Expert

Dark Lips: होठों का रंग काला क्यों हो जाता है, कारण जानकर करें उपचार

कई बीमारियां और दवाईयों के सेवन के कारण होठों का रंग डल हो जाता है। जानें, नेचुरल गुलाबी लिप्स पाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dark Lips: होठों का रंग काला क्यों हो जाता है, कारण जानकर करें उपचार


Causes Of Dark Lips In Hindi: हर किसी को गुलाबी होंठ पसंद आते हैं। इसके लिए तरह-तरह के उपाय, जैसे लिप्स स्क्रबिंग आदि आजमाए जाते हैं। आमतौर पर माना जाता है कि गंदगी, प्रदूषण के कारण होठों का रंग काला पड़ जाता है। जबकि, कभी-कभी इसकी वजह अलग होती है। होठों के रंग को गुलाबी करने के लिए या डार्क लिप्स से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप पहले इसकी वजह जानें, इसके बाद इस संबंध में सही उपचार करें। आइए, आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट की मदद से जानते हैं इनके बारे में।

डार्क लिप्स का कारण- Causes Of Dark Lips In Hindi

dark lips due to disease

बीमारियां

कई बार बीमारियों की वजह से भी स्किन और होठों के रंग पर फर्क नजर आता है। कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिनकी वजह से हाइपरपिग्मेंटेशन हो जाता है, जिससे होठों का रंग काला पड़ने लगता है। जैसे-जैसे इम्यूनिटी में सुधार आने लगता है, सेहत के साथ-साथ होठों का रंग भी सामान्य हो जाता है।

सन एक्सपोजर

मेडिकल न्यूज टुडे के अनुसार, "सूरज की अल्ट्रा वायलेट रेज जिस तरह स्किन को नुकसान पहुंचाती है, उसी तरह यह होठों के रंग को भी डल कर देती है। अल्ट्रावायलेट रेज के नेगेटिव इफेक्ट से बचने के लिए हमारा शरीर अपने आप मेलेनिन (यह शरीर में मौजूद एक किस्म का पदार्थ है जो बाल, आंख और त्वचा में पिग्मेंटेशन पैदा करता है) का उत्पादन शुरू कर देता है। नतीजतन, स्किन के साथ-साथ होठों का रंग भी काला पड़ने लगता है। सन एक्सपोजर के कारण हुए डार्क लिप्स से छुटकारा पाने के लिए लिप बाम आते हैं। इससे यूवी रेज से होने वाले नुकसान में कमी आती है।"

इसे भी पढ़ें: होठों का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

तंबाकू-धूम्रपान

तंबाकू के धुएं में मौजूद निकोटीन और बेंजपाइरीन होते हैं। ये पदार्थ भी स्किन में मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ा देते हैं। नतीजतन स्किन और होठों का रंग फीका पड़ने लगता है। हालांकि, इसकी गति बहुत धीमी हाती है। वैसे, तो धूम्रपान करने से स्वास्थ्य को कई तरह के गंभीर नुकसान हो सकते हैं। इसमें कैंसर भी शामिल है। इसलिए धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करने बचना चाहिए। वहीं, होठों के रंग को गुलाबी करने के लिए कुछ घरेलू उपाय, जैसे चीनी और शहद के स्क्रब से होठों को रगड़ा जा सकता है। होठों की डलनेस रिमूव होगी।

इसे भी पढ़ें: होंठों के काले होने के हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कैसे पाएं मखमली और गुलाबी होंठ

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इसका असर हेयर, स्किन समेज पूरे शरीर पर पड़ता है। यहां तक हार्मोनल बदलाव की वजह से मूड स्विंग भी होते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो कई बार प्रेग्नेंसी की वजह से स्किन में निखार आ जाता है, तो कुछ महिलाओं की स्किन में डलनेस नजर आती है। इसी तरह होठों का रंग भी फीका पड़ सकता है। हालांकि, धीरे-धीरे होठों का नेचुरल कलर लौट आता है।

इसे भी पढ़ें: आपके होठों को काला बना सकती हैं ये 5 गलत आदतें, नर्म-गुलाबी होंठ चाहिए तो रखें इनका ध्यान

मेडिसिन

home remedies to prevent dark lips

कुछ दवाएं हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बन सकती हैं। इनमें कई तरह के एंटीबायोटिक भी शामिल हैं। वैसे तो दवाओं का कोर्स खत्म होने के बाद स्किन और होठों का कलर वापिस सामान्य हो जाता है।

नेचुरल होंठ पाने के लिए क्या करें- Home Remedies To Prevent Dark Lips In Hindi

  • चीनी और शहद के साथ मिक्स करे स्क्रब तैयार करें। इससे रोजना होठों को रगड़ें। होठों का रंग बदलने लगेगा।
  • बादाम तेल से रोजाना होठों की मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और होठों में सुधार आने लगेगा।
  • नारियल तेल की मदद से भी होठों को रोजाना मसाज कर सकते हैं। यह भी डार्क लिप्स पर बेहतरीन काम करता है।
  • खुद को हमेशा हाइड्रेट रखें यानी खूब पानी पिएं। आप जितना पानी पीते हैं, स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।

image credit: freepik

Read Next

डर्मेटोग्राफिया क्या है? जानें हंसिका मोटवानी की MY3 वेब सीरीज से चर्चा में आए इस स्किन कंडीशन के बारे में 

Disclaimer