दाग-धब्बे हटाने के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं मलाई, त्वचा में आएगा नैचुरल ग्लो

Malai To Remove Dark Spots In Hindi: चेहरे पर रोज मलाई लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे साफ हो सकते हैं। इस लेख में जानें इसे लगाने के कुछ आसान तरीके।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 26, 2023 13:30 IST
दाग-धब्बे हटाने के लिए चेहरे पर इस तरह लगाएं मलाई, त्वचा में आएगा नैचुरल ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Malai To Remove Dark Spots In Hindi: सदियों से मलाई लोगों के स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। आज भी लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बजाए, त्वचा पर मलाई लगाना पसंद करते हैं। यह त्वचा के लिए एक नैचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। त्वचा में नमी को बनाए रखती है और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाती है। यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देती है और त्वचा में कसाव लाती है। यह आपको एक साफ और दमकती त्वचा पाने में भी मदद करती है। 

लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे के दाग-धब्बे, काले निशान और त्वचा का कालापन दूर करने में भी मलाई बहुत लाभकारी है? क्योंकि मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करता है और त्वचा की असमान रंगत को समान करने में मदद करता है। इसके नियमित प्रयोग से आपको जल्द दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। यह आपको कोमल और निखरी त्वचा पाने में मदद करता है। लेकिन दाग-धब्बे साफ करने के लिए मलाई का प्रयोग कैसे करें, इसको लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। इस लेख में हम आपको मलाई को चेहरे पर लगाने के 4 आसान तरीके बता रहे हैं।

Malai To Remove Dark Spots In Hindi

मलाई से दाग-धब्बे हटाने का तरीका- Ways To Use Malai To Remove Dark Spots In Hindi

सोने से पहले लगाएं मलाई

रात को सोने से पहले चेहरे पर मलाई लगाने से दाग-धब्बे साफ करने में बहुत मदद मिलेगी। इसके लिए सबसे पहले चेहरा धोएं और अच्छी तरह साफ कर लें। जब चेहरा सूख जाए, तो चेहरे पर मलाई लगाएं और कुछ मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। त्वचा में मलाई को अच्छी तरह अवशोषित होने दें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह सादे पानी से चेहरा धोएं।

इसे भी पढें: आंखों पर बर्फ रगड़ने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इससे मिलने वाले फायदे

मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगाएं

नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है। साथ ही इसमें साइट्रिक एसिड होता है, जिससे यह दाग-धब्बों का सफाया करने में बहुत प्रभावी है। आप रात में सोने से पहले मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे 15-20 मिनट या मलाई के सूख जाने तक चेहरे पर लगाएं। उसके बाद सादे पानी से धो लें।

मलाई में हल्दी मिलाकर लगाएं

त्वचा की रंगत में सुधार करने में हल्दी बहुत लाभकारी है। यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जिससे यह त्वचा की कई समस्याएं भी दूर करती है। डार्क स्पॉट्स साफ करने के लिए आपको 1-2 चम्मच मलाई में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लेना है। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें। उसके बाद चेहरे पर सादा पानी का छिड़कें और 1-2 मिनट चेहरे की मसाज करें। फिर चेहरा धो लें।

इसे भी पढें: चेहरे पर संतरे का रस लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इसके प्रयोग का तरीका

मलाई में शहद में मिलाकर लगाएं

शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर शहद, त्वचा की कई समस्याएं दूर करने के लिए एक रामबाण उपाय है। दाग-धब्बे हटाने के लिए मलाई और शहद का मिश्रण बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपके 1-2 चम्मच मलाई में समान मात्रा में शहद मिक्स करना है। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट सूख जाने के बाद चेहरा धो लें।

इस तरह आप चेहरे पर रोजाना मलाई लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, कि डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में 3-4 बार मलाई जरूर लगाएं। इससे त्वचा को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे।

All Image Source: Freepik

Disclaimer