Doctor Verified

महिलाओं में पेशाब के दौरान जलन होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

What Causes Burning Sensation When Urinating In Females In Hindi: महिलाओं में पेशाब के दौरान जलन होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे यीस्ट इंफेक्शन।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं में पेशाब के दौरान जलन होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें


Causes Of Burning Sensation After Urination In Female In Hindi: महिलाओं में पेशाब के दौरान जलन होना एक आम समस्या है। ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि पेशाब के दौरान जलन यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के कारण होता है। जबकि, हर बार ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। कई बार पेशाब के दौरान हो रही जलन का कारण कुछ और भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर समझें। बाउल इंफेक्शन के कारण, किडनी, ब्लैडर और यूरेथरा पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। यहां तक कि कुछ बीमारियां भी पेशाब के दौरान जलन का कारण होती हैं। यह स्थिति बहुत ही असहनीय और असहजता पैदा करती है। इसलिए, हर महिला के लिए जरूरी है वे कि पेशाब के दौरान हो रही जलन (Peshab Me Jalan Ka Karan) के कारण के बारे में जानें। इससे अपना बेहतर ट्रीटमेंट करवाने में भी मदद मिलती है। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

पेशाब के दौरान जलन होने के कारण- What Causes Burning Sensation When Urinating In Females In Hindi

What Causes Burning Sensation When Urinating In Females In Hindi

यीस्ट इंफेक्शन

महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन होना एक कॉमन समस्या है। अगर योनि में किसी कारण यीस्ट का ग्रोथ बढ़ने लगे, तो ऐसे में पेशाब के दौरान उन्हें जलन की समस्या हो सकती है। जलन के अलावा, खुजली, इरीटेशन और रेडनेस होना जैसे लक्षण भी इस समस्या में देखने को मिलते हैं। सवाल है, यीस्ट इंफेक्शन होता क्यों है? अगर कोई महिला लंबे समये से एंटीबायोटिक ले  रही है, तो ऐसे में वजाइनल हेल्थ पर नेगेटिव असर पडता है। खासकर, जिन महिलाओं को डायबिटीज है या इम्यूनिटी कमजोर है, उनमें यह समस्या अधिक देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें: पीरियड्स में पेशाब के दौरान जलन हो सकती है इन 6 समस्याओं का संकेत, जानें बचाव के उपाय

सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन

सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन, जैसे गोनोरिया, हर्पीस और क्लैमाइडिया जैसे इंफेक्शन यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित करते हैं। ऐसे में महिलाओं को पेशाब करने के दौरान जलन हो सकती है। यही नहीं, एसटीडी होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे वजाइनल ब्लीडिंग, वजाइनल डिसचार्ज, इंटरकोर्स में दर्द, योनि में खुजली और जलन आदि। एसटीडी के किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर महिला ही नहीं, पुरुषों को भी बिना देरी किए अपना इलाज करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Pain After Pee In Women: महिलाओं में पेशाब करने के बाद दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

योनि में चोट लगना

What Causes Burning Sensation When Urinating In Females In Hindi

कई बार सेक्स प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को योनि में चोट लग जाती है। अगर स्किन छिल जाए या जोर से रगड़ लग जाए, तो ऐसे में पेशाब के दौरान जलन हो सकती है। आमतौर पर महिलाएं, इस तरह की सिचुएशन को इग्नोर कर देती हैं और सोचती हैं कि कुछ समय बाद अपने-आप सही हो जाएगा। जबकि, इस तरह की सोच सही नहीं है। महिलाओं को चाहिए कि अगर वजाइनल टियर यानी योनि में गहरी चोट लगी है, तो इस संबंध में प्रोफेशनल की मदद लें।

इसे भी पढ़ें: इन 3 कारणों से भी लोगों को होती है पेशाब में जलन, जानें इनसे बचने के उपाय

मेनोपॉज

मेनोपॉज हो चुकी महिलाओं को भी यूरिन पास करते समय जलन का अहसास हो सकता है। असल में, मेनोपॉज होने के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसे में महिला को वजाइनल एट्रॉफी हो सकती है। इस समस्या के तहत महिला की योनि कमजोर और स्किन ड्राई हो जाती है। कई बार, एस्ट्रोजेन के स्तर में कमी के कारण योनि में सूजन भी आ जाती है। इस कंडीशन में, महिला के लिए सेक्स एक दर्दनाक प्रक्रिया हो सकती है। यही नहीं, इंटरकोर्स के दौरान चोट भी लग सकती है, जिससे पेशाब के दौरान जलन और खुजली होने लगती है।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

बैक्टीरियल वेजिनोसिस, एक तरह का वजाइनल इंफेक्शन है। बैक्टीरियल वेजिनोसिस होने पर योनि से ग्रे कलर का डिसचार्ज निकलता है, जिसमें से काफी गंध आती है। इसके अलावा, बैक्टीरियल वेजिनोसिस होने पर योनि में मौजूद गुड और बैक्टीरिया का एन्वायरमेंट प्रभावित हो जाता है, जिससे पेशाब करने के दौरान महिला को जलन और खुजली होने की समस्या हो सकती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से हैं परेशान? डॉक्टर से जानें इससे राहत पाने के कुछ आसान उपाय

Disclaimer