Doctor Verified

क्‍या पेट दर्द की वजह से स‍िरदर्द हो सकता है? डॉक्‍टर से समझें दोनों में संबंध

कुछ लोगों को पेट दर्द होने पर स‍िर दर्द साथ-साथ होने लगता है। जानते हैं इन दोनों के बीच क्‍या कनेक्‍शन और इसे कैसे ठीक क‍िया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या पेट दर्द की वजह से स‍िरदर्द हो सकता है? डॉक्‍टर से समझें दोनों में संबंध

Does Stomach Pain Cause Headache: ओनलीमायहेल्‍थ में हम आपको बीमारी और इन्‍फेक्‍शन के बारे में बताते हैं। एक शारीर‍िक समस्‍या ज‍िसके बारे में मैंने इंटरनेट पर पढ़ा वह है पेट दर्द और स‍िर दर्द एक साथ होना। कुछ लोगों को पेट दर्द और स‍िर दर्द का अनुभव एक साथ होता है। आख‍िर इसके पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं? आपको बता दें क‍ि पेट दर्द और स‍िर दर्द दो अलग-अलग लक्षण हैं। पेट दर्द और स‍िर दर्द साथ में होना सामान्‍य नहीं है। तो चल‍िए इस लेख में जानते हैं इनके पीछा छुपा कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।    

does stomach pain cause headache

क्‍या पेट दर्द की वजह से स‍िरदर्द हो सकता है?- Cause of Stomach Pain With Headache  

जैसे क‍ि मैंने आपको बताया पेट दर्द और स‍िर दर्द दो अलग समस्‍याएं हैं। जब व्‍यक्‍त‍ि को यह दोनों लक्षण साथ में महसूस होते हैं, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे-  

  • जब व्‍यक्‍त‍ि तनाव में होता है, तो उसे स‍िर दर्द और पेट में दर्द एक साथ हो सकता है। ऐसा स्‍लीप‍िंग ड‍िसआर्डर के कारण भी हो सकता है।    
  • फ्लू होने के कारण भी व्‍यक्‍त‍ि को स‍िर दर्द और पेट दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। फ्लू होने पर इन लक्षणों के अलावा मरीज को बुखार भी हो सकता है।    
  • स्‍टमक फ्लू के कारण भी ये दोनों लक्षण साथ नजर आ सकते हैं। स्‍टमक फ्लू के कारण पेट में दर्द, जी म‍िचलाना, उल्‍टी, डायर‍िया और बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • एब्‍डॉम‍िनल माइग्रेन के कारण भी व्‍यक्‍त‍ि को स‍िर दर्द और पेट दर्द एक साथ हो सकता है। इस समस्‍या में व्‍यक्‍त‍ि को थकान और उल्‍टी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दि‍यों में परेशान कर रही हैं पाचन संबंधी समस्याएं, राहत पाने के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय 

पेट दर्द के साथ स‍िर दर्द होने पर क्‍या करें?- Stomach Pain With Headache Treatment 

अगर आपको स‍िर दर्द और पेट दर्द जैसे लक्षण साथ नजर आते हैं, तो आपको सबसे पहले डॉक्‍टर से संपर्क करना चाह‍िए। कई बार ड‍िहाइड्रेशन जैसी सामान्‍य समस्‍या भी, गंभीर दर्द का कारण बन सकती है। स‍िर दर्द और पेट दर्द साथ होने के पीछे गंभीर इन्‍फेक्‍शन भी हो सकता है। पीर‍ियड्स या माइग्रेन होने पर भी ये लक्षण नजर आते हैं ज‍िन्‍हें लाइफस्‍टाइल बदलाव के साथ ठीक क‍िया जा सकता है। इन लक्षणों के नजर आने पर डॉक्‍टर से सही कारण जानने के बाद इलाज करवाएं। साथ-साथ आप हेल्‍दी डाइट फॉलो करें। अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन-सी र‍िच फूड्स को शाम‍िल करें। अगर कोई इन्‍फेक्‍शन होगा, तो शरीर से बाहर जाए ब‍िना आपको आराम नहीं म‍िलेगा इसल‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा ल‍िक्‍व‍िड डाइट लें और पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।        

Read Next

ट‍ियर डक्ट इन्‍फेक्‍शन (डैक्रियोसिस्टाइटिस) क्‍या होता है? जानें इसके लक्षण और इलाज

Disclaimer