Does Birth Control Pills Cause Frequent Urination In Hindi: बर्थ कंट्रोल पिल वह पिल होती है, जो महिलाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाती है। वैसे तो सभी डॉक्टर सलाह देते हैं कि अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए जरूरी है कि आप यौन संबंध बनाने के दौरान कंडोम का उपयोग करें। अगर किसी वजह से कंडोम का उपयोग नहीं किया है, तो महिला बर्थ कंट्रोल पिल ले सकती हैं। कई महिलाएं अनचाहे गर्भ को रोकन के लिए नियमित रूप से बर्थ कंट्रोल पिल लेती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बर्थ कंट्रोल पिल लेने के कोई नुकसान नहीं है। लेकिन, लंबे समय तक इसे लेना सही नहीं होता है। कुछ लोगों को लगता है कि बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। आइए, जानते हैं कि क्या वाकई ऐसा होता है या यह महज एक मिथक है। जानें, वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से।
क्या बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है?- Do Birth Control Pills Cause Frequent Urination In Hindi
बर्थ कंट्रोल पिल लेने से महिलाओं को कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे ब्रेस्ट टेंडरनेस, ब्लीडिंग, सिरदर्द और जी-मचलाना। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बर्थ कंट्रोल पिल के कुछ दीर्घकालिक प्रभाव भी होता हैं और यह मानसिक स्वास्थ्य पर भी नेगेटिव असर डाल सकता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "बर्थ कंट्रोल पिल का बार-बार पेशाब आने से कोई सीधा-सीधा कनेक्शन नहीं है। कहने का मतलब है कि बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बार-बार पेशाब आने की समस्या नहीं हो सकती है। अगर किसी को बर्थ कंट्रोल पिल लेने के बाद फ्रिक्वेंट पेशाब आने की समस्या होती है, तो उन्हें इसके कारण के बारे में जान लेना चाहिए। बर्थ कंट्रोल पिल लेने के बाद पेशाब आना सामान्य नहीं है।" यही नहीं, बर्थ कंट्रोल पिल लेने से यूरिन इनकंसिस्टेंसी की दिक्कत भी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल लेने से होते हैं ये 5 नुकसान, बरतें सावधानी
किन कारणों से बार-बार पेशाब आता है?
यूरिन इंफेक्शन
अगर किसी महिला को यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत है, तो उन्हें बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में पेशाब करते हुए दर्द, जलन और इचिंग की दिक्कत भी हो सकती है। आपको बता दें कि यूरिन इंफेक्शन अक्सर गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से या कम पानी पीने के कारण होता है। इसके अलावा, गंदा पैड लंबे समय तक यूज करने की वजह से भी महिला को यूरिन इंफेक्शन का रिस्क रहता है।
इसे भी पढ़ें: Contraceptive Pills : गर्भनिरोधक गोलियों का मेंटल हेल्थ पर होता है असर? जानें डॉक्टर से
ब्लैडर से जुड़ी परेशानी
अगर महिला को ब्लैडर से जुड़ी किसी तरह की परेशानी है, तो उनके लिए भी पेशाब को होल्ड कर पाना मुश्किल होता है। इस स्थिति में बार-बार पेशाब आ सकता है। यहां तक कि पेशाब कम मात्रा में निकलता है, लेकिन हर समय यूरिन पास करने की अर्ज बनी रहती है।
डिहाइड्रेशन
बॉडी डिहाइड्रेट होने पर भी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, यानी पुरुष और महिला दोनों। मौसम बदल रहा है। इन दिनों कोशिश करें कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
All Image Credit: Freepik