Who Should Not Use Niacinamide Serum know Alternates: आजकल तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। अलग-अलग ब्यूटी ब्रांड्स कई तरह की क्रीम, फेस सीरम, फेस वॉश और हेयर क्रीम सप्ताह-दर-सप्ताह बाजार में लॉन्च कर रही हैं। स्किन केयर से जुड़े जो भी प्रोडक्ट बाजार में आ रहे हैं, उनमें एक बात कॉमन है कि सब में नियासिनमाइड का इस्तेमाल हो रहा है। नियासिनमाइड इन दिनों काफी ट्रेंडिंग हैं। सोशल मीडिया पर आपको कई सेलिब्रिटीज से भी स्किन केयर रूटीन में नियासिनमाइड का इस्तेमाल करने की सिफारिश करते हुए नजर आ जएंगे। सोशल मीडिया से इंफ्लूएंस होकर ज्यादातर लोग नियासिनमाइड (Niacinamide) का इस्तेमाल भी करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं नियासिनमाइड हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं है। स्किन केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम (Niacinamide For Skin Care) पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि नियासिनमाइड क्या है और इसका इस्तेमाल किन लोगों को करना चाहिए। इतना ही नहीं अपने वीडियो में एक्सपर्ट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कौन सी स्किन प्रॉब्लम में नियासिनमाइड की जगह किस ब्यूटी इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में।
क्या है नियासिनमाइड- What is Niacinamide in Hindi
डॉ. आंचल पंथ का कहना है कि नियासिनमाइड विटामिन बी3 का ही एक रूप होता है। विटामिन बी3 स्किन केयर से जुड़ा एक अहम पोषक तत्व है। नियासिनमाइड वॉटर सॉल्युबल विटामिन है। यह पोषक तत्व पोर्ट को टाइट करने, अनइवन स्किन टोन का टेक्चर ठीक करने और एजिंग के निशानों को ठीक करने में मदद करता है। एक्सपर्ट के अनुसार नियासिनमाइड का इस्तेमाल बढ़ती उम्र के साथ होने वाली फाइन लाइन और रिंकल्स को ठीक करने में भी मदद करता है। जिन लोगों की स्किन पर दाग-धब्बे होते हैं नियासिनमाइड उसे भी ठीक करता है।
View this post on Instagram
किन लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है नियासिनमाइड सीरम
डॉ. आंचल पंथ का कहना है कि नियासिनमाइड सीरम हर उम्र और हर स्किन प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं है। जो लोग बिना सोचे-समझे नियासिनमाइड का इस्तेमाल अपनी स्किन केयर रूटीन में करते हैं, उनकी प्रॉब्लम कम होने की बजाय बढ़ सकती है। आइए जानते हैं किन्हें नियासिनमाइड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
40 की उम्र के बाद कारगार नहीं है नियासिनमाइड सीरम
डॉक्टर के अनुसार 40 की उम्र के बाद नियासिनमाइड सीरम का इस्तेमाल करना सही नहीं है। इस उम्र में अक्सर लोगों को दाग-धब्बे, डार्क सॉफ्ट और फाइन लाइन्स की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप सिर्फ नियासिनमाइड सीरम का इस्तेमाल करेंगे तो यह स्किन पर ज्यादा इफेक्ट नहीं दिखा पाएगी। एक्सपर्ट के अनुसार 40 की उम्र के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए नियासिनमाइड सीरम के साथ कोजिक एसिड, रेटिनॉल और विटामिन सी की जरूरत होती है। एसिड और रेटिनॉल बढ़ती उम्र के साथ होने वाले दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है। वहीं, विटामिन सी स्किन की झुर्रियों और झाइयों को कम करता है।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में चेहरे को चमकाएगा कॉफी और खीरे का मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे
एक्टिव एक्ने
टीनएज में अक्सर लड़कियों को एक्ने की प्रॉब्लम होती है और उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये प्रॉब्लम बढ़ती ही चली जाती है। एक्टिव एक्ने की प्रॉब्लम में नियासिनमाइड सीरम और नियासिनमाइड युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बिल्कुल सही नहीं हैं। डॉ. आंचल पंथ का कहना है कि नियासिनमाइड एक्टिव एक्ने को ठीक नहीं करता है। नियासिनमाइड एक्ने को टारगेट नहीं करता है, जिसकी वजह से स्किन पर किसी तरह का असर नहीं देखने को मिलता है। एक्सपर्ट के अनुसार एक्टिव एक्ने की प्रॉब्लम में रेटिनॉल और सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है।