सर्दियों में सेंसिटिव स्किन वाले ऐसे रखें स्किन का ख्याल, बना रहेगा चेहरे का ग्लो

Skin Care Tips for Winter: सर्दियों में सेंसिटिव स्किन की एक्सट्रा केयर करनी बहुत जरूरी होती है। इससे स्किन मॉयश्चराइज बनी रहती है। जानें कैसे करें सेंसिटिव स्किन की केयर-
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में सेंसिटिव स्किन वाले ऐसे रखें स्किन का ख्याल, बना रहेगा चेहरे का ग्लो


Skin Care Tips for Winter: सर्दियों में त्वचा काफी रूखी, बेजान हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को कोई भी प्रोडक्ट यूज करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। ऐसे में वे अपनी विंटर स्किन केयर (winter skin care) को लेकर परेशान रहते हैं। 

दरअसल, सर्दी में स्किन ड्राय (dry skin in winter) हो जाती है। इससे स्किन फटने लगती है, जो दिखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में स्किन की एक्सट्रा केयर करनी पड़ती है। सेंसिटिव स्किन को तो, और भी अधिक केयर करने की जरूरत पड़ती है। सर्दियों में कभी-कभी स्किन से खून भी निकलने लगता है। इसके लिए मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करना भी जरूरी होता है। जानें सर्दियों में सेंसिटिव स्किन की देखभाल कैसे की जाए (how to take care of sensitive skin)-

face wash in winter

1. गुनगुने पानी से मुंह धोएं

सर्दियों ठंड लगने की वजह से अधिकतर लोग गर्म पानी से मुंह धोते हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे खुजली, इचिंग और रेडनेस की समस्या हो सकती है। गर्म पानी से स्किन की नमी खो जाती है। स्किन के नैचुरल ऑयल (skin natural oil) को बचाने के लिए सेंसिटिव स्किन वालों को हमेशा गुनगुने पानी से चेहरा धोना चाहिए।

2. मॉयश्चराइजिंग है जरूरी

वैसे तो हर मौसम में मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। लेकिन सर्दी में इसकी जरूरत और भी बढ़ जाती है। चेहरे को धोने के बाद हाइड्रेटिंग मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें। दरअसल, त्वचा को धोने के बाद नमी की जरूरत होती है। मॉयश्चराइजर नमी को सील करने में मदद करता है। सर्दियों में आप ऑयल बेस्ड मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - सर्दियों में त्वचा के लिए क्यों जरूरी है कोल्ड क्रीम लगाना? जानें घर पर नैचुरल कोल्ड क्रीम बनाने का तरीका

3. सैलिसिलिक एसिड का उपयोग न करें 

सेंसिटिव स्किन वालों को सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आपके चेहरे पर मुहांसे रहते हैं या आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने से बचें। सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लींजर त्वचा के रूखेपन को बढ़ा देता है। सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।

4. स्किन को हाइड्रेट रखें

सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए सर्दी में भी पानी जरूर पिएं। इसके अलावा जूस पीना, नारियल पानी भी पी सकते हैं। सेंसिटिव स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए हेल्दी फूड्स खाएं। अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करें। इससे आपकी स्किन में नमी बनेगी रहेगी। त्वचा को एक स्वस्थ रूप मिलेगा। पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं, स्किन ग्लोइंग और फ्रेश नजर आती है। ये स्किन हाइड्रेशन के अच्छे उपाय हैं

5. सनस्क्रीन जरूर लगाएं

सूर्य की किरणें सेंसिटिव स्किन को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं। यह पिगमेंटेशन का कारण भी बन सकती है। अपनी स्किन को सूरज की किरणों से बचाने के लिए आपको सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। घर से निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए। इससे सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी। सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है।

6. एक्सफोलिएशन से बचें

सेंसिटिव स्किन को बार-बार एक्सफोलिएट करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स (how to remove dead skin cells) रिमूव होती है। यह त्वचा को साफ करने की एक जरूरी प्रक्रिया है। लेकिन सेंसिटिव स्किन वालों को ज्यादा एक्सफोलिएशन से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - Winter Skin Care: सर्दियों में पुरुष स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये 7 आदतें, बना रहेगा ग्लो

पब्ीोूगलु सोेक

7. हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं

सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है। इसके लिए आप हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। संवेदनशील त्वचा को ड्राय होने से बचाने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। हाइड्रेटिंग मास्क से त्वचा में चमक आएगी, त्वचा को पोषण भी मिलेगा। 

अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है, तो आपको भी सर्दियों में अपनी स्किन की एक्सट्रा केयर करनी चाहिए। इसके लिए अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। स्किन को मॉयश्चराइज करते रहें। इसके साथ ही कैमिकल, फ्रेगनेंस बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

Read Next

सर्दियों में धूप के कारण हो स्किन हो गई है टैन तो घर पर बनाएं ये एंटी-टैनिंग उबटन, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer