सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाना है तो चेहरे पर लगाएं हल्दी मलाई फेस पैक, जानें लगाने का तरीका और फायदे

सर्दियों में अगर आपकी त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है तो एक बार मलाई हल्दी फेस पैक जरूर ट्राई करें। जो आपको देगा बेदाग निखरी त्वचा।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाना है तो चेहरे पर लगाएं हल्दी मलाई फेस पैक, जानें लगाने का तरीका और फायदे


अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों के दौरान भी आपकी स्किन काफी मुलायम और नमी युक्त रहे तो आपको केवल कुछ घरेलू उपाय ट्राई करने की जरूरत है। अगर घरेलू नुस्खों की बात करें तो हल्दी और मलाई ऐसे इंग्रेडिएंट हैं जो लगभग हर फेस पैक में प्रयोग किए जाते हैं। दरअसल मलाई में मौजूद फैट एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करते हैं। यह आपकी स्किन को पूरा दिन हाइड्रेटिड रखते हैं और स्किन सेल्स को अंदर से और बाहर से भी मॉइश्चराइजर व नरिश करते हैं। मलाई के नियमित प्रयोग करने से न केवल स्किन की सेहत बढ़ती है बल्कि आपकी स्किन प्राकृतिक रूप से ग्लो भी करती है। वहीं यदि बात करें हल्दी की तो यह आपकी स्किन से टैनिंग और डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद करती है। साथ ही फोटोएजिंग, मुंहासे, एक्ने, सोरायसिस व  त्वचा संबंधी परेशानियां आदि को दूर करने में सहायक है। यह दोनों चीजें आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से साफ करती हैं और आपको सर्दियों के दौरान भी निखार प्रदान करती हैं। जिसकी चाह हर महिला को होती है। आइए जानते हैं कुछ स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक और उनको बनाने का तरीका-

Insidehaldimalaifacepack

मलाई बेसन फेस पैक हल्दी के साथ

  • एक बड़ा चम्मच बेसन लें।
  • एक बड़ा चम्मच मलाई और आधा चम्मच शहद इसमें मिलायें।
  • इस मिक्सचर में चुटकी भर हल्दी भी मिलायें
  • इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाएं।
  • 20 मिनट के लिए सूखने दें
  • ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में सेंसिटिव स्किन वाले ऐसे रखें स्किन का ख्याल, बना रहेगा चेहरे का ग्लो

कैसे काम करता है यह पैक

इस पैक को उबटन भी कहा जाता है और भारतीय शादियों में खासकर चेहरे पर ग्लो और निखार के लिए इसका प्रयोग किया जाता है बेसन में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा में जमी गंदगी को साफ करते हैं और ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाते हैं जबकि मलाई त्वचा को भूषण और नवमी देती है साथ ही हल्दी व शहद बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं इस तरह से ये सारी उपयोगी सामग्री ड्यूई अल्ट्रा लुक देती है।

मलाई, बादाम और हल्दी का फेस पैक : 

  • एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बादाम का पाउडर मिला दें
  • उसमें एक छोटा चम्मच हल्दी एड कर दें। 
  • इसे तब तक मिलाते रहें जब तक यह एक अच्छा पेस्ट नहीं बन जाता। 
  • अगर यह ज्यादा गाढ़ा हो जाता है तो आप इसमें दूध मिला कर थोड़ा पतला भी कर सकती हैं। 
  • इस मास्क का स्किन पर प्रयोग करने से एजिंग के लक्षणों से बचा जा सकता है। 
  • इसे प्रयोग करने के बाद अपनी स्किन पर कोई हलका मॉइश्चराइज युक्त क्रीम या जेल लगाएं। 

कैसे है ये पैक उपयोगी

मलाई में काफी सारे ऐसे विटामिन्स और पौष्टिक तत्व होते हैं। जो स्किन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और निखार एड भी करते हैं। साथ ही बदाम अपने नेचुरल स्किन क्लिंजर गुण के कारण फायदा पहुंचाता है।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में त्वचा के लिए क्यों जरूरी है कोल्ड क्रीम लगाना? जानें घर पर नैचुरल कोल्ड क्रीम बनाने का तरीका

मलाई,कोकोनट ऑयल, हल्दी का फेस मास्क : 

  • एक चाय का चम्मच मलाई, दो बूंदे कोकोनट ऑयल और चुटकी भर हल्दी को मिलाएं।
  • इस मिक्सचर को पूरे फेस पर लगाएं। मलाई और कोकोनट ऑयल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा।
  • 15 मिनट के लिए इस पैक को लगाया ना दे।
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो लें औइसमें कुछ बूंद ऑलिव ऑयल की भी मिला दें। 
  • इसमें एक चुटकी हल्दी की एड कर दें।
  • आप चाहें तो गुलाब जल या फिर नींबू का रस भी पेस्ट में शामिल कर सकती हैं। 
  • अब इस फेस मास्क को जहां जहां टैनिंग महसूस होती है और चेहरे पर लगा कर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। 

क्यों है उपयोगी

यह पैक आपकी ड्राई स्किन को भी बेहतर बनाता है और स्किन इरिटेशन को भी कम करता है।

सर्दियों के दौरान इस प्रकार के फेस पैक आपकी स्किन के अंदर जान डाल देते हैं इसलिए हफ्ते में एक बार तो इनका प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

all images credit: freepik

Read Next

सर्दियों में चुकंदर से बनाएं फेस वॉश पाउडर, चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

Disclaimer