
सर्दियों में अक्सर लोगों को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए कई घरेलू उपाय अपनाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आलस के कारण रूखी त्वचा पर ही मेकअप करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि रूखी त्वचा पर मेकअप करने से त्वचा को काफी नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि व्यक्ति रूखी त्वचा यानी ड्राई स्किन पर मेकअप करता है तो इससे उसकी त्वचा को क्या नुकसान हो सकते हैं। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
1 - त्वचा पर खुजली की समस्या
ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। बता दें कि रूखी त्वचा अत्यधिक ठंड या शुष्क हवा के कारण हो सकती है। वहीं मेकअप भी त्वचा को और ड्राई कर सकता है। ऐसे में यदि व्यक्ति मेकअप का इस्तेमाल करता है तो इससे त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। साथ ही खुजली के कारण चेहरे पर निशान भी बन सकते हैं।
2 - एलर्जी रिएक्शन की समस्या
ड्राई स्किन पर मेकअप करने से कभी-कभी महिलाओं को एलर्जी का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि हमारी त्वचा बेहद ही सेंसिटिव होती है। ऐसे में मेकअप में मौजूद केमिकल्स हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, जिसके कारण त्वचा पर एलर्जी के रूप में लाल दाने, त्वचा पर लालिमा आदि लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? जानें 6 घरेलू चीजें, जिन्हें लगाने से बढ़ता है स्किन ग्लो
3 - त्वचा पर दरारें
यदि व्यक्ति अपनी रूखी त्वचा पर मेकअप करता है तो इससे उसे त्वचा पर दरारों जैसे समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि मेकअप करने से त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है, जिससे त्वचा पर दरारे बनने लगती हैं। ऐसे में महिला का चेहरा फटा फटा और उसके चेहरे पर गहरी लंबी लाइनें भी नजर आ सकते हैं।
4 - ड्राई हार्ट की समस्या
महिलाएं रूखी त्वचा पर मेकअप करती हैं तो इससे केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके होठों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सूखे होठों पर लिपस्टिक या अन्य प्रोडक्ट लगाने से होंठ फटने की समस्या, होठों का रंग डार्क होने की समस्या या होठों का रूखापन आदि की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा परिस्थिति के गंभीर होने पर होठों से खून आने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- नारियल के तेल से घर पर बनाएं सर्दियों के लिए बॉडी लोशन, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा
5 - प्राकृतिक नमी का खो जाना
रूखी त्वचा पर मेकअप करने से व्यक्ति की प्राकृतिक नमी खोज सकती है। बता दें क त्वचा की ऊपरी परत पर नैचुरल ऑयल मौजूद होता है, जिससे त्वचा निखरी हुई और चमकदार नजर आती है। जब व्यक्ति ड्राई स्किन मेकअप करता है तो इससे ना केवल वह प्राकृतिक ऑयल को खो देता है बल्कि उसे चेहरे की चमक भी दूर हो जाती है।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में व्यक्ति को ड्राई स्किन पर मेकअप अवॉइड करना चाहिए। इससे अलग यदि व्यक्ति को त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या है या मेकअप बाद त्वचा पर किसी भी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है तो अपनी त्वचा पर मेकअप करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए।
इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।