Doctor Verified

बार-बार पेशाब आने और जलन होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

Causes Of Frequent urination With Burning Sensation in Hindi: बार-बार पेशाब आना या जलन होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं बार-बार पेशाब लगने या जलन होने के क्या कारण हो सकते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार पेशाब आने और जलन होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें


Causes Of Frequent urination With Burning Sensation in Hindi: पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बाद कई बार पेशाब आना आम बात है, लेकिन दिन में कई बार पेशाब आने की समस्या को नजरअंदाज करना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दिन में कई बार या थोड़ी-थोड़ी देर पर पेशाब आना कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, इसके साथ ही अगर यूरिन पास करते समय जलन हो तो काफी समस्या झेलनी पड़ती है। इसलिए, अगर आपको बार-बार पेशाब आए और जलन हो तो इसे नजरअंदाज करने से पहले इसके कारणों के बारे में जानने की कोशिश करें। तो आइए मुंबई के केटी क्लिनिक की बीएएमएस सीसीएच, सीजीओ डॉ. अंजू मनकानी (Dr Anju Mankani, BAMS CCH, CGO, Ketty Clinic, Mumbai) से जानते हैं बार-बार पेशाब आने और जलन होने के क्या कारण हो सकते हैं?

बार-बार पेशाब आना और जलन के कारण - Causes of frequent urination and burning sensation In Hindi

बार-बार पेशाब लगना और पेशाब के दौरान जलन परेशान करने वाली समस्या है। यह स्थिति किसी भी उम्र में हो सकती है, जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने से बचना चाहिए क्योंकि ये गंभीर बीमारी के कारण हो सकता है जैसे-

1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

बार-बार पेशाब लगने और जलन होने के सबसे आम कारणों में से एक यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है। यह इंफेक्शन तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग, मूत्राशय या किडनी तक पहुंच जाते हैं। इस समस्या के लक्षणों में बार-बार पेशाब लगना, पेशाब करते समय जलन, बदबूदार या गाढ़ा यूरिन पास होना, और पेट के निचले हिस्से में दर्द होना शामिल हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को यूटीआई होने की संभावना ज्यादा होती है। 

इसे भी पढ़ें: क्या बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है? जानें डॉक्टर से

2. डायबिटीज

डायबिटीज के कारण शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिससे किडनी ज्यादा मात्रा में शरीर के शुगर को फिल्टर करने लगती है। यहीं कारण है कि पेशाब की मात्रा और फ्रीक्वेंसी बढ़ा देता है। साथ ही, यूरिन पास करते समय जलन भी हो सकती है अगर शरीर में पानी की कमी हो या इंफेक्शन हो जाए।

3. यूरिनरी स्टोन

किडनी या मूत्राशय में पथरी होने के कारण भी पीड़ित को बार-बार पेशाब लगने और पेशाब के रास्ते में जलन की समस्या हो सकती है। पथरी कभी-कबी पेशाब में रुकावट का कारण बनती है, जिससे पेट में दर्द होता है।

4. सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज

कुछ यौन संचारित बीमारियां जैसे क्लैमाइडिया, गोनोरिया, आदि भी यूरिन के रास्ते को प्रभावित कर सकती हैं। इन समस्याओं के कारण भी बार-बार पेशाब लगने और यूरिन के रास्ते पर जलन, खुजली, व्हाइट डिस्चार्ज और बार-बार पेशाब आने जैसे लक्षण नजर आते हैं।

frequent urination with burning sensation

5. कैफीन या शराब का ज्यादा सेवन

कैफीन, चाय, कॉफी और शराब मूत्रवर्धक (diuretic) होती हैं, जो बार-बार पेशाब लगने का कारण बन सकती हैं। साथ ही, अगर शरीर में पानी की कमी हो तो बार-बार पेशाब लगने के साथ यूरिन में जलन भी महसूस हो सकती है।

6. ज्यादा पानी पीना या एंग्जाइटी

कुछ लोग ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं, या एंग्जाइटी के कारण भी बार-बार पेशाब लगने की समस्या हो सकती है।

7. उम्र बढ़ना

बार-बार पेशाब आना उम्र से संबंधित भी हो सकता है। बुढ़ापे के कारण व्यक्ति की मांसपेशियां ढीली हो जाती है, इसलिए मूत्राशय पर कंट्रोल खराब हो जाता है और उम्र बढ़ने के बाद बार-बार पेशाब लगना महसूस होने लगता है।

बार-बार पेशाब आने और जलन से राहत पाने के टिप्स - Tips to get relief from frequent urination and burning sensation in Hindi

  • दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीने की कोशिश करें।
  • प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई बनाए रखें।
  • मसालेदार और ज्यादा नमक वाले खाने से परहेज करें।
  • अगर समस्या दो दिन से ज्यादा रहे तो डॉक्टर से जांच कराएं।
  • किसी भी इंफेक्शन की स्थिति में एंटीबायोटिक का कोर्स पूरा करें।
  • डायबिटीज या अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किडनी की नियमित जांच करवाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या डायबिटीज के कारण रात के समय बार-बार पेशाब आ सकता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण

निष्कर्ष

बार-बार पेशाब लगना और पेशाब के समय जलन को लोग आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। इसलिए, जरूरी है कि इस समस्या को नजरअंदाज किए बिना इसके कारणों को पता लगाएं, ताकि सही इलाज समय पर किया जा सके।
Image Credit: Freepik

Read Next

गॉलब्लैडर निकालने के बाद जीवन में क्या बदलाव आते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer