बार-बार हो जाता है यूरिन इंफेक्शन, तो आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा आराम

Ayurveda For Urine Infection- बार-बार होने वाली यूरिन इंफेक्शन की समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार हो जाता है यूरिन इंफेक्शन, तो आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, मिलेगा आराम


Ayurveda For Urine Infection- पुरुषों के मुकाबले महिलाएं यूरिन इंफेक्शन की समस्या से ज्यादा परेशान रहती है। कई महिलाओं को पीरियड्स के बाद या पब्लिक टॉयलेट यूज करने के कारण अक्सर ही यूरिन इंफेक्शन हो जाता है, जिसके कारण वे योनि में होने वाली जलन और खुजली की समस्या से परेशान रहती हैं। यूरिन इंफेक्शन में बैक्टीरिया आपके अंदर पहुंच जाते हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। जिस कारण कई महिलाओं के दिमाग में सवाल चलता रहता है कि यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं, तो आइए क्रोनिक रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सक और आयुर्वेद डॉक्टर अपर्णा पद्मनाभन से जानते हैं यूरिन इंफेक्शन यूरिन इन्फेक्शन की आयुर्वेदिक दवा क्या है?

क्या आयुर्वेद संक्रमण को ठीक कर सकता है? - Can Ayurveda cure infection?

जब तक आपकी इम्यूनिटी पावर मजबूत नहीं होगी, हर बैक्टीरिया या वायरस आपके शरीर को कमजोर कर सकता है, जिसके कारण आप बीमारी हो सकते हैं। हमें शरीर को यह सिखाने की जरूरत है कि शरीर के अंदर की समस्या को ठीक करके स्वास्थ्य को बेहतर कैसे रखा जाए। एंटीबायोटिक्स एमरजेंसी स्थितियों में आपके स्वास्थ्य को ठीक करने का काम कर सकते हैं, लेकिन इसका असर लंबे समय तक नहीं रहता है। अधिकतर इंफेक्शन की समस्या सूजन पित्त या केमिकल असंतुलन से जुड़ी होती हैं। ऐसे में जड़ी बूटियों का सेवन करने और लाइफस्टाइल में बदलाव करने से बीमारी धीरे-धीरे ठीक होना शुरू हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें- HPV Infection: एचपीवी इंफेक्शन क्या होता है? जानें इसके लक्षण और कारण

आयुर्वेदिक उपचार से यूरिन इंफेक्शन कैसे खत्म करें? - How To Cure Urine Infection With Ayurveda?

  • 2 चम्मच अरारोट पाउडर (Arrowroot Powder) को एक 500 मिलीलीटर पानी में उबालें और इस पानी का सेवन पूरे दिन करें। 
  • नारियल पानी (Coconut Water) पीने से यूरिन इंफेक्शन की समस्या को कम किया जा सकता है, इसलिए पूरे दिन बहुत सारा नारियल पानी पिएं। 
  • 1 लीटर पानी में 20 ग्राम जौ डालकर उबाल लें और फिर पूरा दिन इस पानी का सेवन करें। 
  • खट्टे और मसालेदार खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें। 

अगर आपकी ये समस्या एक पुरानी स्थिति है, तो घरेलू उपचार मदद नहीं कर पाएंगे। लेकिन डॉक्टर की सलाह और सही इलाज के साथ आप इन उपायों को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। ध्यान रहे यूरिन इंफेक्शन होने पर अपने डॉक्टर से सलाह जरूरी लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

सिर पर गैस चढ़ जाए तो क्या करें? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें 7 उपाय

Disclaimer