What Causes Painful Urination In Women In Hindi: पेशाब करने के बाद दर्द होना कोई सामान्य समस्या नहीं है। कई महिलाओं को इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। सामान्यतः माना जाता है कि हाइजीन का ध्यान न रखने पर इस तरह की समस्या हो सकती है। इसलिए, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि महिलाएं अपनी इंटीमेट हाइजीन की सही तरह से देखभाल करें। ठीक इसके विपरीत, कई बार पूरी साफ-सफाई की ओर ध्यान दिए जाने के बावजूद ऐसा होता है कि महिलाओं को यूरिन पास करते समय या इसके बाद दर्द का (Mahila Ko Peshab Mein Dard Kyon Hota Hai) अहसास होता है। सवाल है, इसके क्या कारण हो सकते हैं? कहीं ऐसा किसी बीमारी के कारण तो नहीं? इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
महिलाओं में पेशाब करने के बाद दर्द के क्या कारण हो सकते हैं?- Causes Of Painful Urination In Women In Hindi
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक तरह इंफेक्शन है, जो यूरीनरी ट्रैक्ट या इसके आसपास होता है। असल में, इस तरह का इंफेक्शन होने का मुख्य कारण यूरीनरी ट्रैक्ट में बैक्टीरिया का एक्सेस होना होता है। शरीर का यह हिस्सा किडनी से ब्लैडर और तक मूत्रमार्ग यानी यूरेथरा तक पहुंचता है, जो यूरिन को शरीर से बाहर पासआउट करने में मदद करता है। यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने पर महिला को कई अन्य लक्षण भी नजर आते हैं, जैसे बार-बार पेशाब आना, यूरिन का रंग बदल जाना, बुखार होना और यूरिन से बहुत गंदी गंध आना।
इसे भी पढ़ें: पेशाब के समय दर्द और जलन है तो हो सकते हैं ये 5 कारण
ओवेरियन सिस्ट
जिस तरह किडनी स्टोन होने पर मरीज को बार-बार पेशाब आता है और पेशाब के दौरान दर्द का अहसास होता है। इसी तरह, ओवेरियन सिस्ट होने पर भी ब्लैडर पर अतिरिक्त दबाव बनता है। ऐसे में, यूरिन पास करना एक पेनफुल प्रक्रिया में बदल जाता है। ओवेरियन सिस्ट होने पर महिला को पेल्विक पेन, यूरिन पास करते समय वजाइनल ब्लीडिंग और पीरियड्स के दौरान दर्द का अहसास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Vaginal Pain: वजाइना में दर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें इसके 5 कारण
वजानइल इंफेक्शन
वजानइल इंफेक्शन को हम वैजिनाइटिस के नाम से भी जानते हैं। वजाइनल इंफेक्शन तब होता है, जब योनि में बैक्टीरिया या ईस्ट अत्यधिक मात्रा में पनपने लगते हैं। यह कंडीशन योनि के लिए सही नहीं है। वजाइनल इंफेक्शेन होने पर योनि में खुजली, रैशेज और दर्द जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा, यूरिन पास करते समय भी वजाइनल इंफेक्शन में दर्द का अहसास बना रहता है। इसके अन्य लक्षणों में वजाइनल डिसचार्ज से बदबू आना, योनि में खुजली होना, इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना और वजाइनल ब्लीडिंग होना शामिल है।
सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन
सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीडी) पुरुष या महिला किसी को भी हो सकता है। एसटीडी में कई तरह की अन्य बीमारियां शामिल होती हैं, क्लैमाइडिया, गोनोरिया, हर्पीस आदि। इस तरह की समस्या होने पर व्यक्ति को पेशाब के दौरान दर्द हो सकता है। ऐसा महिला और पुरुष दोनों के साथ होने के चांस रहते हैं। इसमें कई अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जैसे गुप्तांग में दाने या छाले होना आदि। एसटीडी के किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
All Image Credit: Freepik