Doctor Verified

Tension Headache: टेंशन के कारण सिर दर्द क्यों होता है? जानें क्‍या है इसके लक्षण, कारण और इलाज

Tension Headache: ज्‍यादा स्‍ट्रेस या तनाव लेने से आप टेंशन के कारण स‍िर दर्द का श‍िकार हो सकते हैं। जान लें इसके लक्षण, कारण और उपाय
  • SHARE
  • FOLLOW
Tension Headache: टेंशन के कारण सिर दर्द क्यों होता है? जानें क्‍या है इसके लक्षण, कारण और इलाज


कई बार आपने महसूस क‍िया होगा क‍ि जब आप क‍िसी परेशानी में होते हैं या आपको टेंशन होती है, तो स‍िर दर्द होने लगता है। ऐसा हम सभी के साथ कभी न कभी होता है, पर हम इस पर गौर नहीं करते। आपको बता दें क‍ि मेड‍िकल टर्म में इसे टेंशन वाले स‍िर दर्द (Tension Headache) के नाम से जाना जाता है। ये स‍िर दर्द का एक प्रकार है, जो टेंशन या तनाव होने पर महसूस होता है। टेंशन वाले स‍िर दर्द को कुछ म‍िनट या कुछ घंटे झेलना पड़ सकता है। कई बार ये दर्द कई द‍िनों तक भी रहता है। इस दर्द को नजरअंदाज करने पर ये क्रॉन‍िक पेन में तबदील हो जाता है। क्रॉन‍िक पेन में स‍िर का दर्द 15 द‍िन या इससे ज्‍यादा समय के ल‍िए बना रह सकता है। चल‍िए जानते हैं टेंशन वाले स‍िर दर्द के लक्षण, कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।    

tension headache in hindi

टेंशन वाला स‍िर दर्द क्‍या है?- Tension Headache in Hindi 

अगर क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को ज्यादा सोचने या तनाव लेने के कारण स‍िर में दर्द हो रहा है, तो उसे टेंशन स‍िर दर्द कहा जाता है। इस तरह के स‍िर दर्द में माथा, आंखें और स‍िर के आसपास के ह‍िस्‍से में प्रेशर और दर्द महसूस होता है। स‍िर के दोनों हिस्सों में होने वाला ये दर्द आपको परेशान कर सकता है। टेंशन वाले स‍िर दर्द से बचने के ल‍िए आपको अखरोट, दूध, ग्रीन टी, ओट्स, हरी पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियां, ताजे फल आद‍ि का सेवन करना चाह‍िए।      

टेंशन वाले स‍िर दर्द के लक्षण- Symptoms Of Tension Headache

  • माथे और स‍िर दोनों में दर्द होना। 
  • कंधे या गर्दन में दर्द होना।
  • आंखों में दर्द होना।
  • अन‍िद्रा की समस्‍या
  • मूड में बदलाव।   

इसे भी पढ़ें- सिरदर्द से जल्द राहत दिला सकती हैं आपकी रसोई में मौजूद ये 12 चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

टेंशन वाले स‍िर दर्द के कारण- Causes of Tension Headache

टेंशन वाले स‍िर दर्द का मुख्‍य कारण तनाव ही होता है। तनाव के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं-    

  • घंटों तक ड्राइव करना।
  • कमजोरी या थकान होना।
  • एल्‍कोहल का ज्‍यादा सेवन।
  • धूम्रपान का सेवन।
  • कैफीन का ज्‍यादा इस्‍तेमाल।
  • लैपटॉप पर लगातार काम के दौरान पलक न झपकाना।
  • कई घंटों तक फोन चलाना।   

टेंशन वाले स‍िर दर्द का इलाज- Tension Headache Treatment 

जो लोग छोटी-छोटी बातों पर तनाव में आ जाते हैं, उन्‍हें टेंशन वाले स‍िर दर्द की समस्‍या ज्‍यादा होती है। इसे दूर करने के ल‍िए कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं- 

  • योगा और मेड‍िटेशन का सहारा ले सकते हैं। 
  • पानी का सेवन करने से भी तनाव में स‍िर का दर्द दूर हो जाता है।
  • तनाव महसूस हो रहा है, तो कुछ देर आंखों को बंद करके आराम करें।
  • स‍िर की मसाज करने से भी आराम म‍िलता है।
  • स‍िर में नीलग‍िरी का तेल अप्‍लाई कर सकते हैं।   
  • स‍िर का दर्द दूर करने के ल‍िए हीट‍िंंग थेरेपी या आइस थेरेपी ले सकते हैं।        

टेंशन वाले स‍िर दर्द के कारण आपका रूटीन प्रभाव‍ित हो सकता है। अगर आप एक हफ्ते से ज्‍यादा समय के ल‍िए सि‍र में दर्द से परेशान हैं या दवा ले रहे हैं, तो डॉक्‍टर को तुरंत द‍िखाएं।   

Read Next

किडनी में पथरी क्यों होती है? आसान भाषा में समझें कैसे जमा हो जाते हैं शरीर में पत्थर

Disclaimer