True Story

40 की उम्र में भी अनीश के चेहरे पर दिखता है नेचुरल ग्लो, घरेलू नुस्खों से रखती है स्किन का ध्यान

Banana Peel Face Scrub: ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलका का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं अनीश केले के छिलके का फेस स्क्रब कैसे इस्तेमाल करती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
40 की उम्र में भी अनीश के चेहरे पर दिखता है नेचुरल ग्लो, घरेलू नुस्खों से रखती है स्किन का ध्यान

आज के समय में महिलाएं अपनी त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर पार्लर जाती हैं, जहां फेशियल, ब्लीचिंग और क्लींजिंग जैसे चीजों की मदद से अपनी स्किन को हेल्दी रखने की कोशिश करती हैं। प्रदूषण, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स और खराब डाइट के कारण बेदाग और निखरी त्वचा पाना किसी चुनौती से कम नही है। खासकर, ऑयली स्किन वाली महिलाओं को अपनी स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है। दरअसल, ऑयली स्किन पर तेल का उत्पादन ज्यादा होने के कारण ब्लैकहेड्स, एक्ने और पिंपल्स होने का खतरा ज्यादा रहता है। कई महिलाएं अपनी स्किन को ऑयल फ्री रखने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, कुछ महिलाएं आज भी घरेलू नुस्खों पर विश्वास करती है। इन्हीं महिलाओं में दिल्ली की रहने वाली अनीश रावत भी हैं। अनीश रावत ने आज तक फेशियल, क्लींजिग और ब्लीच नहीं करवाया है। वे बचपन से ही अपने चेहरे पर घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करती आ रही हैं और 40 की उम्र पार करने के बाद भी होम रेमेडीज की मदद से निखरी और हेल्दी स्किन पाने में कामयाब है। बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ ने 'Skin care Diaries' स्पेशल सीरीज शुरू की है। इस सीरीज में हम पाठकों को, स्किन से जुड़ी समस्याओं की रियल स्टोरीज के साथ इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। आज इस सीरीज में हम आपको अनीश रावत के स्किन केयर रूटीन और कैसे बिना पार्लर जाएं उनकी स्किन इतनी हेल्दी और ग्लोइंग है, इसका राज शेयर करने जा रहे हैं।

घरेलू उपायों से ही अनीश करती हैं स्किन केयर

अनीश बताती है कि, "बचपन से ही मैंने अपने चेहरे पर साबून, क्रीम और पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न के बराबर किया है। जब मैं छोटी थी तो मेरी मम्मी और दादी मेरे चेहरे पर अलग-अलग तरह के घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करती थी। मम्मी मेरे चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाती थी और चेहरा धोने के लिए उसी का इस्तेमाल करती थीं। जबकि मेरी दादी केले के छिलके के ऊपर शहद, हल्दी और दही डालकर मेरे चेहरे पर रगड़ती थीं। बचपन से ही मैं इन दोनों चीजों को अपने चेहरे पर लगाते आ रही हूं, जो न सिर्फ मेरी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है, बल्कि ऑयली स्किन से भी छुटकारा दिलाता है।"

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में भी बेहद ग्लोइंग दिखती है स्किन स्पेशलिस्ट गीतिका मित्तल की स्किन, इस स्किनकेयर रूटीन को करती है

अनीश का स्किन केयर रूटीन

अनीश बताती हैं कि, " मैं रोजाना किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल अपने चेहरे पर नहीं करती और न ही किसी भी तरह की ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कि फेशियल या क्लीनअप करवाती हूं। रोज सिर्फ चेहरे पर सनस्क्रीन लगाती हूं, रात को चेहरा धोकर और हल्का मॉइश्चराइजर लगाकर सोती हूं। इसके अलावा, मैं अपने खाने-पीने का खास ध्यान रखती हूं और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हूं। इतना ही नहीं, मैं पिछले साल से योगा नियमित रूप से कर रही हूं और रोजाना 10 से 15 मिनट मेडिटेशन भी जरूर करती हूं, जो मेरी हेल्थ और स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।

Skin Care

केले के छिलके का फेस स्क्रब 

सामग्री-

  • शहद- 1/2 चम्मच
  • चावल का आटा- 1/4 चम्मच
  • हल्दी- चुटकीभर
  • कॉफी- 1/4 चम्मच
  • दही- 1/4 चम्मच
  • केले का छिलका

स्क्रब बनाने की विधि-

स्क्रब बनाने के लिए केले के छिलके के अंदर का हिस्से चम्मच की मदद से निकाल लें और फिर उसमें चुटकीभर हल्दी के साथ अन्य सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह मेश कर लें। अब इस स्क्रब को अपने साफ चेहरे पर लगातार हल्के हाथों से मसाज करें और 10 से 15 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। हफ्ते में एक दिन इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान थीं अंजनी खत्री, समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किए ये 2 घरेलू नुस्खे 

चेहरे पर केले के छिलके से स्क्रब करने के फायदे 

  • केले के छिलके का स्क्रब चेहरे से तेल उत्पादन को कंट्रोल करता है, जो ऑयली स्किन वालों के लिए अच्छा है।
  • यह त्वचा के डेड स्किन सेल्स और अशुद्धियों को हटाकर स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
  • यह स्क्रब स्किन के पोर्स को साफ रखकर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम करता है।
  • स्किन की सूजन को शांत करता है और एक्ने होने से रोकता है।
Skin Care

मुल्तानी मिट्टी के फेस मास्क के फायदे 

  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे के तेल को कंट्रोल करता है और मुंहासों को रोकता है।
  • यह स्किन पर जमी गंदगी और अशुद्धियों को हटाता है, जिससे पोर्स साफ रहते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी स्किन डेड सेल्स को हटाकर चेहरे को एक्सफोलिएट करता है।
  • यह स्किन की रंगत को बेहतर बनाता है, जिससे स्किन तरोताजा और चमकदार बनती है।
  • मुल्तानी मिट्टी स्किन की जलन और सूजन को शांत करता है और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।

अनीश अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए केले के छिलके के फेस स्क्रब और मुल्तानी मिट्टी का नियमित इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सभी की स्किन अलग होती है, इसलिए अगर आप किसी भी घरेलू उपाय को पहली बार आजमा रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि इसके कारण होने वाली स्किन एलर्जी या समस्या से खुद को सुरक्षित रखा जा सके।

Read Next

त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए नीम कैसे इस्तेमाल करें? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer