
How To Apply Vitamin E Capsule On Face In Summer In Hindi: गर्मियों में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और धूप का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से मुंहासे, पिगमेंटेशन, सन बर्न और टैनिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को ड्राई बनाते हैं और लंबे समय में त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आप गर्मियों में नैचुरल तरीके से स्किन की देखभाल करना चाहते हैं, तो विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन-ई त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह स्किन को पोषण प्रदान करने के साथ ही हाइड्रेटेड रखता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। विटामिन ई स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की रंगत में सुधार होता है और त्वचा में निखार भी आता है। कई लोगों की यह धारणा होती है कि चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल को सिर्फ सर्दियों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप गर्मियों में भी चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज्ड रहेगी और चमकदार भी बनेगी। आइए, जानते हैं कि गर्मियों में चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल कैसे लगाएं? -
गर्मी में चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल कैसे लगाएं? - How To Apply Vitamin E Capsule On Face In Summer In Hindi
विटामिन ई कैप्सूल और मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है। यह चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का काम करती है। विटामिन ई कैप्सूल और मुल्तानी मिट्टी लगाने से मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो नजर आएगा।
विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा
आप गर्मियों में चेहरे पर विटामिन ई को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। वहीं, विटामिन ई त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। चेहरे पर विटामिन ई और एलोवेरा जेल का मिश्रण लगाने से आपको पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, झुर्रियों और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 5-7 बूंदें विटामिन ई ऑयल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल और नारियल तेल मिलाकर लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं
विटामिन ई कैप्सूल को सीधे चेहरे पर लगाएं
आप चाहें तो विटामिन ई कैप्सूल को सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से फाइन लाइंस और हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल के ऑयल को निकालकर अपनी स्किन पर लगा लीजिए। हालांकि, ध्यान रखें कि कई लोगों को यह सीधे तौर पर स्किन पर लगाना सूट नहीं करता है। इसलिए आप एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का रस
आप गर्मियों में विटामिन ई कैप्सूल को नींबू के रस के साथ मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकते हैं। नींबू के रस में विटामिन सी काफी मात्रा में होता है। यह चेहरे की डीप क्लीनिंग भी करता है और डेड स्किन को रिमूव करता है। साथ ही, त्वचा की रंगत को हल्का करता है। इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल निकाल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें। लगभग 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का रस सप्ताह में 1 बार लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें: Vitamin E Capsule Face Mask: ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें विटामिन E कैप्सूल से बने ये 3 फेस पैक
गर्मियों में आप चेहरे पर इन 4 तरीकों से विटामिन ई कैप्सूल को अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें।