Doctor Verified

बियर्ड ग्रोथ के लिए ऐसे करें दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल, मिलेंगे फायदे

Cinnamon And Lemon For Beard Growth: दालचीनी और नींबू में मौजूद गुण चेहरे पर मौजूद रोम छिद्रों को एक्टिवेट करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बियर्ड ग्रोथ के लिए ऐसे करें दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल, मिलेंगे फायदे

Cinnamon And Lemon For Beard Growth: आज के समय में परफेक्ट लुक पाने के लिए पुरुष अपनी दाढ़ी पर विशेष ध्यान देते हैं। बियर्ड लुक युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में काफी ट्रेंड में है। दाही का क्रेज फिल्म स्टार से लेकर आम लोगों तक बहुत तेजी से बढ़ गया है। ऐसे लोग जिन्हें घनी दाढ़ी नहीं आती है, वे इस चीज को लेकर काफी परेशान रहते हैं। दाढ़ी के बाल शरीर में हॉर्मोन की कमी के कारण नहीं आते हैं। टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी के कारण दाढ़ी और शरीर के बाल कम या ज्यादा उग सकते हैं। लेकिन जिन लोगों की दाढ़ी घनी और ट्रेंडी नहीं होती है, वह अक्सर दाढ़ी बढ़ाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बियर्ड ग्रोथ के लिए दालचीनी का पाउडर और नींबू का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं दाढ़ी बढ़ाने के लिए दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे।

बियर्ड ग्रोथ के लिए दालचीनी और नींबू के फायदे- Cinnamon And Lemon Benefits For Beard Growth in Hindi

अच्छी और घनी दाढ़ी के लिए दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से दाढ़ी के बाल घने होते हैं और लुक अच्छा होता है। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन कहती हैं, "दालचीनी और नींबू में मौजूद गुण चेहरे पर मौजूद रोम छिद्रों को एक्टिवेट करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से दाढ़ी पर दालचीनी पाउडर को नींबू के रस में मिक्स करके लगाने से दाढ़ी के बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल घने होते हैं।"

Cinnamon And Lemon For Beard Growth

इसे भी पढ़ें: पैची बियर्ड को मेंटेन करने के लिए फॉलो करें ये 5 तरीके

बियर्ड ग्रोथ के लिए कैसे लगाएं दालचीनी और नींबू?

दाढ़ी के बालों को घना बनाने और परफेक्ट लुक देने के लिए दालचीनी पाउडर और नींबू के रस का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दालचीनी के टुकड़े लें और अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें। आप चाहें तो मार्केट से दालचीनी पाउडर भी खरीद सकते हैं। 2 चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट को 2 से 3 मिनट तक फेंट लें। अब आपका पेस्ट बनकर तैयार है। इस पेस्ट को दाढ़ी पर जहां बाल कम हैं, अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह से चेहरे को धो लें।

दालचीनी और नींबू का रस लगाने से चेहरे के रोम छिद्र खुल जाएंगे और कोशिकाओं में ब्लड फ्लो भी बढ़ जाएगा। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी बियर्ड ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी। ध्यान रहे, इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल करने से बचें। सप्ताह में दो से तीन बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

Disclaimer