Bergamot Oil Benefits For Skin: बर्गमोट एक खट्टा फल है। इससे बनने वाले तेल को बर्गमोट ऑयल कहा जाता है। यह फल नींबू की तरह दिखता है। बर्गमोट फल की चाय भी बनाई जाती है। बर्गमोट औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बर्गमोट फल से बनने वाले ऑयल का इस्तेमाल बाल और स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। बर्गमोट तेल में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। बर्गमोट ऑयल की मदद से एजिंग के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। बर्गमोट ऑयल की मदद से त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है। इस लेख में हम बर्गमोट ऑयल के अन्य फायदों के बारे में जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
स्किन के लिए बर्गमोट ऑयल के फायदे- Bergamot Oil Skin Benefits
- त्वचा के रोग जैसे- एक्जिमा, सोरायसिस, जलन, मुंहासे, चकत्ते और दाद जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बर्गमोट ऑयल का प्रयोग किया जाता है।
- बर्गमोट ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इस ऑयल के प्रयोग से घाव जल्दी भरते हैं।
- बर्गमोट ऑयल की मदद से त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।
- इस तेल के प्रयोग से एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिलती है और ब्रेकआउट के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
- बर्गमोट ऑयल का इस्तेमाल करके ऑयली त्वचा और शुष्क त्वचा को ठीक करके स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- बर्गमोट के फल और तेल दोनों में होते हैं औषधीय गुण, जानें इनके प्रयोग का तरीके और फायदे
बर्गमोट ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Bergamot Oil on Skin
- बर्गमोट ऑयल की तासीर गर्म होती है। इस ऑयल को त्वचा पर लगाकर धूप में नहीं निकलना चाहिए।
- बर्गमोट ऑयल को करियर ऑयल के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
- स्किन के लिए बर्गमोट ऑयल की 2 से 3 बूंदें ही काफी होती हैं।
- बर्गमोट ऑयल को क्रीम या लोशन में मिलाकर भी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।
- बर्गमोट ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करके जरूर देख लें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।