सर्दियों का मौसम हमारी त्वचा के लिए काफी निर्दयी होता है। इस मौसम में स्किन ड्राई हो कर फटने लगती है और स्किन पर होने वाले पैच स्किन को काफी डल बना देते हैं। इस मौसम में धूप में बैठना किसको पसंद नहीं होता लेकिन धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। जिससे चेहरे का निखार कहीं छिप सा जाता है। इसलिए इस मौसम में अपने चेहरे पर ध्यान देना काफी आवश्यक है। आप बहुत से घरेलू उपचारों से भी अपने चेहरे का ग्लो वापिस पा सकती हैं। ऐसा ही एक घरेलू उपचार है चुकंदर से बना फेस वॉश पाउडर। चुकंदर केवल रंग में ही लाल नहीं होता बल्कि वह आपके चेहरे पर भी ऐसी ही लाली लाने में सक्षम होता है। तो आइए जानते हैं चुकंदर के द्वारा कैसे आप फेस वॉश पाउडर बना सकती हैं।
इस प्रकार बनाएं चुकंदर से बनने वाला पाउडर
सबसे पहले यह जान लें कि आपको जरूरत किस किस चीज की होगी। आपको दो से तीन चुकंदर ले लेने हैं। इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी पाउडर और थोड़ी सी दही या फिर गुलाब जल लें।
- सबसे पहले चुकंदर को धो कर उसका छिलका उतार लें
- अब चुकंदर को चिप्स की शेप में एक एक स्लाइस करके काट लें।
- चुकंदर काटने के बाद भी काफी गीले गीले महसूस होंगे इसलिए पहले उनका पूरी तरह से सुखाना काफी जरूरी है। ताकि नमी बाहर निकल सके और वह पाउडर की फॉर्म ले सकें।
- उन्हें सुखाने के लिए या तो कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें और अगर आप पाउडर बनाने के लिए काफी बेसब्र हो रही हैं तो ओवन या फूड डिहाइड्रेटर में भी इन्हें सुखा सकती हैं।
- सुखाने के बाद उन्हें एक ब्लेंडर में डाल दें और पीस लें।
- अगर यह पीसने में मुश्किल लग रहा है तो कॉफी ग्राइंडर में इसे पीसें।
- अब यह एक पाउडर की फॉर्म में आ चुका है।
- अब इसमें इससे आधी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी को भी मिला लें।
- आपका बीटरूट पाउडर बन कर तैयार हो चुका है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर दूध लगाने के नुकसान: इन 3 तरह के लोगों को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए दूध और इनके प्रोडक्ट्स
कैसे करें चुकंदर के पाउडर का स्किन पर प्रयोग?
- इसे अपनी स्किन पर प्रयोग करने के लिए थोड़ा सा पाउडर लें और उसमें गुलाब जल या दही मिला दें।
- इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
- एक स्क्रब की तरह इससे चेहरे की एक मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।
- आपको एक बार में ही नतीजे देखने को मिलेंगे।
- साथ ही आपको अपने चेहरे पर जो गुलाबी निखार देखने को मिलेगा उस पर आप विश्वास नहीं करेंगी।
- आप इस पैक को एक फेस मास्क के रूप में भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में सेंसिटिव स्किन वाले ऐसे रखें स्किन का ख्याल, बना रहेगा चेहरे का ग्लो
इस पाउडर के लाभ
चुकंदर हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। यह स्किन को इवन टोन करने में मदद करता है और साथ ही सर्दियों के दौरान ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। यह आपकी स्किन में ग्लो एड करता है।
मुल्तानी आपकी स्किन से टैनिंग दूर करती है और चेहरे को निखारने में मदद करती है।
गुलाब जल से आप की स्किन काफी ताज़ा महसूस कर सकती है।
इस फेस वॉश से आप रोजाना अपने चेहरे को धो सकती हैं और आपको कुछ ही दिनों में अपनी स्किन में बदलाव देखने को मिलेगा। आप की पिगमेंटेशन में भी कमी होती नजर आएगी और सर्दियों के दौरान जैसे निखार की आपने इच्छा की थी, आपका वह सपना भी सच होता प्रतीत होगा। एक बार में ही दो तीन चुकंदर लें। ताकि एक महीने तक यह पाउडर आसानी से चल सके।