List of Specialist Doctors: क‍िस बीमारी में कौन से डॉक्टर के पास जाएं? देखें स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की पूरी लिस्ट

Types of Specialist Doctors: हर बीमारी का इलाज उसके विशेषज्ञ डॉक्टर से ही संभव है। सही समय पर सही डॉक्टर चुनना जल्दी और सही इलाज के लिए जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
List of Specialist Doctors: क‍िस बीमारी में कौन से डॉक्टर के पास जाएं? देखें स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की पूरी लिस्ट


Specialist Doctors List: आपको तेज सिरदर्द हो रहा हो, पेट में जलन हो या फिर घुटनों में अकड़न, पहली उलझन यही होती है कि अब किस डॉक्टर के पास जाएं? कभी-कभी हम बिना सोचे-समझे सीधे किसी भी नजदीकी डॉक्टर से इलाज शुरू कर देते हैं, जबकि कई बीमारियों के लिए विशेषज्ञ यानी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए, अगर आपको हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है, तो एक कार्डियोलॉजिस्ट ही आपकी सही जांच और इलाज कर सकता है। इसी तरह स्किन की परेशानी के लिए स्किन स्पेशलिस्ट यानी डर्मेटोलॉजिस्ट की जरूरत होती है। बहुत से लोग इस उलझन में रहते हैं कि फिजिशियन से मिलें या किसी स्पेशलिस्ट से? किस बीमारी के लिए कौन सा डॉक्टर बेहतर रहेगा? यही कंफ्यूजन, इलाज में देरी और बीमारी के बढ़ने का कारण बन सकता है। इस लेख के जर‍िए बताएंगे कि कौन-सी बीमारी में किस डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पूरी लिस्ट ताकि अगली बार आप बेझिझक और सही निर्णय ले सकें। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।


बीमारी के अनुसार डॉक्टर की सूची

बीमारी / लक्षण डॉक्टर का नाम क्या करते हैं?
सामान्य बीमारियाँ (बुखार, सर्दी, खांसी, सिरदर्द) जनरल फिजिशियन (General Physician) शुरुआती जांच करते हैं और जरूरत होने पर स्पेशलिस्ट को रेफर करते हैं।
दिल की बीमारी (हाई बीपी, छाती में दर्द) कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) दिल से जुड़ी बीमारियों की जांच और इलाज जैसे ECG, ECHO करते हैं।
कान, नाक, गले की समस्या ईएनटी स्पेशलिस्ट (ENT Specialist) कान, नाक और गले से जुड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं।
हड्डियों और जोड़ो की समस्या ऑर्थोपेडिक सर्जन (Orthopedic Surgeon) हड्डी, नस और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं का इलाज करते हैं।
महिलाओं की हेल्थ और प्रेग्नेंसी गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) पीरियड्स, गर्भावस्था और हार्मोनल समस्याओं का इलाज।
मानसिक स्वास्थ्य (डिप्रेशन, एंग्जाइटी) साइकोलॉजिस्ट / साइकाइट्रिस्ट (Psychologist / Psychiatrist) साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग करते हैं, साइकाइट्रिस्ट दवाओं से इलाज करते हैं।
बच्चों की बीमारियाँ पीडियाट्रिशन (Pediatrician) बच्चों के विकास, टीकाकरण और स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं।
पेट और पाचन की समस्या गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist) पेट, लीवर, आंत और पाचन से जुड़ी समस्याओं का इलाज करते हैं।
स्किन और बालों की समस्या डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) स्किन, बाल और नाखून से जुड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं।
आंखों की समस्या ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट (Ophthalmologist) आंखों की जांच, इलाज और ऑपरेशन करते हैं।
थायरॉइड, डायबिटीज एंडोक्रिनोलॉजिस्ट (Endocrinologist) हार्मोन और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं।
यूरिन या किडनी समस्या यूरोलॉजिस्ट (Urologist) पेशाब, किडनी और पुरुष प्रजनन से जुड़ी समस्याओं का इलाज करते हैं।
कैंसर ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist) कैंसर की जांच, स्टेजिंग, कीमोथैरेपी और इलाज करते हैं।


1. सामान्य बीमारियों के लिए जनरल फिजिशियन से म‍िलें- General Physician For Common Diseases

बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द, थकान या हल्की फुल्की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जनरल फिजिशियन से मिलना सही रहता है। वे प्राथमिक जांच करते हैं और जरूरत पर आगे विशेषज्ञ के पास रेफर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Weekly Health Rashifal: 30 जून से 6 जुलाई 2025 का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा

2. दिल की बीमारी के ल‍िए कार्डियोलॉजिस्ट से म‍िलें- Cardiologist For Heart Disease

अगर आपको हाई बीपी, छाती में दर्द, धड़कन का असामान्य होना, सांस फूलना या दिल से जुड़ी कोई समस्या है, तो कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लें। ये डॉक्टर, ईसीजी, ईसीएचओ, टीएमटी जैसे टेस्ट करवा कर हार्ट की सही स्थिति का पता लगाते हैं।

3. कान-नाक-गले की समस्या में ईएनटी स्पेशलिस्ट से म‍िलें- ENT Specialist For Ear, Nose and Throat

ENT-Doctor-for-eyes-nose-throat

सुनाई न देना, कान में दर्द, टॉन्सिल, गले की खराश या साइनस जैसी समस्याओं के लिए ईएनटी डॉक्टर सही होते हैं। ये नाक, कान और गले की बीमारियों के विशेषज्ञ होते हैं।

4. हड्डियों की समस्या में ऑर्थोपेडिक सर्जन से म‍िलें- Orthopedic Surgeon For Bone Related Issues

