Beard Care Tips For Monsoon In Hindi: मानसून के दिनों में स्किन और हेयर को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन और हेयर केयर को कॉन्शस रहती हैं। इसके लिए, तरह-तरह के उपाय भी करती हैं। वहीं, अगर हम पुरुषों की बात करें, तो वे शायद ही अपनी स्किन केयर को लेकर कभी ध्यान देते हैं। इसी तरह, उन्हें अपनी दाढ़ी की केयर करते हुए भी कम ही देखा जाता है। जबकि, इन दिनों बढ़ी हुई दाढ़ी का काफी चलन है। लेकिन अगर दाढ़ी की प्रॉपर केयर न की जाए, तो स्किन में रैशेज, पिंपल और एक्ने होने का रिस्क रहता है। यहीं नहीं, दाढ़ी के बाल भी रफ हो जाते हैं, जिससे इचिंग की समस्या भी हो सकती है। खासकर, मानसून के दिनों में यह समस्याएं बढ़ जाती हैं। सवाल है, इस मौसम में पुरुष अपने दाढ़ी की केयर कैसे कर सकते हैं? इसके लिए, हम आपको दे रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स। इन्हें अवश्य फॉलो करें। इस बारे में हमने ग्रेटर कैलाश और नोएडा में स्थित Delhi Wellness Clinics में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से बात की है।
मानसून में दाढ़ी की केयर करने के टिप्स
रेगुलर वॉश करेंः आमतौर पर पुरुष, महिलाओं की तरह अपनी स्किन की केयर नहीं करते हैं। जबकि, उन्हें भी अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए। विशेषकर, दाढ़ी की बात करें, तो उन्हें रोज कम से कम दो बार वॉश करना चाहिए। इससे दाढ़ी में गंदगी नहीं चिपकेगी। दाढ़ी वॉश करने के लिए आपको माइल्ड शैंपू यूज करना चाहिए। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें।
इसे भी पढ़ें: पुरुष चाहते हैं अच्छी और घनी दाढ़ी तो इन 5 तरीकों से करें दाढ़ी के त्वचा की केयर
दाढ़ी को नेचुरली सूखने देंः अक्सर पुरुष अपना चेहरे धोने के बाद तौलिए की मदद से दाढ़ी को तेजी से रगड़ते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। इससे दाढ़ी के बाल टूट सकते हैं। दाढ़ी धोने के बाद कोशिश करें कि तौलिए की मदद से हल्के हाथों दाढ़ी को रगड़ें। इसके बाद, दाढ़ी को नेचुरल तरीके से सूखने दें।
बियर्ड ऑयल यूज करेंः ऐसा शायद ही कोई पुरुष करता है कि अपनी दाढ़ी के लिए स्पेशल बियर्ड ऑयल यूज करें। जबकि, ऐसा किया जाना चाहिए। बियर्ड ऑयल में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो दाढ़ी को हाइड्रेट रखते हैं। इससे दाढ़ी सॉफ्ट रहती है।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों के लिए क्यों जरूरी है दाढ़ी को मॉइश्चराइज करना? जानें स्किन टाइप के अनुसार बियर्ड केयर टिप्स
बियर्ड बाम जरूर लगाएंः बियर्ड बाम एक तरह का वैक्स होता है। कई बार मानसून की वजह से बालों की ही तरह, बियर्ड भी फ्रीजी हो सकते हैं। फ्रीजीनेस दूर करने के लिए बियर्ड बाम अच्छा विकल्प है। जिन पुरुषों की दाढ़ी काफी बड़ी है, उन्हें बियर्ड जरूर यूज करना चाहिए।
दाढ़ी को कॉम्ब करेंः अक्सर पुरुष दाढ़ी को धोने और पोंछने के बाद कॉम्बिंग करना यानी कंघी करने को महत्व नहीं देते हैं। ध्यान रखें कि जब दाढ़ी आपस में उलझ जाती है, तो इससे लुक बिगड़ सकता है। साथ ही, स्किन प्रॉपर तरीके से हवा नहीं ले पाती है, जिससे स्किन से ुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा न हो, इसलिए कॉम्बिंग या ब्रशिंग जरूर करें।
All Image Credit: Freepik