आपने सन बर्न, स्किन बर्न या फिर हार्ट बर्न जैसी समस्याएं तो जरूर सुनी होगी, लेकिन क्या कभी बीयर्ड बर्न के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इस समस्या के बारे में बताएंगे। यह एक ऐसी समस्या है, जो पुरुष पार्टनर के जरिए महिला पार्टनर को हो सकती है। बीयर्ड बर्न एक प्रकार का डर्मेटाइटिस है, जो फेशियल हेयर की वजह से होता है। आइये ड़र्मेटोलॉजिस्ट मनासी श्रीरोलिकर से जानते हैं बीर्यड बर्न क्या है और इससे राहत पाने के आसान तरीके।
क्या है बीयर्ड बर्न?
दरअसल, बीयर्ड बर्न एक प्रकार का डर्मेटाइटिस है, जिसमें त्वचा को काफी असहजता हो सकती है। यह समस्या आमतौर पर उन महिलाओं को होती है, जिनके पार्टनर की बीयर्ड बड़ी और घनी होती है। जी हां, जब आपका पुरुष पार्टनर आपके चेहरे या फिर शरीर के अन्य हिस्से पर किस करता है तो उस हिस्से पर लवबाइट की तरह ही एक निशान बन जाता है। हालांकि, यह लवबाइट या हिक्की से पूरी तरह से अलग होता है। इस स्थिति में आपको त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। यह समस्या किस या फिर ओरल सेक्स करने के कारण होती है।
View this post on Instagram
बीयर्ड बर्न के लक्षण
- जब आपके मेल पार्टनर की बीयर्ड आपकी त्वचा के संपर्क होती है तो यह समस्या हो सकती है।
- इस स्थिति में आपके प्रभावित हिस्से पर हल्के दानेदार पैचेज देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे में चेहरे, लिप्स या फिर अन्य हिस्सों पर ड्राई इची पैचेज देखने को मिल सकते हैं।
- बीयर्ड बर्न होने पर प्रभावित हिस्से पर सूजन भी आ सकती है।
बीयर्ड बर्न से बचने के तरीके
- अगर आपको बार-बार बीयर्ड बर्न की समस्या होती है तो ऐसे में अपने पार्टनर को क्लीन शेव करने की सलाह दें।
- इसके लिए आपको चेहरे पर मॉइश्चुराइजर लगाना चाहिए। इससे फ्रिक्शन कम होती है।
- अपने पार्टनर को बीयर्ड बढ़ाने के लिए कहें। इससे बीयर्ड मुलायम होती है।
- इसके लिए किसिंग करने से पहले बीयर्ड को अच्छे से साफ और ट्रिम करें।