What Happens if You Have Urine Infection: यूरिन इंफेक्शन यानी पेशाब का संक्रमण। यूरिन इंफेक्शन, मूत्र प्रणाली में होने वाला एक बेहद आम प्रकार का संक्रमण है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है। हालांकि, महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन (UTI) की समस्या ज्यादा आम है। यूरिन इंफेक्शन, ई कोली (E. coli) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। जब यह बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में प्रवेश करता है, तो संक्रमण पैदा हो सकता है। यह इंफेक्शन मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। यह मूत्राशय, मूत्रनली, किडनी और यूरेटर को प्रभावित कर सकता है। यूरिन इंफेक्शन पीड़ादायक हो सकता है। यूरिन इंफेक्शन की वजह से पीड़ित व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं कि यूरिन इंफेक्शन होने पर क्या-क्या प्रॉब्लम होती हैं?
यूरिन इन्फेक्शन होने पर क्या-क्या प्रॉब्लम होती हैं?- Urine Infection Hone Par Kya Kya Problem Hoti Hai
1. पेशाब के दौरान जलन या दर्द होना
यूरिन इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को पेशाब करते समय जलन या दर्द की समस्या हो सकती है। पेशाब करते समय दर्द, चुभन या जलन, यूरिन इंफेक्शन के आम लक्षण हैं। दरअसल, इंफेक्शन की वजह से मूत्र मार्ग में सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से जलन और दर्द हो सकता है। यूरिन इंफेक्शन के कारण पेशाब में असामान्य गंध भी आ सकती है।
2. पेशाब के साथ खून निकलना
यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब के साथ खून भी निकल सकता है। यानी यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब में खून निकलने की प्रॉब्लम हो सकती है। हालांकि, यह कुछ ही मामलों में देखने को मिलता है। दरअसल, इंफेक्शन की वजह से मूत्राशय में सूजन आ जाती है, इससे इंटरनल ब्लीडिंग हो सकती है। इसकी वजह से पेशाब के साथ खून का मिश्रण भी निकल सकता है।
इसे भी पढ़ें- बार-बार हो जाता है यूटीआई तो अपनाएं ये 5 उपाय, समस्या से मिलेगी काफी राहत
3. पीठ और पेट में दर्द होना
यूरिन इंफेक्शन होने पर व्यक्ति को पीठ और पेट में दर्द जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। पेशाब में संक्रमण (Urine Infection in Hindi) की वजह से पेट के निचले हिस्से में दर्द उठ सकता है। खासकर, अगर इंफेक्शन किडनी या मूत्राशय तक पहुंच जाता है, तो इस स्थिति में तेज दर्द उठ सकता है। इस स्थिति को बिलकुल नजरअंदाज न करें।
4. बार-बार पेशाब आना
वैसे तो डायबिटीज रोगियों को बार-बार पेशाब आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, आपको बता दें कि यूरिन इंफेक्शन होने पर भी बार-बार पेशाब आने की प्रॉब्लम हो सकती है। बार-बार पेशाब आना, यूरिन इंफेक्शन का एक आम लक्षण माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति को बार-बार कम मात्रा में पेशाब आता है। अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, तो एक बार यूटीआई का टेस्ट जरूर करवाएं।
इसे भी पढ़ें- बार-बार पेशाब आती है, तो जरूर करें ये 5 एक्सरसाइज, मिलेगा आराम
5. बुखार और शरीर में दर्द
यूरिन इंफेक्शन होने पर बुखार और शरीर में दर्द जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है। दरअसल, जब संक्रमण किडनी तक पहुंचता है, तो इस स्थिति में तेज बुखार आ सकता है। बुखार के साथ-साथ शरीर में तेज दर्द उठ सकता है। आपको कंपकंपी और ठंड का अनुभव हो सकता है। अगर आपको शरीर में दर्द और बुखार होता है, साथ ही पेशाब में दर्द भी है तो यूटीआई का टेस्ट जरूर करवा लें।
Urine Infection se Kya Problem Hoti Hai: यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब में जलन, पेशाब में दर्द, बार-बार पेशाब आना, बुखार, शरीर में दर्द, पीठ में दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द और पेशाब के साथ खून निकलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो उसे बिलकुल नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Images: Freepik