सर्दियों में धूप के कारण हो स्किन हो गई है टैन तो घर पर बनाएं ये एंटी-टैनिंग उबटन, जानें तरीका और फायदे

व‍िंटर में टैन‍िंग एक आम समस्‍या है, इससे बचने के ल‍िए आपको घर का बना उबटन लगाना चाह‍िए, जानते हैं इसे बनाने का तरीका और फायदे

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Dec 22, 2021 12:42 IST
सर्दियों में धूप के कारण हो स्किन हो गई है टैन तो घर पर बनाएं ये एंटी-टैनिंग उबटन, जानें तरीका और फायदे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

कुछ लोगों को लगता है क‍ि त्‍वचा केवल गर्मी के द‍िनों में काली पड़ती है जबक‍ि ऐसा नहीं है, ठंड के द‍िनों में भी त्‍वचा टैन हो जाती है। ठंड के द‍िनों में व‍िंटर टैन‍िंग की समस्‍या ठीक गर्मी के द‍िनों जैसी ही होती है पर इसका इलाज न क‍िया गया तो इसके न‍िशान त्‍वचा पर हमेशा बने रह सकते हैं। आप भी ठंड में धूप के मजे लेना चाहते हैं तो पहले टैन‍िंग से बचने का तरीका जान लें। ठंड के द‍िनों में टैन‍िंग की समस्‍या से बचने के ल‍िए आप उबटन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। घर का बना उबटन टैन‍िंग को तो खत्‍म कर ही देगा साथ ही ये आपकी त्‍वचा को मुलायम बनाने में भी मदद करेगा। ठंड के द‍िनों में व‍िंटर टैन‍िंग के अलावा त्‍वचा में ड्रायनेस और खुजली की समस्‍या भी बढ़ जाती है जिससे बचने के ल‍िए आपको घर का बना उबटन बनाने का तरीका और फायदे आगे जानने को म‍िलेगा। 

winter tanning

image source:google

सर्दि‍यों में बनने वाले उबटन में क‍िन चीजों का इस्‍तेमाल करें? 

  • ठंड के द‍िनों में उबटन तैयार कर रहे हैं तो आप इन चीजों को अपने उबटन में शामि‍ल कर सकते हैं- 
  • उबटन में आप तिल का तेल म‍िला सकते हैं। तिल के तेल से टैन‍िंग दूर होती है और ये आपकी स्‍किन को मुलायम बनाने में मदद करता है। 
  • ठंड के द‍िनों में आप उबटन में नार‍ियल के तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं, नार‍ियल तेल से टैन‍िंग की समस्‍या दूर हो जाती है। 
  • उबटन में आप कोकोआ बटर या श‍िया बटर भी म‍िला सकते हैं, इसे आप अलग से धूप में न‍िकलने से पहले लोशन की तरह भी त्‍वचा पर मल सकते हैं।
  • ठंड के द‍िनों में टैन‍िंग हटाने के ल‍िए एवोकॉडो ऑयल का इस्‍तेमाल भी फायदेमंद होता है, आप इसे उबटन में म‍िलाकर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- खूबसूरती खराब कर सकती है स्माइल लाइंस की झुर्रियों, इसे कम करने लिए करें ये 3 एक्सरसाइज

उबटन बनाने का तरीका (How to make ubtan for winters)

  • उबटन बनाने के ल‍िए आप एक बाउल में बेसन लें। 
  • बेसन में आप तीन से चार बूंदें नार‍ियल के तेल या त‍िल के तेल की म‍िलाएं।
  • उबटन में शहद की दो बूंदें एड करें। 
  • अब आप उबटन में हल्‍दी एड कर सकते हैं। 
  • उबटन तैयार है इसे चेहरे और हाथ व पैर में लगा सकते हैं। 

उबटन को इस्‍तेमाल करने का तरीका (How to use ubtan)

winter ubtan

image source:google

ठंड के द‍िनों में उबटन को इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो सही तरीका भी जान लें- 

  • सबसे पहले चेहरे को साफ पानी और माइल्‍ड फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। 
  • अब उबटन को चेहरे व हाथ पैर में मल लें, आपको हाथ को सर्कुलर घुमाते हुए त्‍वचा पर लगा लेना है। 
  • अब उबटन सूखने का इंतजार करें, जब उबटन सूख जाए तो उसे ब‍िना पानी के हाथों की मदद से न‍िकालें। 
  • पूरा उबटन न‍िकलने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर क्रीम या मॉइश्‍चराइजर एप्‍लाई कर लें। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में न करें ड्राई स्किन पर मेकअप करने की गलती, एक्सपर्ट से जानें इसके 5 नुकसान

ठंड के द‍िनों में उबटन लगाने के फायदे (Benefits of ubtan)

  • चेहरे से गंदगी साफ होगी, उबटन की मदद से त्‍वचा में मौजूद धूल के कण या गंदगी साफ हो जाती है। 
  • टैन‍िंग की समस्‍या भी उबटन लगाने से दूर हो जाती है, आप उबटन को हफ्ते में दो बार भी लगा सकते हैं। 
  • त्‍वचा मुलायम होती है, उबटन में मौजूद सामग्री से त्‍वचा की ड्रायनेस चली जाती है।
  • उबटन का इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा में रंगत आती है, त्‍वचा में नई जान लाने के ल‍िए उबटन लगाना जरूरी है।
  • ठंड के द‍िन में उबटन का इस्‍तेमाल करने से स्‍कि‍न में रैशेज या रेडनेस की समस्‍या भी नहीं रहती है।

आप उबटन में ऐसे इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल न करें ज‍िनसे आपकी स्‍क‍िन को नुकसान पहुंचता हो, आप अपने मुताब‍िक सामग्री चुनकर भी उबटन तैयार कर सकते हैं।

main image source:google

Disclaimer