी में कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन टैनिंग हटाने में मदद करते हैं।
पनीर के पानी के पोषक तत्व स्किन को मॉइस्चराइज कर ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाते हैं।
Pic Credit: Freepik.com