Can Humidity Cause Headache: हवा में मौजूद नमी की मात्रा को ह्यूमिडिटी (Humidity) कहते हैं। उच्च ह्यूमिडिटी का मतलब है कि हवा में नमी की मात्रा अधिक है, जबकि कम ह्यूमिडिटी का मतलब है कि हवा में नमी की मात्रा कम है। बारिश के दिनों में अक्सर ह्यूमिडिटी की मात्रा ज्यादा होती है। हमारे शरीर के लिए ह्यूमिडिटी का मौसम समस्याएं लेकर आता है। ह्यूमिडिटी बढ़ने के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आ सकते हैं, हीट स्ट्रोक हो सकता है, सांस की समस्याएं, रैशेज और खुजली जैसी त्वचा संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। कुछ लोगों को लगता है कि ह्यूमिडिटी के कारण सिर दर्द की समस्या भी होती है। इस लेख में जानेंगे इन दोनों के बीच क्या संबंध है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
क्या ह्यूमिडिटी के कारण सिर दर्द हो सकता है?- Can Humidity Cause Headache
डॉ सीमा यादव ने बताया कि ह्यूमिडिटी के कारण सिर दर्द की समस्या हो सकती है। ह्यूमिडिटी से वातावरण में गर्मी का अनुभव बढ़ जाता है। ह्यूमिडिटी के कारण शरीर में पानी का संतुलन भी प्रभावित होता है। इस वजह से सिर दर्द की समस्या होती है। ह्यूमिडिटी के कारण शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है। ज्यादा पसीना निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और सिर दर्द महसूस हो सकता है। ह्यूमिडिटी के कारण सिर दर्द महसूस हो, तो तुरंत ठंडा पानी पीना चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति को तुरंत किसी ठंडे स्थान पर जाना चाहिए। एसी या पंखे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर इन उपायों से मदद न मिले, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें- रोजाना सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और इलाज
सिर दर्द को बढ़ा सकती हैं ये गलतियां- These Mistakes Can Trigger Headache
सिर दर्द अक्सर सामान्य होता है, लेकिन कुछ गलतियां इसे बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में-
- पर्याप्त नींद न लेने से ह्यूमिडिटी के दौरान माइग्रेन और तनाव से संबंधित सिर दर्द हो सकता है।
- मानसिक या शारीरिक तनाव, इस मौसम में सिर दर्द का मुख्य कारण हो सकता है।
- योग, ध्यान, और अन्य रिलैक्सेशन तकनीक की मदद ले सकते हैं।
- पानी का नियमित सेवन करते रहें। पानी की कमी से सिर दर्द की समस्या बढ़ सकती है।
- अधिक कैफीन, एल्कोहल या जंक फूड का सेवन सिर दर्द को बढ़ा सकता है।
- स्वस्थ और संतुलित आहार लें। डाइट में ताजे फल और सब्जियों को शामिल करें।
- गलत तरीके से बैठने या सोने से गर्दन और कंधों में तनाव होता है, जिससे सिर दर्द हो सकता है। सही मुद्रा में बैठें और काम के बीच स्ट्रेचिंग करें।
इन गलतियों से बचकर आप सिर दर्द को कम कर सकते हैं। अगर सिर दर्द लगातार बना रहता है, तो डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।
सिर दर्द दूर करने के लिए क्या खाएं?- Foods to Reduce Headache
- मैग्नीशियम की कमी से सिर दर्द हो सकता है। बादाम, कद्दू के बीज, तिल और पालक जैसे खाद्य पदार्थ मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं। इन चीजों को डाइट में शामिल करें।
- अदरक का सेवन सिर दर्द और माइग्रेन के दर्द में राहत दे सकता है। सिर दर्द होने पर अदरक की चाय पीना फायदेमंद होता है।
- ताजे फल और सब्जियों में पानी की मात्रा अधिक होती है और ये शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं। खीरा, तरबूज और संतरे जैसे फलों को डाइट में शामिल करें।
- हर्बल चाय की मदद से सिर दर्द को दूर किया जा सकता है। डाइट में कैमोमाइल, पिपरमिंट या लैवेंडर चाय को शामिल कर सकते हैं।
- हल्दी में करक्यूमिन नाम का एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होता है, जो सूजन और सिर दर्द को कम कर सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।