Can Diabetes Cause Frequent Urination At Night In Hindi:रात के समय पेशाब लोगां को कम आता है। रात के समय कम पेशाब आने के कारण व्यक्ति रात की लंबी नींद ले पाता है और सुबह एनर्जेटिक होकर उठता है। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अच्छी नींद लेने की वजह से मूड सही रहता है, स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है और पूरा दिन प्रोडक्टिविटी बनी रहती है। लेकिन, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि रात-बेरात बार-बार पेशाब करने उठना पड़ता है। सवाल ये है कि क्या ऐसा होना सामान्य होता है? विशेषज्ञों की मानें, तो डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बॉडी इंसुलिन का ग्लूकोज में नहीं बदल पाती है, जिससे बार-बार पेशाब करने की अर्ज बनी रहती है। मगर यहां यह जानना भी जरूरी लगता है कि क्या डायबिटीज के कारण रात को भी पेशाब करने की फ्रिक्वेंसी बढ़ सकती है? आइए, इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं इन तमाम सवालों के जवाब।
क्या डायबिटीज के कारण रात के समय बार-बार पेशाब आ सकता है?- Can Diabetes Cause Frequent Urination At Night In Hindi
डायबिटीज में बार-बार पेशाब आना इसका एक संकेत होता है। जिन लोगों को बार-बार पेशाब आता है, उन्हें अपने ब्लड शुगर के स्तर की जरूर जांच करवानी चाहिए। बहरहाल, जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या डायबिटीज के कारण रात के समय बार-बार पेशाब आ सकता है? इस पर डॉक्टर का कहना है, "डायबिटीज के मरीजों को न सिर्फ दिन के समय बार-बार पेशाब आने की दिक्कत हो सकती है, बल्कि यह तकलीफ रात को भी बनी रह सकती है। इसे नोक्टुरिया पॉलीयूरिया के नाम से जाना जाता है। हालांकि, नोक्टुरिया पॉलीयूरिया का कारण है कि जब बाडी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का इस्तेमाल ग्लूकोज बनाने में नहीं कर पाती है। ऐसे में शरीर में अधिक यूरिन बनने लगता है। कुछ लोगों में रात के समय यह समस्या बढ़ जाती है।’ ध्यान रखें कि रात के समय पेशाब की अधिक आने के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसलिए, अगर रात के समय बार-बार पेशाब आए, तो इसे सीधे तौर पर डायबिटीज से जोड़ना सही नहीं होगा। इसके अन्य कारणों पर भी गौर करना चाहिए। इस संबंध में बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।"
इसे भी पढ़ें: रात में ब्लड शुगर बढ़ने पर ये 4 लक्षण आते हैं नजर, गलती से भी न करें नजरअंदाज
रात को बार-बार पेशाब आने के कारण
बहुत ज्यादा पानी पीनाः अगर आप रात सोने से पहले काफी ज्यादा मात्रा में पानी पी लेते हैं, तो इस स्थिति में यह संभव है कि रात को बार-बार आपको पेशाब आए। अगर आपको पेशाब आने के अलावा कोई अन्य लक्षण नजर नहीं आते हैं, तो इसे किसी तरह की बीमारी से जोड़कर देखना सही नहीं होगा।
किडनी संबंधी बीमारीः किडनी डिजीज में बार-बार पेशाब आने की आशंका बनी रहती है। बार-बार पेशाब आने को हम अधिक किडनी डिजीज से ही जोड़कर देखते हैं। अगर आपको बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ पेट दर्द या पेशाब करने के दौरान जलन हो, तो यह किडनी संबंधी बीमारी की ओर इशारा कर सकता है।
स्लीप एपनिया स्लीपफाउंडेशन के अनुसार ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया भी एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण यूरिनेशन की दिक्कत हो सकती है। असल में, स्लीप एपनिया के कारण बॉडी में एयरफ्लो का स्तर कम होता है, जिस वजह से सोने के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होती है। यह स्थिति हार्मोन में बदलाव के लिए जिम्मेदार मानी जा सकती है। इस तरह, यह यूरिन प्रोडक्शन को बढ़ावा दे सकता है।
All Image Credit: Freepik