Medically Reviewed by Dr Brunda M S

क्या गैस के कारण बार-बार पेशाब आ सकता है? डॉक्टर से जानें

Gas cause frequent urination: बार-बार पेशाब आना कोई आम बात नहीं है। ये किसी न किसी बीमारी से जुड़ा हुआ संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जानते हैं क्या गैस के कारण बार-बार पेशाब आ सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या गैस के कारण बार-बार पेशाब आ सकता है? डॉक्टर से जानें

Gas cause frequent urination: गैस की समस्या (acidity) आजकल आम होती जा रही है और कुछ लोग तो इससे लगातार परेशान रहते हैं। ये समस्या लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से हो सकती जिससे एसिडिटी की दिक्कत बार-बार होती है। एसिडिटी की वजह से सीने में दर्द के साथ तमाम प्रकार की दिक्कत होती है लेकिन क्या गैस के कारण बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है? इसकी वजह क्या है और इस समस्या को लेकर कितना सतर्क रहना चाहिए, जानते हैं इस बारे में Dr. Brunda M S, Sr.Consultant-Internal Medicine, Aster CMI Hospital, Bangalore से।


इस पेज पर:-


क्या गैस के कारण बार-बार पेशाब आ सकता है-Can gas cause frequent urination?

Dr. Brunda M S बताते हैं कि हां, कभी-कभी गैस का संबंध बार-बार पेशाब आने से हो सकता है, हालांकि यह सीधा संबंध नहीं है। जब पेट और आंतों में बहुत अधिक गैस हो जाती है, तो वे मूत्राशय पर दबाव डालती हैं जिससे दबाव बनता है। इस दबाव के कारण व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने की इच्छा हो सकती है, भले ही मूत्राशय भरा न हो। गैस के कारण पेट फूलने से पेट के निचले हिस्से में जलन भी हो सकती है, जिससे पेशाब करने की तीव्र इच्छा और बढ़ जाती है। कुछ खाद्य पदार्थ, जैसे कि

  • -दालें
  • -कार्बोनेटेड ड्रिंक
  • -हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थ, गैस और पेट फूलने का कारण बन सकते हैं, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से बार-बार पेशाब करने की जरूरत हो सकती है। कुछ मामलों में, जल्दी-जल्दी खाते या पीते समय हवा निगलने से गैस और पेट में दबाव हो सकता है, जिससे पेशाब करने में भी परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: खाने के बाद पेट फूलने का कारण: ब्लोटिंग (Bloating) का कारण बनते हैं ये 7 फूड्स, कम करें सेवन

ये भी हो सकता है इसका कारण

डॉक्टर बताती हैं कि बार-बार पेशाब आने के कई कारण (gassy frequent urination) हो सकते हैं, जैसे मूत्र मार्ग में संक्रमण, डायबिटीज या मूत्राशय की अतिसक्रियता इसलिए यह मान लेना उचित नहीं है कि गैस ही एकमात्र कारण है। यह देखना कि क्या बार-बार पेशाब आना भोजन के बाद या कुछ खास खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद होता है, यह पता लगाने में मदद कर सकता है कि क्या गैस इसका कारण है।

acidity

गैस की समस्या से बार-बार पेशाब आने को कैसे रोकें-How to prevent frequent urination due to gas

गैस की समस्या की वजह से अगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है तो ऐसे में बचाव के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, लेकिन अधिक तरल पदार्थ भी पेशाब को बढ़ा सकते हैं। इसलिए संयमित मात्रा में पानी पिएं जिससे एसिडिटी की दिक्कत से बचाव हो सकता है। इसके अलावा आपको गैस की दिक्कत से बचने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल का खास ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा तेल और मसाले वाली चीजों के सेवन से बचें जो कि एसिडिटी की बड़ी वजह है। इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड के सेवन से बचें जो कि गैस की समस्या की वजह बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: खुद डायबिटीज के डॉक्टर ने बताया ब्लड शुगर दिन के किस समय सबसे ज्यादा होता है? जानें और करें कंट्रोल

बार-बार पेशाब आना जारी रहता है, दर्दनाक है या जलन या बुखार जैसे अन्य लक्षणों के साथ होता है, तो डॉक्टर से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है। कुल मिलाकर, हालांकि गैस कभी-कभी मूत्राशय पर दबाव के कारण बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकती है, अन्य चिकित्सीय कारणों पर भी विचार किया जाना चाहिए और उचित जांच की सलाह दी जाती है। हालांकि, कोशिश करें कि एसिडिटी से बचें जिससे ये दिक्कत और न बढ़ जाए।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या किडनी की समस्या गैस का कारण बनती है?

    अगर आपकी किडनी सही से काम नहीं करती तो आपको गैस की दिक्कत हो सकती है क्योंकि इससे डाइजेशन खराब होता है और किडनी की समस्या बढ़ सकती है।
  • क्या यूटीआई से गैस हो सकती है?

    यूटीआई की वजह से पूरा डाइजेशन प्रभावित हो सकता है। इससे गैस की दिक्कत बहुत ज्यादा परेशान कर सकती है क्योंकि यूटीआई इंफेक्शन की वजह से शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है।
  • गैस की समस्या कैसे दूर करें?

    गैस की समस्या को दूर करने के लिए आप अजवाइन, काला नमक और हींग भूनकर खा सकते हैं जो कि एसिडिटी की समस्या को कम करने के साथ गैस व बदहजमी से भी बचाव में मददगार है।

 

 

 

Read Next

फ्लू जैसा महसूस होना लेकिन बुखार न होना: क्या यह वायरल इंफेक्शन है?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 23, 2025 16:58 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS