Expert

चाउमिन-मंचूरियन में छुपा अजीनोमोटो है सेहत का दुश्‍मन, खाने से होते हैं ये 5 नुकसान

अजीनोमोटो (MSG) का सेवन सेहत पर बुरा असर डाल सकता है, जिससे सिरदर्द, पेट की समस्या, हार्मोनल असंतुलन, मोटापा और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चाउमिन-मंचूरियन में छुपा अजीनोमोटो है सेहत का दुश्‍मन, खाने से होते हैं ये 5 नुकसान


आजकल चाउमिन, मंचूरियन, फ्राइड राइस जैसे चाइनीज स्टाइल के स्ट्रीट फूड्स बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। इनकी सुगंध और स्वाद इतनी आकर्षक होती है कि बच्चे हों या बड़े, कोई भी खुद को खाने से रोक नहीं पाता। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस स्वाद के पीछे जो एक गुप्त इंग्रीडिएंट होता है अजीनोमोटो (Monosodium Glutamate-MSG) वह आपकी सेहत के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकता है? अजीनोमोटो एक प्रकार का फ्लेवर एन्हांसर है, जिसका इस्‍तेमाल फूड इंडस्ट्री में खासतौर पर स्वाद को तेज करने के लिए किया जाता है। हालांकि यह फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा सीमित मात्रा में सुरक्षित माना गया है, लेकिन जब इसका ज्‍यादा सेवन किया जाए या लगातार लंबे समय तक खाया जाए, तो यह शरीर में कई गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। डॉक्टरों की मानें तो अजीनोमोटो या एमएसजी का सेवन करने से कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं, ज‍िनके लक्षण लंबे समय तक शरीर में रहते हैं। इस लेख में हम जानेंगे अजीनोमोटो से होने वाले 5 नुकसान, जिन्हें जानना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

1. मोटापा और मेटाबॉलिज्म गड़बड़ी- Obesity and Metabolic Disruption

अजीनोमोटो के नुकसान अनग‍िनत माने जाते हैं। इसके लगातार सेवन से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जो शरीर की भूख बढ़ाने वाले हार्मोन घ्रेलिन (Ghrelin) को प्रभावित करता है। इससे व्यक्ति को बार-बार भूख लगती है और ओवरईटिंग की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि अजीनोमोटो मोटापे (Obesity) और इंसुलिन रेसिस्टेंस का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- Street Food: गर्मियों में नहीं खाना चाह‍िए स्‍ट्रीट फूड, एक्‍सपर्ट से जानें इसके 5 कारण  

2. पाचन की समस्‍याएं- Digestive Issues

अजीनोमोटो, पेट में एस‍िड की मात्रा को बढ़ा सकता है और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है। इसके सेवन से पेट में जलन, अपच और भारीपन महसूस हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर आपको पहले से ही गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या है, तो अजीनोमोटो इसे और बिगाड़ सकता है।

3. हाई ब्लड प्रेशर का खतरा- Risk of High Blood Pressure

ajinomoto-side-effects

अजीनोमोटो में सोडियम की मात्रा ज्‍यादा होती है। जब इसे बार-बार खाया जाता है, तो शरीर में सोडियम की मात्रा असंतुलित हो सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। हाइपरटेंशन से पीड़ित मरीजों को इस तरह के खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।

4. एलर्जी और त्वचा रोग- Allergies and Skin Reactions

अजीनोमोटो का सेवन करने से कुछ लोगों में एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। इससे चेहरे पर सूजन, लाल चकत्ते, खुजली और स्किन इरिटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन वालों को एमएसजी वाले फूड्स से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

5. हार्मोन्‍स पर बुरा असर होता है- Negative Impact on Hormones

अजीनोमोटो का ज्‍यादा सेवन शरीर के हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकता है। इससे थकान, मूड स्विंग्स, अन‍िद्रा जैसी परेशानियां हो सकती हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, एमएसजी का असर थायरॉइड और इंसुलिन हार्मोन पर भी पड़ सकता है, जिससे मेटाबॉलिक गड़बड़ी होने का खतरा रहता है।

स्वाद के लिए सेहत से समझौता न करें। कभी-कभी बाहर का खाना चल सकता है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से चाउमिन, मंचूरियन या अन्य एमएसजी युक्‍त फूड्स खा रहे हैं, तो यह आपकी सेहत को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: deliciousliving.com

FAQ

  • क्या अजीनोमोटो खाना सेहत के लिए हानिकारक है?

    हां, अजीनोमोटो (MSG) का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे थकान, मोटापा, हाई बीपी और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। लंबे समय तक इसका सेवन मेटाबॉलिज्म और हार्मोन बैलेंस को बिगाड़ सकता है।
  • बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अजीनोमोटो के खतरे

    बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अजीनोमोटो (MSG) का सेवन ज्यादा खतरनाक माना जाता है। यह बच्चों के द‍िमागी विकास पर असर डाल सकता है और गर्भ में पल रहे शिशु के न्यूरोलॉजिकल विकास और शारीर‍िक ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। डॉक्टर्स इसके सेवन से बचने की सलाह देते हैं।
  • अजीनोमोटो कैसा द‍िखता है?

    अजीनोमोटो सफेद, बारीक और चमकदार क्रिस्टल की तरह दिखता है, जो नमक या शक्कर जैसा लगता है। यह स्वाद बढ़ाने वाला पदार्थ है और खाने में डाला जाने पर उसमें अलग तरह का मजेदार फ्लेवर पैदा करता है, जो जीभ पर लंबे समय तक रहता है।
  • अजीनोमोटो वेज है या नॉनवेज?

    आजकल जो अजीनोमोटो तैयार होता है, वह शाकाहारी स्रोतों जैसे गन्ना, मक्का या टैपिओका से बनाया जाता है। हालांक‍ि पहले इसे मछली से निकाले गए ग्लूटामेट से भी बनाया जाता था इसलिए वेजि‍टेर‍ियन लेबल देखकर ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए।

 

 

 

Read Next

क्या मेनोपॉज में कॉफी पीना फायदेमंद होती है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer