सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं: इन 3 तरीकों से सर्दियों में लगाएं गुलाब जल, खिली-खिली रहेगी आपकी त्वचा

 सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं: सर्दियों में हमारी स्किन से जुड़ी परेशानियां कुछ अलग ही होती हैं। ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं:  इन 3 तरीकों से सर्दियों में लगाएं गुलाब जल, खिली-खिली रहेगी आपकी त्वचा

सर्दियों में हमारी स्किन बाकी दिनों की तुलना ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। भले ही स्किन ऑयली हो या फिर ड्राई, सर्दियों में घटते तापमान का असर आपकी स्किन पर नजर आता ही है। ऐसे में ऑयली स्किन और ऑयली नजर आ सकती है। ड्राई स्किन और ड्राई हो सकती है और सेंसिटिव स्किन लाल और चकत्तेदार नजर आ सकती है। ऐसे में एक चीज है जिसका इस्तेमाल इन तमाम परेशानियों को दूर करने में मददगार हो सकता है और वो है गुलाब जल (rose water)। जी हां, गुलाब जल का इस्तेमाल जहां आपकी डिहाइड्रेटेड स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है तो वहीं, इसका मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा में नमी को लॉक कर सकता है। इस तरह ये सर्दियों में स्किन को नरिश करने के साथ इसे खूबसूरत बनाने में भी मददगार है। लेकिन प्रश्न ये है कि सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं? आइए हम आपको बताते हैं।

Inside1rosewater

सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं-How to use rose water for face in winter 

1. ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइज की तरह लगाएं गुलाब जल

सर्दियों में जिन लोगों की स्किन ड्राई है उन्हें गुलाब जल को मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल का उपयोग सर्दियों के दौरान सबसे अच्छा किया जाता है क्योंकि यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा को फिर से जीवंत और मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। गुलाब जल का उपयोग त्वचा की पिग्मेंटेशन को भी हल्का करने के लिए किया जा सकता है। गुलाब जल आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बहाल करता है। ये आपके रोमछिद्रों को खोलकर आपकी त्वचा से तेल और गंदगी को हटाता है। इसके लिए

  • -अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल का छिड़काव करें और इसे अपनी त्वचा पर 3-4 मिनट के लिए धीरे से मालिश करें। फिर, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 
  • -आप इसे रात में लगा कर सो भी सकते हैं।
  • -इसके अलावा अगर आप अपने स्किन के लिए कोई खास मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसमें भी गुलाब जल मिला कर चेहरे के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं ये 3 DIY क्रीम, जानें बनाने का तरीका

2. सेंसिटिव स्किन के लिए टोनर के रूप में

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की स्किन जब ज्यादा ड्राई हो जाता है तो उसमें रेडनेस बढ़ जाती है और कई बार त्वचा में चकत्ते नजर आने लगते हैं। ऐसी स्किन के लिए आप टोनर के रूप में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप

  • -ग्लिसरीन, नींबू के रस और गुलाब जल से एक खास टोनर तैयार कर सकते हैं।
  • -टोनर तैयार करने के लिए इन तीनों को एक साथ मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • -आप इसे सुबह उठ कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। 

इसके अलावा ये गुलाब जल टोनर एजिंग के लक्षणों को कम करने में भी मददगार है। दरअसल, सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के कारण हमारी त्वचा पर उम्र बढ़ने का खतरा अधिक होता है। इसके अलावा, कठोर रसायनों, मेकअप उत्पादों और अस्वास्थ्यकर खाने की आदतों के उपयोग से भी त्वचा की उम्र तेजी से बढ़ती है। गुलाब जल एक एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करता है और मुक्त कणों को बेअसर करके और आपकी त्वचा को स्वस्थ रखकर इस समस्या से निपटने में मदद करता है।

Insiderosewaterbenefits

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाना है तो चेहरे पर लगाएं हल्दी मलाई फेस पैक, जानें लगाने का तरीका और फायदे

3. ऑयली स्किन के लिए एप्पल साइडर विनेगर में मिला कर लगाएं गुलाब जल 

ऑयली स्किन के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर में गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगा सकते हैं। दरअसल,  सेब के सिरके में गुलाब जल मिलाने से एक बहुत अच्छा टोनर बन जाता है। यह टोनर ऑयली त्वचा के लिए पूरी तरह से काम करता है और पीएच स्तर को संतुलित करके त्वचा से गंदगी को साफ करता है। ऐप्पल साइडर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के साथ एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि ऑयली स्किन के कारण होने वाले एक्ने को कम करने में मददगार है। इस टोनर को रोजाना 1-2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए 

  • - 1 चम्मच एप्पल साइडर को ½ कप गुलाब जल में मिला लें। 
  • -कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 
  • -थोड़ी देर छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। 

स्किन को हेल्दी रखने के लिए इस तरह आप कई प्रकार से गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे हल्दी चंदन वाला फेस पैक बना सकते हैं। आप इसे अपने गुलाबी होंठों पर लगा सकते हैं। ये त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। इससे लगाने से आपकी त्वचा रिफ्रेशिंग और खूबसूरत भी नजर आएगी।  

all images credit: freepik

Read Next

चेहरे धोते समय अक्सर लोग करते हैं ये 5 गलतियां, जानें इससे स्किन को होने वाले नुकसान

Disclaimer