घुटनों, कमर, पीठ या जोड़ों में दर्द, फ्रैक्चर, अर्थराइटिस जैसी समस्याएं हों, तो ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से मिलना चाहिए। वे हड्डियों, नसों और मांसपेशियों से जुड़ी बीमारियों का इलाज करते हैं।

5. महिलाओं की हेल्थ और प्रेग्नेंसी में गाइनोकोलॉजिस्ट से म‍िलें- Gynecologist For Women Issues and Pregnancy

महिलाओं में पीरियड्स की गड़बड़ी, गर्भावस्था, हार्मोनल असंतुलन या प्रजनन से जुड़ी कोई भी समस्या हो, तो गाइनोकोलॉजिस्ट से मिलना जरूरी है। ये डॉक्टर गर्भाशय और अंडाशय संबंधी जांच और इलाज में विशेषज्ञ होते हैं।

6. मानसिक समस्याओं के ल‍िए साइकोलॉजिस्ट या साइकाइट्रिस्ट से म‍िलें- Psychologist and Psychiatrist For Mental Health Issues

अगर आपको स्‍ट्रेस, एंग्जाइटी, डिप्रेशन, नींद न आना, घबराहट जैसी मानसिक समस्याएं हों, तो साइकोलॉजिस्ट या साइकाइट्रिस्ट से संपर्क करें। साइकाइट्रिस्ट दवाओं से इलाज करते हैं, जबकि साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग और थेरेपी द्वारा मदद करते हैं।

7. बच्चों की बीमारी के ल‍िए पीडियाट्रिशन से म‍िलें- Pediatrician For Child Disease

नवजात से लेकर 14 साल तक के बच्चों में बुखार, खांसी, टीकाकरण या विकास संबंधी समस्याओं के लिए पीडियाट्रिशन से मिलें। वे बच्चों की इम्यूनिटी और पोषण से जुड़ी सलाह भी देते हैं।

8. पेट की समस्या के ल‍िए गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से म‍िलें- Gastroenterologist For Stomach Issues

अगर पेट दर्द, गैस, अपच, एसिडिटी, कब्ज, लिवर या पाचन संबंधी समस्या है, तो गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। ये डॉक्टर पेट और आंतों की बीमारियों के विशेषज्ञ होते हैं।

9. स्किन-बालों की समस्‍याओं के ल‍िए डर्मेटोलॉजिस्ट के पाए जाएं- Dermatologist For Skin and Hair Problems

पिंपल्स, स्किन रैशेज, एलर्जी, बाल झड़ना, डैंड्रफ या नाखून से जुड़ी कोई समस्या हो, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें। वे त्वचा की बारीक जांच करके इलाज बताते हैं।

10. आंखों की समस्या में ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट के पास जाएं- Ophthalmologist For Eye Disease

धुंधला दिखना, चश्मे की जरूरत, आंखों में जलन या रेडनेस जैसी समस्याओं के लिए ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। ये आंखों के ऑपरेशन जैसे मोतियाबिंद का इलाज भी करते हैं।

11. थायरॉइड-डायबिटीज के ल‍िए एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के पाए जाएं- Endocrinologist For Thyroid and Diabetes

अगर आपको थायरॉइड, डायबिटीज, हार्मोनल गड़बड़ी या मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्या है, तो एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से संपर्क करें। ये शरीर की हार्मोनल प्रणाली को कंट्रोल करने वाले डॉक्टर होते हैं।

12. यूर‍िन-किडनी की परेशानी के ल‍िए यूरोलॉजिस्ट के पास जाएं- Urologist For Kidney Problems

बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन, प्रोस्टेट समस्या या किडनी स्टोन जैसी बीमारियों के लिए यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। वे पुरुष प्रजनन तंत्र की बीमारियों में भी माहिर होते हैं।

13. कैंसर के इलाज के ल‍िए ऑन्कोलॉजिस्ट होते हैं- Oncologist For Cancer

अगर किसी को कैंसर की आशंका हो या पहले से कैंसर है, तो ऑन्कोलॉजिस्ट से संपर्क करें। वे कैंसर की स्टेज, बायोप्सी, कीमोथैरेपी और इलाज पर काम करते हैं।

बीमारियों का इलाज तभी असरदार होता है जब हम सही डॉक्टर के पास समय रहते पहुंचें। आज की मुश्‍क‍िल भरी जीवनशैली में खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए यह जानना जरूरी है कि किस बीमारी के लिए किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेनी है। सही डॉक्टर, सही इलाज और समय पर की गई जांच ही अच्छे स्वास्थ्य का सीक्रेट है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • मुझे कैसे पता चलेगा कि किस प्रकार के डॉक्टर को देखना है?

    शरीर में समस्या के स्थान और लक्षणों के आधार पर डॉक्टर चुना जाता है। सामान्य समस्या हो, तो पहले जनरल फिजिशियन से मिलें, वह जरूरत के अनुसार विशेषज्ञ के पास भेज सकते हैं।
  • नसों के लिए किस डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

    नसों से जुड़ी समस्याओं जैसे सुन्नपन, कमजोरी, झुनझुनी या लकवा जैसी स्थिति में न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) से मिलना चाहिए। वे द‍िमाग और तंत्रिका तंत्र के विशेषज्ञ होते हैं।
  • एमडी (MD) डॉक्टर का मतलब क्या होता है?

    एमडी का मतलब होता है डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (Doctor of Medicine)। यह एमबीबीएस के बाद की स्पेशलाइज्ड डिग्री है, जिसमें डॉक्टर किसी खास क्षेत्र जैसे मेडिसिन, गाइनोकोलॉजी या डर्मेटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करता है।

 

 

 

Read Next

Myositis : इस रोग में इम्यून सिस्टम मांसपेशियों को करता है कमजोर, जानें इसके कारण

Disclaimer

TAGS