गर्म‍ि‍यों में चेहरा धोने के ल‍िए इस्तेमाल करें शहद और कैमोमाइल से बना होममेड फेस वॉश, मुलायम और फ्रेश रहेगी

शहद और कैमोमाइल की मदद से फेस वॉश बनाता है। केवल 2 इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से ब‍िना क‍िसी केमि‍कल को म‍िलाए स्‍क‍िन फ्रेंडली फेस वॉश बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्म‍ि‍यों में चेहरा धोने के ल‍िए इस्तेमाल करें शहद और कैमोमाइल से बना होममेड फेस वॉश, मुलायम और फ्रेश रहेगी


How to Make Honey Chamomile Face Wash: मेरी तरह 90 के दशक में पैदा हुए ज्‍यादातर लोग साबुन से ही अपना चेहरा साफ क‍िया करते थे। इंटरनेट आया, तो जानकारी बढ़ी और पता चला क‍ि साबुन से चेहरे को साफ करने से त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इसके बाद फेस वॉश का चलन बढ़ गया। लेक‍िन फेस वॉश में मौजूद केम‍िकल्‍स भी त्‍वचा को खराब कर देते हैं। फेस वॉश में कई ऐसे केमि‍कल्‍स म‍िलाए जाते हैं जैसे- पैराबेंस, सोडियम लॉरिल सल्फेट, सोडियम लॉरथ सल्फेट आद‍ि। इससे त्‍वचा में रैशेज, जलन, खुजली जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। हान‍िकारक केम‍िकल्‍स से बचने के ल‍िए फेस वॉश को घर पर भी तैयार क‍िया जा सकता है। हम आपको बताएंगे शहद और कैमोमाइल की मदद से बनने वाले फेस वॉश के बारे में ज‍िसे आसानी से कभी भी बनाया जा सकता है। जानेंगे आसान तरीके से फेस वॉश बनाने का तरीका और इसके फायदे। 

शहद और कैमोमाइल से फेस वॉश कैसे बनाएं?- How to Make Honey Chamomile Face Wash

how to make face wash at home

सामग्री: 

  • 2 बड़े चम्मच शहद 
  • 1 कैमोमाइल टी बैग 
  • 1 कप पानी 
  • कैस्टाइल साबुन

व‍िध‍ि:

  • एक कप पानी को गैस पर रखकर उबालें।
  • उबलते पानी में कैमोमाइल टी बैग डालें और इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें। 
  • जब पानी मं कैमोमाइल टी का अर्क म‍िल जाए, तो पानी को ठंडा होने दें। 
  • एक छोटे कटोरे में 2 बड़े चम्मच शहद डालें।
  • शहद और कैमोमाइल युक्‍त पानी में कैस्‍टाइल साबुन को म‍िलाएं और गैस ऑन कर दें। 
  • जब सभी सामग्री अच्‍छी तरह से म‍िल जाए, तो गैस को बंद कर दें और म‍िश्रण को ठंडा होने दें। 

फेस वॉश का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Natural Face Wash 

  • तैयार म‍िश्रण को साफ बोतल या कंटेनर में डालें। 
  • इस फेस वॉश को 1 से 2 हफ्तों तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • फेस वॉश का इस्‍तेमाल करने के ल‍िए छोटी मात्रा में फेस वॉश लें। 
  • चेहरे को पहले गीला करें और फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं।  
  • धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। 
  • साफ पानी से चेहरे को धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ तौल‍िए से पोंछ लें। 

शहद और कैमोमाइल से बने फेस वॉश के फायदे- Honey Chamomile Face Wash Benefits 

  • शहद में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इस फेस वॉश को लगाने से स्‍क‍िन इंफेक्‍शन से बचाव होगा। 
  • शहद में हाइड्रेट‍िंग गुण होते हैं। शहद की मदद से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाए रखने में मदद म‍िलती है। 
  • कैमोमाइल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। त्‍वचा को गर्मि‍यों में रैशेज, जलन, खुजली आद‍ि समस्‍याओं से बचाने के ल‍िए यह एक बेहतरीन फेस वॉश है।    
  • इस फेस वॉश में क‍िसी भी तरह के कोई केम‍िकल्‍स मौजूद नहीं है। इसल‍िए इसे सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन वाले लोग भी आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: modernhomesteadmama.com

Read Next

त्वचा की खोई रंगत लौटाएगा लाल मसूर और मूंग की दाल का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer