बाजार में होंठों की डार्कनेस कम करने के लिए कई केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन जब इनका इस्तेमाल किया जाता है तो रिजल्ट न के बराबर होता है। होंठ काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सिगरेट पीना, गर्म चीजों का सेवन, पानी की कमी और कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल है। चेहरे पर मुस्कान हर किसी को पसंद होती है लेकिन कई बार काले होंठों के कारण ये मुस्कान फीकी नजर आती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि होंठों का कालापन दूर करने के लिए क्या लगाएं तो यहां हम आपको इसके लिए 5 तरीकों से गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल बताने वाले हैं, जिससे आपके होंठों का कालापन दूर हो सकता है।
होंठों के कालेपन से कैसे छुटकारा पाएं - How To Get Rid Of Dark Lips Naturally In Hindi
इसे भी पढ़ें: क्या लिपस्टिक लगाने से होंठ ड्राई हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से इस बारे में
- होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों (dry rose petals powder) को मिक्सी जार में डालकर महीन पीस लें। अब 1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को रोजाना कम से कम 10 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं। इसे लगाने से होंठों की डार्कनेस कम हो सकती है।
- गुलाब की पंखुड़ियों को दरदरा पीस लें और इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह अपने होंठों पर अप्लाई करें (Which scrub is best for dark lips) और हल्के हाथों से होंठों की मसाज करें। 2 से 3 मिनट तक मसाज करने के बाद इस पेस्ट को कम से कम 10 मिनट तक होंठों पर लगा रहने दें। इस पेस्ट के इस्तेमाल से लिप्स का कालापन दूर होगा।
- गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में कॉफी और जैतून का तेल (Olive oil) मिलाकर भी आप होंठों के लिए स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इस स्क्रब से अच्छे से अपने होंठों पर मसाज करें और फिर पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस स्क्रब का हफ्ते में कम से कम 4 से 5 बार इस्तेमाल करें।
- खीरे के रस में गुलाब की पंखुड़ियों का 1 चम्मच पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इससे अपने होंठों पर कम से कम 2 मिनट तक स्क्रब करें। इस स्क्रब के होंठ हाइड्रेट होंगे और डेड स्किन दूर होगी। खीरे के रस और गुलाब की पंखुड़ियों के इस स्क्रब से होंठ का कालापन दूर होगा, आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
- गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में बादाम का तेल मिलाकर होंठों के लिए पेस्ट (How do you make a lip pack) तैयार करें। इस पेस्ट को कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। विटामिन E से भरपूर बादाम का तेल होंठों के लिए अच्छा होता है। इसके इस्तेमाल से होंठों का रूखापन दूर होगा और कालेपन की समस्या भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें: बार-बार होंठ फटना हो सकता है कई गंभीर बीमारियों का संकेत, डॉक्टर से जानें क्या है कारण