चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 5 फेस मास्क, टैनिंग और सनबर्न से मिलेगा छुटकारा

टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा दिलाने के लिए टमाटर फायदेमंद माने जाते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों की समस्याओं के लिए इनका इस्तेमाल कैसे करना है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 5 फेस मास्क, टैनिंग और सनबर्न से मिलेगा छुटकारा

Tomato Face Pack In Hindi: बिजी लाइफस्टाइल और बढ़ता प्रदूषण त्वचा को नुकसान पहुचाने लगता है। इसके कारण त्वचा पर डार्क स्पॉट्स और डलनेस की समस्या होने लगती है। गर्मियों में त्वचा की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। वातावरण का बढ़ता तापमान त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न की समस्या करने लगता है। इसके कारण त्वचा की रंगत खराब होने लगती है। टैनिंग और सनबर्न की समस्या के लिए ज्यादाकर लोग बाहर के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो शुरूआत में असर तो दिखाते हैं लेकिन कुछ समय बाद साइड इफेक्ट करने लगते हैं। ऐसे में असरदार साबित हो सकते हैं घर पर बनाएं टमाटर के फेस मास्क। जो त्वचा को प्राकृतिक निखार देने के साथ टैनिंग और सनबर्न की समस्या से छुटकारा भी देंगे। तो चलिए जानते हैं  टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए टमाटर के फेस मास्क कैसे बनाएं। 

tomato face pack

त्वचा के लिए टमाटर के फायदे (Benefits of Tomato For Skin)

सेहत के साथ त्वचा के लिए भी टमाटर फायदेमंद माने गए हैं। टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई और विटामिन-सी पाया जाता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा की जलन और खुजली कम करने के लिए फायदेमंद है। 

टमाटर के फेस मास्क कैसे बनाएं (How To Make Tomato Face Cream At Home)

पपीता और टमाटर 

पपीते और टमाटर का फेस मास्क तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच टमाटर का रस भी मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगातर 20 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद सादा पानी से चेहरा साफ कर लें। 

पपीता त्वचा को हाइड्रेट करने और नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और डैमेज स्किन से राहत मिलती है। इस फेस मास्क से टैनिंग और सनबर्न की समस्या से राहत पाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े- चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाएं टमाटर, निखर उठेगी स्किन

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर 

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का फेस मास्क चेहरे को ठंडक देने में मदद कर सकता है। इसे तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध और  2 चम्मच टमाटर का गूदा मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल और गंदगी निकालने में मदद कर सकती है। इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। साथ ही ब्लैकहेड्स  और व्हाइटहेड्स की समस्या से राहत भी मिलती है। 

ओटमील और टमाटर

ओटमील और टमाटर का फेस मास्क तैयार करने के लिए ओट्स को रात भर भिगोकर रखें। अब बाउल में 3 चम्मच लीजिए। अब इसमें  2 चम्मच टमाटर का गूदा और 2 चम्मच खीरे का रस मिलाएं। इस पेस्ट से 2 मिनट चेहरे की मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें। आखिर में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करने और रंगत में सुधार लाने में मदद करता है। ओटमील और टमाटर का फेस मास्क चेहरे के डार्क स्पॉट्स और डैमेज स्किन से छुटकारा देने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़े- चेहरे पर टमाटर रगड़ने से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें सही तरीका

केला और टमाटर 

टमाटर और केले का फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए फायदेमंद है। इसे तैयार करने के लिए बाउल में आधा केला लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें।

केला त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद आवश्यक गुण स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। 

एलोवेरा और टमाटर

एलोवेरा और टमाटर का फेस मास्क चेहरे पर चमक लाने के लिए फायदेमंद है। यह फेस मास्क तैयार करने के लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। रात में सोने से पहले इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और सूखने के बाद चेहरा धो लें। 

इस तरह से आप घर पर टमाटर के फेस मास्क बनाकर टैनिंग और सनबर्न की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

 

Read Next

चेहरे पर लगाएं आड़ू और टमाटर का फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत और बेदाग त्वचा

Disclaimer