आजकल दाढ़ी बढ़ाना काफी ट्रेंड में चल रहा है और हर लड़का इस ट्रेंड का पालन कर रहा है। ऐसे में आपको दाढ़ी की देखभाल करने की भी काफी आवश्यकता होती है। सर्दियों के मौसम में तो दाढ़ी को मॉश्चराइज करना काफी आवश्यक हो जाता है। लेकिन मुख्य सवाल यह आता है कि दाढ़ी को मॉश्चराइज कब करना चाहिए और क्या कुछ दिनों बाद मॉश्चराइज करेंगे तो यह सही रहेगा? इन सब सवालों का आपको जवाब मिल सकता है यदि आपको मालूम हो कि आपकी स्किन टाइप किस प्रकार की है इसके लिए आप शाम के समय देखें। अगर आपकी दाढ़ी अधिक शाइनी लग रही है तो इसका मतलब आपकी स्किन ऑयली है और अगर ऐसा नहीं होता तो आपकी स्किन नॉर्मल है। अब यदि आपकी स्किन ड्राई है तो इसका मतलब है आपको अधिक मॉइश्चराइजर की जरूरत है। इसलिए आप रोजाना लगभग दो बार दाढ़ी को मॉइश्चराइज करना चाहिए। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप एक दिन छोड़ कर एक दिन स्किन को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। नॉर्मल स्किन वाले लोग रोजाना अपनी दाढ़ी को एक बार मॉश्चराइज कर सकते हैं।
1. ड्राई स्किन वाले पालन करें इन टिप्स का
अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको एक बार सुबह के समय दाढ़ी को मॉश्चराइज करना चाहिए और एक बार रात को सोते समय। एक और काम की टिप यह है कि दाढ़ी को मॉश्चराइज करने से पहले उसे अच्छे से धो लें और सुखा लें। दाढ़ी के बाल सिर के बालों के मुकाबले थोड़े अधिक मोटे होते हैं। जिनसे वहां पानी अधिक समय तक रह सकता है। इससे आपको ड्राइनेस से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है। लेकिन यह आपकी दाढ़ी के लिए नुकसान दायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा के लिए क्यों जरूरी है कोल्ड क्रीम लगाना? जानें घर पर नैचुरल कोल्ड क्रीम बनाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
2. नॉर्मल स्किन वाले ऐसे करें दाढ़ी की केयर
अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली या ज्यादा ड्राई नहीं है तो आप दिन में एक ही समय दाढ़ी को मॉश्चराइज कर सकते हैं। रात में सोते समय मॉश्चराइज करने से आपका सुबह का समय भी बच जायेगा और रात में दाढ़ी को अधिक लाभ भी मिलेगा। क्योंकि रात में आप कहीं बाहर धूल मिट्टी में नहीं जायेंगे। लेकिन मॉइश्चराइजर लगाने से पहले एक बार दाढ़ी को अच्छे से बियर्ड शैंपू से धो जरूर लें।
3. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो ट्राई करें यह टिप्स
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसका अर्थ है आपकी दाढ़ी सामान्य से अधिक तेल का उत्पादन कर रही है। ऑयली स्किन होने से एक लाभ यह हो जाता है कि आपको रोज रोज मॉइश्चराइजर प्रयोग करने की जरूरत नहीं होती। इसलिए आप बीच में एक दिन छोड़ भी सकते हैं। हालांकि अब तेल लगाना बिल्कुल बंद भी न कर दें। नहीं तो दाढ़ी के बालों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। केवल यह ध्यान रखें कि इसका ज्यादा प्रयोग न हो रहा हो।
4. अगर आपकी डार्क स्किन है तो न भूलें यह बात
डार्क कंप्लेशन वाले पुरुषों को बियर्ड ऑयल की बजाए बियर्ड बाम का प्रयोग करना चाहिए। इस बाम में शिया बटर, जैसे इंग्रेडिएंट होंगे तो मॉइश्चर काफी लंबे समय तक लॉक रहेगी। अगर आप बियर्ड बाम का प्रयोग कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप इसका प्रयोग एक दिन में दो बार करें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में धूप के कारण हो स्किन हो गई है टैन तो घर पर बनाएं ये एंटी-टैनिंग उबटन, जानें तरीका और फायदे
आपको जान लेना चाहिए कि जितनी ज़रूरी आपकी स्किन है, उतनी ही ज़रूरी दाढ़ी भी है। इसलिए इसकी केयर करनी भी जरूर शुरू कर दें। अगर आपके पास मॉइश्चराइजर, अच्छा शैंपू नहीं है तो हो सकता है दाढ़ी पूरे मुंह पर एक समान न आए। इसलिए यह आवश्यक चीजें जरूर खरीद कर रख लें। साथ ही स्किन केयर में भी थोड़ी मेहनत कर लें।
inside images: freepik