Doctor Verified

दाढ़ी के नीचे त्वचा को मॉइश्चराइज कैसे रखें? जानें एक्‍सपर्ट से

दाढ़ी के नीचे की त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम रखने के ल‍िए हेल्‍दी स्‍क‍िन केयर रूटीन अपनाएं। आसान टिप्स से त्‍वचा की ड्राईनेस और खुजली को दूर कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी के नीचे त्वचा को मॉइश्चराइज कैसे रखें? जानें एक्‍सपर्ट से


How To Moisturize Skin Under Beard: पुरुषों को अक्‍सर यह समस्‍या होती है क‍ि उन्‍हें दाढ़ी के नीचे की सख्‍त त्‍वचा का ख्‍याल रखना नहीं आता। दाढ़ी बनाने के कारण उसके नीचे की त्‍वचा सख्‍त हो जाती है, उस ह‍िस्‍से में प‍िंपल्‍स या दाने नजर आते हैं और त्‍वचा में खुजली भी होती है। अगर आपके साथ भी यह समस्‍या होती है, तो दाढ़ी के नीचे त्वचा को मुलायम बनाने की कोश‍िश करनी चाह‍िए। जब त्‍वचा में को मॉइश्चराइजर कम होता है, तो त्‍वचा में रैशेज, खुजली या असहजता महसूस होती है। अगर आपके साथ भी यह समस्‍या है, तो इस लेख में हम जानेंगे क‍ि दाढ़ी के नीचे की त्वचा को मॉइश्चराइज कैसे कर सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ गोमती नगर स्‍थ‍ित डॉ. देवेश म‍िश्रा क्‍लीन‍िक के वरिष्ठ डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

दाढ़ी के नीचे की त्वचा रूखी क्‍यों होती है?- Causes Of Dry Skin Under Beard

  • दाढ़ी के बाल, त्वचा के प्राकृतिक तेल को रोक सकते हैं, जिससे त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन नहीं पा पाती और त्‍वचा ड्राई हो जाती है।
  • बहुत स्ट्रॉन्ग साबुन, फेस वॉश या शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा का नमी का लेवल कम हो जाता है।
  • दाढ़ी वाले क्षेत्र में अक्सर मॉइश्चराइजर नहीं लगाया जाता, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है और खुजली वाली हो जाती है।
  • दाढ़ी के आसपास डेड स्‍क‍िन सेल्‍स जमा होने से पोर्स ब्‍लॉक हो जाते हैं और त्‍वचा ड्राई हो जाती है।
  • ठंडे, शुष्क मौसम या एयर कंडीशनिंग वाली जगह में लंबे समय तक रहते हैं, तो उससे भी दाढ़ी के नीचे की त्वचा रूखी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- दाढ़ी-मूंछ की सफाई में लापरवाही पड़ सकती है भारी! टॉयलेट सीट के बराबर हो सकते हैं बैक्टीरिया

1. सही फेस क्लींजर का इस्‍तेमाल करें- Use The Right Face Cleanser

how-to-hydrate-beard-skin

  • दाढ़ी के नीचे की त्वचा को रोज हल्के फेस क्लींजर से साफ करें।
  • फेस क्लींजर के इस्‍तेमाल से धूल-मिट्टी और अतिरिक्त तेल को त्‍वचा से हटाने में मदद म‍िलती है।
  • क्‍लींजर के इस्‍तेमाल से त्‍वचा में ड्राईनेस और इर‍िटेशन नहीं होगा।

2. दाढ़ी पर मॉइश्चराइजि‍ंग ऑयल लगाएं- Apply Beard Oil or Moisturizing Oil

  • दाढ़ी पर ब‍ियर्ड ऑयल या प्राकृतिक तेल जैसे जोजोबा या आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करें।
  • इससे दाढ़ी की त्वचा और बाल दोनों हाइड्रेट रहते हैं।
  • ऐसा करने से त्‍वचा का रूखापन और खुजली भी कम होती है।

3. त्‍वचा को एक्सफोलिएट करें- Exfoliate Your Skin

  • हफ्ते में 1-2 बार हल्का स्क्रब करें।
  • ऐसा करने से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हट जाते हैं।
  • इससे पोर्स क्‍लीन होते हैं और त्‍वचा साफ नजर आती है।

4. मॉइश्चराइजि‍ंग क्रीम का इस्तेमाल करें- Use Moisturizing Cream

  • दाढ़ी पर हल्की, ऑयल-फ्री क्रीम लगाएं।
  • इससे दाढ़ी की त्वचा को नमी और पोषण मिलता है।
  • ऐसा करने से दाढ़ी के बाल भी मुलायम रहते हैं और सख्‍त नहीं नजर आते।

5. शेविंग के बाद स्किन का ध्यान रखें- Post Shaving Skin Care

  • शेविंग के बाद एलोवेरा जेल या हल्का लोशन लगाएं।
  • इससे त्‍वचा में जलन और रैशेज कम होते हैं।
  • त्वचा मुलायम और शांत रहती है।

6. रात को मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें- Night Time Moisturizer

  • सोने से पहले दाढ़ी पर मॉइश्चराइजि‍ंग ऑयल या क्रीम लगाएं।
  • इससे रातभर त्वचा हाइड्रेट रहती है।
  • इससे पोर्स क्‍लीन रहते हैं और दाढ़ी पर एक्‍ने नहीं होते।

निष्कर्ष:
दाढ़ी के नीचे की त्वचा की देखभाल करना उतना ही जरूरी है जितना दाढ़ी की स्टाइलिंग। सही क्लींजर, एक्सफोलिएशन, मॉइश्चराइजि‍ंग, पोषण और प्राकृतिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आप त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट बना सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अच्छी सेहत के प्रत‍ि जागरूक करें।

FAQ

  • दाढ़ी में फंगल इंफेक्‍शन के क्या लक्षण हैं?

    लाल चकत्ते, खुजली, जलन और त्वचा पर छोटे दाने या छाले होना दाढ़ी में फंगल इंफेक्‍शन के लक्षण हैं। कभी-कभी दाढ़ी की त्वचा रूखी भी हो जाती है। अगर लंबे समय तक यह समस्‍या रहे, तो डॉक्टर से दिखाना जरूरी है।
  • दाढ़ी की त्वचा को मुलायम कैसे करें?

    हल्के फेस क्लींजर से रोज दाढ़ी के एर‍िया को साफ करें, बि‍यर्ड ऑयल या क्रीम लगाएं। हफ्ते में 1-2 बार त्‍वचा को एक्सफोलिएट करें। पर्याप्त पानी पिएं और हेल्दी आहार लें।
  • दाढ़ी में खुजली होने पर क्‍या करें?

    शुष्क त्वचा को हाइड्रेट रखें, एंटी-इंफ्लेमेटरी जेल या बि‍यर्ड ऑयल लगाएं। गर्म पानी से त्‍वचा को धोने से बचें और स्क्रैच न करें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।

 

 

 

Read Next

मानसून में हर स्किन के लिए बेस्‍ट हैं ये 5 फेस पैक, लगाकर पाएं च‍िपच‍िपाहट-प‍िंपल्‍स से छुटकारा

Disclaimer

TAGS