बारिश का मौसम भले ही मन को सुकून और ताजगी देता हो, लेकिन यह मौसम हमारी त्वचा और बालों के लिए कई बार परेशानियों भरा हो सकता है। भीगना अक्सर मजेदार लगता है, लेकिन अगर आपने बारिश में भीगने के बाद बालों की ठीक तरह से सफाई नहीं की, तो यह गलती आपके स्कैल्प और बालों की हेल्थ को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकती है। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि बारिश का पानी वातावरण में मौजूद प्रदूषण, गंदगी, धूल और एसिडिक कणों को अपने साथ लाता है। यह पानी जब बालों और स्कैल्प के संपर्क में आता है, तो बालों में गंदगी जम जाती है जिससे इंफेक्शन, डैंड्रफ और बाल झड़ने जैसी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि बारिश का पानी तो साफ होता है, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। यही कारण है कि बारिश में भीगने के बाद बालों को तुरंत माइल्ड शैंपू से धोना और सूखा रखना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं ऐसे 5 कारण जिनकी वजह से बालों को बारिश में भीगने के तुरंत बाद धोना आपकी हेयर हेल्थ के लिए फायदेमंद है।
1. गीले बालों में फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ की संभावना बढ़ती है- Wet Hair Increases Risk of Fungal Infection and Dandruff
बारिश में भीगने के बाद अगर आप बालों को ऐसे ही छोड़ देते हैं, तो उनमें नमी बनी रहती है और यही नमी फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। बालों की जड़ों में नमी और गंदगी मिलकर बालों में डैंड्रफ, स्कैल्प में खुजली और जलन जैसी परेशानियों को जन्म देती है। शैंपू करने से यह नमी कम होती है और स्कैल्प क्लीन रहता है।
इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या गीले बालों में बाहर जाने से आप बीमार पड़ सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
2. बारिश का पानी बालों में जर्म्स और बैक्टीरिया छोड़ सकता है- Rainwater Brings Germs and Bacteria to Scalp
बारिश का पानी अक्सर हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों, धूल और केमिकल को अपने साथ लाता है। जब यह पानी बालों पर पड़ता है, तो यह स्कैल्प में बैक्टीरिया और फंगल ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। यही वजह है कि भीगने के बाद बालों को तुरंत धोने से इन हानिकारक तत्वों को स्कैल्प और बालों से हटाया जा सकता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखा जा सकता है।
3. बारिश का पानी बालों की क्वालिटी खराब करता है- Rainwater Weakens Hair Quality
बारिश का पानी अक्सर एसिडिक होता है, जो बालों के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है। इससे बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए हो सकते हैं। माइल्ड शैंपू से बाल धोने से यह एसिडिक असर कम किया जा सकता है और बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है।
4. बारिश में भीगने से हेयर फॉल हो सकता है- Getting Wet in Rain May Cause Hair Fall
बारिश में गीले बाल जब लंबे समय तक सूखते नहीं हैं, तो उनकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं। नमी और गंदगी मिलकर बालों के गिरने की प्रक्रिया को तेज कर देती है। अगर समय रहते बालों को धोकर सुखा लिया जाए, तो यह नुकसान रोका जा सकता है और बालों की स्ट्रेंथ बरकरार रहती है और हेयर फॉल से बचाव होता है।
5. स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट बढ़ जाती है- Wet Scalp Causes Smell and Stickiness
जब बाल लंबे समय तक गीले रहते हैं, तो स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट हो सकती है। यह खासतौर पर तब होता है जब बालों में पहले से ही ऑयल हो और आप बिना धोए भीग जाएं। बालों को बारिश में भीगने के बाद धो लेने से यह समस्या तुरंत खत्म होती है और बालों में ताजगी बनी रहती है।
बारिश में भीगने के बाद बालों की सही देखभाल कैसे करें?- Tips For Post Rain Hair Care
- बालों को धोने के लिए माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।
- बालों को तौलिया से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से पोंछें।
- हेयर ड्रायर का कम से कम इस्तेमाल करें, प्राकृतिक तरीके से बालों को सूखने दें।
- अगर जरूरत हो, तो हल्का हेयर सीरम लगाएं ताकि फ्रिज न बढ़े।
- बालों को खुले में न छोड़ें, और बालों को ढककर बाहर निकलें।
बारिश में भीगना चाहे जितना भी मजेदार क्यों न लगे, लेकिन बालों की सेहत के लिए यह हानिकारक हो सकता है। बारिश के पानी में छुपे कीटाणु, केमिकल और नमी आपके स्कैल्प और बालों को कमजोर बना सकते हैं। इसलिए अगर आप भीग गए हैं, तो सबसे पहले बाल धोना और सुखाना न भूलें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
बारिश के मौसम में बालों का झड़ना कैसे रोकें?
बारिश के मौसम में स्कैल्प में नमी और फंगल इंफेक्शन बढ़ जाते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। इसे रोकने के लिए हफ्ते में 2 बार माइल्ड शैंपू से बाल धोएं, एंटी-फंगल हेयर मास्क लगाएं और पोषण देने वाले ऑयल जैसे नारियल या आर्गन ऑयल से मसाज करें।क्या बारिश में भीगने के बाद बाल धोना जरूरी है?
हां, बारिश में भीगने के बाद बाल धोना जरूरी है क्योंकि बारिश का पानी प्रदूषित और एसिडिक हो सकता है। इससे स्कैल्प में खुजली, इंफेक्शन और बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। इसलिए गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से बाल धोना सही रहता है।क्या बारिश के पानी से बाल झड़ते हैं?
हां, बारिश का पानी अक्सर गंदा और एसिडिक होता है, जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए भीगने के बाद बाल धोना जरूरी है।