How To Sit If You Have Lower Back Pain In Hindi: पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर हमें न सिर्फ चलने-फिरने के अपने पोस्चर पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि कैसे बैठ रहे हैं, इस बात पर भी गौर करना चाहिए। असल में, पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर कैसे बैठें, इस बात को जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि आखिर पीठ के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है? इसके क्या कारण हो सकते हैं? विशेषज्ञों की मानें, तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द के पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं, जैसे स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्या, अर्थराइटिस, इंजुरी, मोटापा और खराब पोस्चर। पीठ के निचले हिस्से में दर्द किसी भी वजह से हो रहा हो, यह जान लेना जरूरी है कि इस स्थिति में कैसे बैठना चाहिए। अगर आप गलत तरीके से बैठते हैं, तो ऐसे में आपकी तकलीफ बढ़ सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और हिलिंग टच क्लीनिक के ऑर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक वैश से बात की।
पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर कैसे बैठें- How Should You Sit If You Have Lower Back Pain In Hindi
सपोर्टिव चेयर पर बैठें
पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर हमेशा ऐसी चेयर पर बैठने को इंपॉर्टेंस दें, जिससे आपकी पीठ को सपोर्ट मिले। ध्यान रखें कि आप बिना सपोर्ट वाली चेयर में बैठेंगे, तो इससे पीठ का दर्द बढ़ सकता है। आपने कई बार नोटिस किया होगा कि गलत तरीके से बैठने पर पीठ झुक जाती है। एक ही अवस्था में लंबे समय तक बने रहने से पीठ दर्द बढ़ जाता है, जो लोअर बैक के लिए सही नहीं है। आप चेयर की बैकरेस्ट को अपनी सहूलियत के अनुसार चेंज करें।
इसे भी पढ़ें: पीठ के निचले हिस्से में दर्द (लोअर बैक पेन) से छुटकारा पाने के 6 घरेलू उपाय
चेयर की हाइट का ध्यान रखें
जिस भी चेयर पर बैठें, ध्यान रखें कि आपके पैर जमीन को छूने चाहिए। इससे आपके पैरों को आराम मिलेगा। सही तरह से बैठने पर स्पाइन अलाइन रहती है, रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है और मांसपेशियों को भी आराम मिलता है। इससे पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द को भी कम किया जा सकता है। खासरक, जिन लोगों को साइटिका का दर्द रहता है, उन्हें सही चेयर पर ही बैठना चाहिए। वरना पोस्चर खराब हो सकता है और तकलीफ बढ़ सकती है।
पोस्चर का रखें ध्यान
पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने पर आपको न सिर्फ चलने-फिरने के दौरान अपने पोस्चर को सीधा रखना है, बल्कि बैठे हुए भी अपनी कमर को सीधा रखना चाहिए। ध्यान रखें कि बैठते हुए आप जितना झुकेंगे, आपके कमर के निचले हिस्से पर उतना दबाव बनेगा। इससे पीठ का दर्द बढ़ सकता है और लंबे समय तक इसी पोजीशन पर बैठने से रीढ़ की हड्डी मुड़ भी सकती है। इससे पीठ के निचले हिस्से का दर्द स्थाई हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: पीठ दर्द और वेरिकोज वेन्स की समस्या में करें ये 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, Rujuta Diwekar से जानें करने का तरीका
कंधों को भी दें सपोर्ट
बैठते समय आपको अपने कंधों और हाथों को भी सपोर्ट देना चाहिए। इससे पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियां रिलैक्स रहती हैं, जिससे पीठ के निचले हिस्से पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। ऐसे में पीठ के निचले हिस्से में दर्द में भी कमी आती है। इससे आपके ओवर ऑल पोस्चर में भी सुधार आता है।
FAQ
पीठ में दर्द हो तो कैसे बैठना चाहिए?
पीठ में दर्द हो, तो आपको इस तरह बैठना चाहिए, जिससे पीठ को सपार्ट मिले। इसके लिए सपोर्टिव चेयर लें। गद्देदार चेयर जैसे सोफा आदि पर बैठने से बचें। इससे आपका पीठ दर्द बढ़ सकता है।कमर दर्द होने पर कैसे लेटना चाहिए?
कमर दर्द होने पर पीठ के बल लेटना चाहिए। अगर पीठ में दर्द ज्यादा हो, तो लेटने के लिए तकिए की मदद ले सकते हैं।क्या बैठने की पोजीशन से कमर दर्द हो सकता है?
अगर आप सही पोस्चर में न बैठें, तो इसकी वजह ये पीठ का दर्द ट्रिगर हो सकता है और अगर पहले से ही दर्द है, तो कंडीशन बिगड़ सकती है।