क्या पार्टनर की दाढ़ी आपके लिए एक्ने का कारण बन सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

Does Partners Beard Cause You Acne: क्या आप जानते हैं आपके पार्टनर की दाढ़ी आपके चेहरे पर एक्ने का कारण बन सकती है। आइये जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पार्टनर की दाढ़ी आपके लिए एक्ने का कारण बन सकती है? डॉक्टर से जानें सच्चाई


Does Partners Beard Cause You Acne in Hindi: आज के समय में दाढ़ी रखने का ट्रेंड युवाओं में काफी प्रचलित हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि दाढ़ी रखने से एक आकर्षक लुक आता है। दाढ़ी रखने के ट्रेंड के चलते लोग अपनी दाढ़ी को बड़ी और घनी बनाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। बहुत सी महिलाओं को भी दाढ़ी वाले पुरुष पसंद आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पार्टनर की दाढ़ी आपके चेहरे पर बिना किसी कारण के एक्ने पैदा कर सकती है। जी हां, आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. कनिका पोपली से जानते हैं इसके पीछे के किस्से के बारे में। 

क्या पार्टनर की दाढ़ी आपके लिए एक्ने का कारण बन सकती है? 

यह सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन यह बात सच है कि आपके पार्टनर की बड़ी-बड़ी दाढी आपको एक्ने दे सकती है। दरअसल, जब पार्टनर की दाढ़ी आपके चेहरे के संपर्क में आती है, खासतौर पर जब आप किस करते हैं। तो इससे त्वचा पर फ्रिक्शन होती है। इससे सेबेशियस ग्लैंड्स (ऑयल सिक्रेशन ग्लैंड) सामान्य से ज्यादा सीबम का उत्पादन करने लगता है। वहीं, दाढ़ी से कई बार त्वचा पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे एक्ने की समस्या हो सकती है। इससे कई बार त्वचा पर निशान बन सकता है, जिसे बीयर्ड रैशेज कहा जाता है। 

बन सकता है इरिटेंट कॉन्टेक्ट डर्मेटाइॉटिस का कारण 

इरिटेंट कॉन्टेक्ट डर्मेटाइॉटिस त्वचा पर होने वाली एक ऐसी स्थिति है, जिसमें त्वचा पर रैशेज या फफोले की तरह निशान नजर आने लगते हैं। इसके पीछे अन्य भी कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आमतौर पर यह निशान होठों के नीचे होते हैं। अगर आपके पार्टनर को दाढ़ी है और वे आपको किस कर रहे हैं तो यह स्थिति हो सकती है। इसे बीयर्ड रैश भी कहा जाता है। इस स्थिति में प्रभावित हिस्से पर जलन और खुजली होती है। हालांकि, कुई मामलों में साबुन या खराब ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने से भी ऐसा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - मुंहासों की समस्या दूर करेगा घी, जानें इसे चेहरे पर लगाने के फायदे और तरीका

इससे बचने के लिए क्या करें? 

  • इस स्थिति से बचने के लिए अपने पार्टनर को छोटी दाढ़ी रखने के लिए कहें। 
  • इससे बचने के लिए दाढ़ी को हमेशा साफ रखें ताकि त्वचा पर बैक्टीरिया न लग सकें। 
  • अगर आपको बार-बार ऐसी समस्या हो रही है तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें।  

Read Next

Handkerchief VS Tissue: त्‍वचा के ल‍िए रूमाल बेहतर है या ट‍िशू पेपर? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer