यूरिन इंफेक्शन यानी यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) आज एक बहुत सामान्य लेकिन गंभीर समस्या बन चुकी है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलती है। यह समस्या तब होती है जब यूरिनरी ट्रैक्ट (kidneys, bladder, ureter या urethra) में बैक्टीरिया पहुंच जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं। आमतौर पर इसके लक्षण पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना और पेट के निचले हिस्से में दर्द के रूप में महसूस होते हैं। लेकिन,यह समस्या केवल यूरिन तक ही सीमित नहीं होती है। क्या कभी आपने सोचा है कि एक सामान्य सा लगने वाला यह यूरिनरी इंफेक्शन आपकी आंखों को भी प्रभावित कर सकता है? इस लेख में रेटिना केयर सेंटर श्री जी नेत्रा आरोग्यम की डायरेक्टर और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नेहा मित्रेय से जानते हैं कि क्या यूरीन इन्फेक्शन आंखों की रोशनी या स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है?
यूरीन इन्फेक्शन और उसकी गंभीरता - Complications Of Urine Infection In Hindi
यूरीन इन्फेक्शन अक्सर बैक्टीरिया, विशेषकर E. coli की वजह से होता है। यह संक्रमण अगर केवल मूत्राशय (bladder) तक सीमित रहे तो उतना खतरनाक नहीं होता, लेकिन अगर यह किडनी तक पहुंच जाए या पूरे शरीर में फैल जाए, तो यह सेप्सिस (Sepsis) जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। सेप्सिस की वजह से आंखों में सूजन की समस्या हो सकती है। इस स्थिति को एंडोफ्थैलमाइटिस (Endophthalmitis) कहा जाता है।
एंडोफ्थैलमाइटिस क्या है? - What Is Endophthalmitis In Hindi
एंडोफ्थैलमाइटिस (Endophthalmitis) आंख की अंदरूनी परतों (जैसे रेटिना, आईरिस, विट्रियस बॉडी आदि) में होने वाला एक गंभीर और दर्दनाक संक्रमण है। यह आमतौर पर सर्जरी, आंख में चोट, या शरीर में कहीं और मौजूद संक्रमण के कारण होता है जो खून के जरिए आंखों तक पहुंच जाता है। जब यूरीन इन्फेक्शन से बैक्टीरिया खून में मिल जाते हैं और आंख तक पहुंचते हैं, तब यह स्थिति एंडोजेनस एंडोफ्थैलमाइटिस (Endogenous Endophthalmitis) कहलाती है।
यूरीन इन्फेक्शन के कारण एंडोफ्थैलमाइटिस कैसे होता है? - How Urine Infection Causes Of Endophthalmitis In Hindi
खून के जरिए आंखों तक संक्रमण
रक्त से बहकर ये बैक्टीरिया आंखों की रक्त नलिकाओं तक पहुंच सकते हैं, जहां वे आंख के अंदर सूजन और संक्रमण पैदा करते हैं।
बैक्टीरिया का रक्त में प्रवेश करना
गंभीर यूरीन इन्फेक्शन, विशेषकर किडनी तक पहुंचने वाला पाइलोनेफ्राइटिस, रक्त प्रवाह में बैक्टीरिया भेज सकता है।
इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है (जैसे डायबिटिक मरीज, बुजुर्ग, कीमोथेरेपी ले रहे मरीज आदि), उनमें यह संक्रमण जल्दी फैल सकता है।
एंडोफ्थैलमाइटिस के लक्षण - Symptoms Of Endophthalmitis In Hindi
अगर आपको यूरीन इन्फेक्शन है और आंखों में आगे बताए लक्षण दिख रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि संक्रमण आंखों तक पहुंच गया है।
- आंखों में तेज दर्द
- रोशनी सहन न होना (Photophobia)
- धुंधला दिखाई देना
- आंखों में सूजन या लालिमा
- आंख से मवाद या पानी आना
- अचानक दिखाई देने में परेशानी होना, आदि।
एंडोफ्थैलमाइटिस का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Endophthalmitis In Hindi
- इंट्रावेनस एंटीबायोटिक्स - संक्रमण को तेजी से कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर नसों के द्वारा एंटीबायोटिक्स दवाए देते हैं।
- आई इंजेक्शन (Intraocular Injection) - आंख के भीतर सीधे एंटीबायोटिक इंजेक्ट किए जाते हैं।
- सर्जरी (Vitrectomy) - गंभीर मामलों में आंख की अंदरूनी परतों की सर्जरी की जाती है ताकि दृष्टि को बचाया जा सके।
एंडोफ्थैलमाइटिस के बचाव के उपाय - How to Prevent Urine Infection in Hindi
- UTI का समय पर इलाज कराएं। कभी भी पेशाब में जलन, दुर्गंध या बार-बार पेशाब जैसी समस्याओं को नजरअंदाज न करें।
- हाइजीन का ध्यान रखें। खासकर महिलाओं को प्राइवेट हाइजीन का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
- इम्युनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए पर्याप्त नींद, संतुलित आहार और भरपूर पानी पीएं।
- अगर UTI के साथ आंखों में कोई असामान्य लक्षण दिखें, तो तुरंत जांच कराएं।
इसे भी पढ़ें: क्या किडनी रोग आपकी आंखों को प्रभावित कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें
यूरीन इन्फेक्शन आमतौर पर इलाज योग्य बीमारी होती है। लेकिन अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो यह गंभीर संक्रमण का रूप लेकर आपकी नाजुक आंखों तक भी पहुंच सकता है। एंडोफ्थैलमाइटिस एक गंभीर समस्या है, लेकिन समय पर इसकी पहचान करने से संक्रमण को रोका जा सकता है।
FAQ
किडनी का आंखों से क्या संबंध है?
आंख किडनी के साथ आश्चर्यजनक संरचनात्मक, विकासात्मक और आनुवंशिक मार्ग साझा करती है, जो यह सुझाव देती है कि किडनी रोग और नेत्र रोग निकट रूप से जुड़े हो सकते हैं।किडनी खराब होने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?
लक्षणों में थकान, मतली और उल्टी, सूजन, आपके बाथरूम जाने की आवृत्ति में बदलाव और मस्तिष्क में कोहरापन शामिल हैं। उपचार में डायलिसिस या किडनी प्रत्यारोपण शामिल है।