दाढ़ी रखने वाले सावधान! बारिश में डैंड्रफ बढ़ाने वाली ये 5 गलत‍ियां आज ही छोड़ें

बारिश में बढ़ी नमी दाढ़ी में फंगल ग्रोथ बढ़ाती है, जिससे पपड़ी, खुजली और डैंड्रफ होने लगता है। स्‍क‍िन केयर गलत‍ियों से हाल और बिगड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी रखने वाले सावधान! बारिश में डैंड्रफ बढ़ाने वाली ये 5 गलत‍ियां आज ही छोड़ें


Mistakes Causing Beard Dandruff in Rainy Season: मानसून का मौसम भले ही ठंडक और ताजगी लाता है, लेकिन दाढ़ी रखने वालों के लिए यह एक अलग ही चुनौती बन सकता है। बारिश के इस नम वातावरण में न केवल स्किन ऑयली होने लगती है, बल्कि दाढ़ी के नीचे फंगल ग्रोथ और डैंड्रफ (Beard Dandruff) भी तेजी से बढ़ने लगता है। इसके कारण दाढ़ी में खुजली, पपड़ी जमना और बदबू की समस्या होने लगती है, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है। अक्सर पुरुष यह सोचते हैं कि दाढ़ी रख लेना ही स्टाइलिश दिखने के लिए काफी है, लेकिन मानसून में ह्यूमिडिटी के कारण, दाढ़ी की साफ-सफाई और खास केयर पहले से ज्यादा जरूरी हो जाती है। अगर आप भी बारिश में दाढ़ी रखने का शौक रखते हैं, तो कुछ आम गलतियों को तुरंत सुधार लें, वरना दाढ़ी में डैंड्रफ (Dadhi Mein Dandruff) आपके कॉन्‍फ‍िडेंस पर पानी फेर सकता है।

1. दाढ़ी गीली छोड़ना- Leaving Beard Wet

बारिश में अक्सर लोग दाढ़ी को साफ, तो कर लेते हैं, लेकिन उसे पूरी तरह से सुखाना भूल जाते हैं। गीली दाढ़ी में नमी बनी रहने से फंगल इंफेक्‍शन और डैंड्रफ तेजी से फैलने लगता है। हर बार दाढ़ी धोने के बाद उसे टॉवल से पोंछकर नेचुरली सूखने दें या फिर हल्के ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी दाढ़ी में हो जाती है रूसी? लगाएं नारियल तेल, दिखेगा असर

2. ज्यादा ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना- Using Heavy Oily Products

बहुत से लोग दाढ़ी में चमक लाने के लिए हैवी ऑयल या बाम लगा लेते हैं। लेकिन मानसून में पहले से नमी ज्यादा होने के कारण ये प्रोडक्‍ट्स, पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे डेड स्‍क‍िन जमा होकर डैंड्रफ (Dandruff) बनने लगते हैं। इसलिए हल्के, नॉन-स्टिकी और ऑर्गेनिक ब‍ियर्ड ऑयल या सीरम का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- Beard Care Tips: पुरुष मानसून में दाढ़ी की केयर के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, स्किन भी होगी बेहतर

3. दाढ़ी की सफाई पर ध्यान ना देना- Ignoring Beard Hygiene

beard-mistakes-to-avoid

मानसून में पसीना, धूल और बारिश का पानी दाढ़ी में फंस जाता है, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं। अगर आप नियमित रूप से दाढ़ी को क्लीन नहीं करते, तो डैंड्रफ स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा। ब‍ियर्ड शैंपू से हफ्ते में कम से कम 2-3 बार क्लीनिंग जरूर करें।

4. स्किन को मॉइश्चराइज न करना- Skipping Skin Moisturizer

सिर्फ दाढ़ी को तेल लगाना काफी नहीं है, बल्कि दाढ़ी के नीचे की स्किन को मॉइश्चराइज रखना भी जरूरी है। ड्राई स्किन से फ्लेक्स और खुजली बढ़ती है, जो बाद में डैंड्रफ बनता है। ब‍ियर्ड-फ्रेंडली मॉइश्चराइजर को उंगलियों से स्किन तक पहुंचाकर लगाएं।

5. गलत डाइट लेना- Poor Diet Choices

डैंड्रफ सिर्फ बाहरी देखभाल से नहीं रुकता। जंक फूड, तली चीजों, चीनी और डेयरी प्रोडक्‍ट्स का ज्‍यादा सेवन, स्किन की तेल ग्रंथियों को एक्‍ट‍िव करता है, जिससे डैंड्रफ बढ़ता है। मानसून में व‍िटाम‍िन-बी, ज‍िंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर भोजन (जैसे- दालें, मेवे, सीड्स, सब्जि‍यां) लें ताकि दाढ़ी जड़ से मजबूत और हेल्दी रहे।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी दाढ़ी बारिश में भी साफ-सुथरी दिखे, तो आज से ही ये 5 गलती करना छोड़ दें। सही ब‍ियर्ड केयर रूटीन को अपनाकर आप मानसून में भी डैंड्रफ-फ्री और स्टाइलिश बन सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या ड्राई स्किन वालों को ज्यादा होती है पिग्मेंटेशन की समस्या? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS