'डिस्यूरिया' (Dysuria) यानि यूरिन के दौरान परेशानी, दर्द, जलन महसूस करना। जो ट्यूब मूत्राशय से मूत्र को बाहर ले जाती है, यह जलन, दर्द आमतौर पर वहां महसूस होती है। यह कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि यह बीमारी के लक्षण होते हैं। ऐसे में डॉक्टर परीक्षण करके इस बात का पता लगाते हैं कि यह जलन किस कारण हो रही है। इस तरह की परेशानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूरिन में दर्द और जलन के क्या लक्षण हैं? साथ ही हम जानेंगे कि इसके कारण और इस समस्या से बचाव किस प्रकार किया जा सकता है। इसके लिए हमने नारायण सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम के क्लीनिकल लीड एंड सीनियर कंसल्टेंट निफ्रोलॉजी एंड रेनल ट्रांसप्लानटेंशन, डॉक्टर संदीप सिंह सचदेवा से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
यूरिन में दर्द और जलन के कारण (causes of urination pain dysuria in Hindi)
बता दें कि यूरिन में जलन और दर्द के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं। आइये जानते हैं इन कारणों के बारे में-
1 - यूरिन में रुकावट - जब यूरिन का रास्ता संकुचित हो जाता है या पौरुष ग्रंथि का आकार बढ़ने लगता है तब यूरिन करते वक्त रुकावट महसूस होती है। उस वक्क यूरिन के दौरान काफी दर्द या जलन पैदा हो सकती है।
2 - हार्मोनल बदलावों के कारण - जैसा कि हमने पहले भी बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में महिलाओं में मेनोपॉज के बाद योनि में सूखापन आ जाता है, जिसके कारण जलन या दर्द पैदा हो सकती है।
3 - मेडिकल परिस्थितियों के पैदा हो जाने पर - जो व्यक्ति शुगर का शिकार हो जाता है या फिर प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है तब भी ऐसी मेडिकल परिस्थिति के पैदा होने पर यूरिन में दर्द और जलन पैदा हो जाता है।
4 - कैंसर के कारण - जब पौरुष ग्रंथि में कैंसर या मूत्राशय या यूरिन रास्ते में संक्रमण हो जाता है। या फिर मूत्र रास्ता संक्रमित हो जाता है। तब भी यूरिन में दर्द या जलन हो सकती है।
5 - अगर बाहरी त्वचा में घाव आदि बन जाए और उस पर यूरिन लगने लगे तब भी दर्द या जलन महसूस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- Chalazion: किन कारणों से होता है पलकों पर गांठ, जानें इसके 5 लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
टॉप स्टोरीज़
यूरिन में दर्द और जलन के लक्षण (Symptoms of urination pain dysuria in Hindi)
यूरिन में दर्द और जलन के निम्न लक्षण शामिल हैं-
1 - बुखार आ जाना
2 - यूरिन में खून आना
3 - दस्त होना
4 - कठोर गंध वाला और दुर्गंध के साथ यूरिन आना
5 - पेट में दर्द महसूस
6 - उल्टी या मतली आना
7 - पीठ में या उसके आसपास तेज दर्द महसूस करना
8 - कंपन होना
9 - योनि को छूने पर दर्द महसूस करना
10 - जांघ के अंदरूनी हिस्से में दर्द महसूस करना
योनि में संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के चलते यह लक्षण नजर आ सकते हैं-
11 - योनि में खुजली महसूस करना
12 - सेक्स के दौरान दर्द या असामान्य परेशानी महसूस करना
13 - छाले या फफोले महसूस करना
14 - योनि में दर्द और जलन महसूस करना।
डॉक्टर के पास कब जाएं
डॉक्टर के पास तब जाएं जब निम्न लक्षण नजर आए-
1 - पेशाब करते वक्त कठिनाई महसूस होना
2 - पेशाब के बहाव में रूकावट आना
3 - बुखार आने के बाद
4 - अचानक से दर्द, जलन या सूजन हो जाने के कारण
5 - बार-बार पेशाब आना
6 - साथ ही पेशाब के रंग, उसकी मात्रा, मूत्र में खून आना, पस या मवाद आने पर या धुंधला पेशाब आने पर भी तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें- 4 फूड और 45 मिनट की हल्की एक्सरसाइज नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर से दिला सकती है छुटकारा, जानें एक्सपर्ट से
यूरिन में जलन और दर्द के उपचार (prevention of painful urination dysuria in Hindi)
अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन उपायों के बारे में-
1 - नियमित रूप से पेशाब करें और मूत्राशय से यूरिन को खाली करें।
2 - सुरक्षित सेक्स करें और साथ में प्रोटेक्शन यानी कंडोम इस्तेमाल करें।
3 - स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखें।
4 - ज्यादा देर तक पेशाब को ना रोकें।
5 - सोते समय पेशाब जरूर करके सोएं।
6 - अधिक मात्रा में पानी पिएं।
7 - सूती और ढीली अंडरवियर का इस्तेमाल करें, जिससे नमी और गर्मी ना लगे।
8 - शराब और कॉफी के सेवन से बचें।
डॉक्टर द्वारा किए गए परीक्षण
जब लोगों को तकलीफ महसूस होने लगती है तो डॉक्टर इसका इलाज करने से पहले शारीरिक परीक्षण करते हैं। ऐसे में इसका परीक्षण शारीरिक मेडिकल संबंधित जानकारियों के आधार पर किया जाता है। महिलाओं की बात करें तो उनका परीक्षण पेल्विक परीक्षण के माध्यम से होता है। जबकि पुरुषों में पौरुष ग्रंथि के आकार से इस बात की जांच की जाती है कि उन्हें कोई समस्या है या नहीं। आइये जानते हैं किन तरीकों से इस समस्या की जांच की जाती है-
1 - यूरिन का टेस्ट
बता दें कि यदि डॉक्टर को लगता है कि मूत्राशय में संक्रमण है तो वह आमतौर पर यूरिन टेस्ट के माध्यम से इस चीज की जांच करते हैं।
2 - खून टेस्ट के माध्यम से
यदि आपके अंदर बुखार या अन्य लक्षण नजर आते हैं तो खून में बैक्टीरिया की जांच के लिए खून का सैंपल लिया जाता है।
3 - सैंपल के माध्यम से
यूरिन के रास्ते में बैक्टीरिया की जांच करने के लिए एक प्रकार के उपकरण की मदद से कुछ पदार्थ या द्रव को सैंपल के तौर पर लिया जाता है।
4 - बीमारियों के लिए अन्य परीक्षण
जब डॉक्टर एचआईवी, सिफीलिस आदि बीमारियों की जांच के लिए अलग-अलग टेस्ट की जरूरत पड़ती है।
यूरिन में जलन और दर्द को दूर करने के घरेलू उपचार
यहां दिए गए कुछ उपचारों के माध्यम से यूरिन में दर्द या जलन को दूर कर सकते हैं। आईये जानते हैं इनके बारे में...
1 - रोज सुबह दो ग्लास नारियल पानी के सेवन से आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
2 - कभी-कभी डिप्रेशन या तनाव के कारण इस तरह की समस्या नजर आती है ऐसे में खुद को रिलैक्स रखना बेहद जरूरी है।
3 - कैफीन, मसालेदार भोजन कार्बोनेटेड ड्रिंक आदि के सेवन से बचें वरना इनके सेवन से ये समस्याएं गंभीर रूप ले लेती हैं।
4 - अपनी डाइट में विटामिन सी को जोड़ें साथ ही आप इसके सप्लीमेंट्स भी डॉक्टर की सलाह पर ले सकते हैं।
5 - ज्यादा समय तक गीले कपड़े का इस्तेमाल या स्विमिंग सूट को पहन कर ना रखें।
6 - अगर आप मासिक धर्म के दौर से गुजर रहे हैं तो सैनिटरी नैपकिंस को समय-समय पर बदलते रहें।
7 - सूती अंडरवियर पहनें। इसके अलावा ज्यादा छोटी जींस पहनने का अभ्यास ना करें।
नोट
पेशाब में जलन या दर्द वैसे तो आम है लेकिन जब यह अधिक समय तक महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। कभी-कभी किडनी स्टोन के कारण भी इस तरह की समस्या नजर आती है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से इस बात का पता लगाएं कि आपको किडनी स्टोन की समस्या है या नहीं। यदि आप के अंदर पथरी है तो तुरंत इसका इलाज शुरू करवाएं कभी-कभी इसके लक्षणों में भी यूरिन में जलन, दर्द, सूजन, यूरिन से खून आना आदि समस्या नजर आती हैं।
ये लेख नारायण सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम के क्लीनिकल लीड एंड सीनियर कंसल्टेंट निफ्रोलॉजी एंड रेनल ट्रांसप्लानटेंशन, डॉक्टर संदीप सिंह सचदेवा द्वारा दिए गए इनपुट्स पर बनाया गया है।
Read More Articles on Other Diseases in Hindi