गर्मियों के मौसम में चेहरे पर ऑयल तेजी से जमा होने लगता है, जिसके कारण धूल-मिट्टी के कण भी चिपकते हैं। ऐसे में अगर आप समय-समय पर अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ नहीं करेंगे तो इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बे हो सकते हैं। चेहरा साफ करने के लिए यूं तो बाजार में कई तरह के फेस वॉश मिल जाते हैं। लेकिन ज्यादातर फेस वॉश में हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग होता है। केमिकल वाले फेस वॉश से चेहरा साफ करने पर झाग तो खूब बनता है लेकिन कई बार लोगों को ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं 30 की उम्र के बाद चेहरे पर फाइन लाइंस भी नजर आने लगती हैं, इन समस्याओं से बचने के लिए आप घर में ड्राई फेस वॉश पाउडर बना सकते हैं, जिसे बनाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस लेख में हम आपको बिना केमिकल के घर में ड्राई फेस वॉश पाउडर बनाने का तरीका और फायदे बताने वाले हैं।
घर में फेस वॉश कैसे बनाएं? - How To Make Dry Face Wash At Home
घर में ड्राई फेश वॉश बनाने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों अलसी के बीज और गुड़हल के फूलों के पाउडर की जरूरत होगी। बता दें कि एजिंग को रोकने के लिए 2 चीजें सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं। पहली है कोलेजन और दूसरी अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और ये दोनों ही चीजें आपको अलसी के बीजों और गुड़हल के फूलों के पाउडर से मिल सकती हैं। अलसी से कोलेजन मिलेगा और गुड़हल में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, ये दोनों नेचुरल चीजें आपकी स्किन एजिंग को धीमा कर सकती हैं। फेस वॉश बनाने के लिए आपको 4 चम्मच अलसी के बीज और 4 चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर चाहिए होगा। अलसी के बीजों को मिक्सी के जार में डालकर महीन पीस लें और फिर एक बाउल में निकालें। अब अलसी के पाउडर में गुड़हल के फूलों का पाउडर मिक्स करें। आपका ड्राई फेश वॉश (Face wash) तैयार हैं, इस फेस वॉश से चेहरे को सुबह और शाम में साफ करें।
इसे भी पढ़ें: पैरों के लिए घर पर बनाएं कॉफी, शुगर और नारियल तेल से स्क्रब, इस्तेमाल से मिलेंगे कई फायदे
ड्राई फेस वॉश को कैसे इस्तेमाल करें - How To Use Dry Face Wash
इस फेश वॉश से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप 1 चम्मच फेस वॉश पाउडर में जरूरत अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इससे अपने चेहरे को सुबह और शाम दोनों वक्त हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। नियमित रूप से इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपको चेहरे पर बेहतर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
ड्राई फेस वॉश के फायदे - Benefits Of Dry Face Wash
1. अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, कोलेजन बूस्टिंग कंपाउंड और विटामिन E स्किन पर एंटी-एजिंग की तरह काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से खुजली जैसी त्वचा की अन्य संबंधित समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। अलसी के बीजों के इस्तेमाल से त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जिससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट नजर आती है।
2. कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर गुड़हल के फूलों का पाउडर स्किन को जवां बनाए रखने में सहायक होता है। गुड़हल के फूलों में मौजूद गुण स्किन को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। गुड़हल के फूल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन को कम करने में भी सहायक होते हैं। नियमित रूप से इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपको लाभ मिल सकता है।
बिना केमिकल के घर में बने इस ड्राई फेश का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। लेकिन अगर आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
All Images Credit- Freepik