Acute Kidney Failure: पैरों में सूजन और पेशाब में जलन हो सकती है इस बीमारी के लक्षण, जानें इसका कारण और बचाव

एक्यूट किडनी फेलियर व्यक्ति को जब होता है जब किडनी की कार्य क्षमता प्रभावित होती है। यह एक खतरनाक बीमारी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Acute Kidney Failure: पैरों में सूजन और पेशाब में जलन हो सकती है इस बीमारी के लक्षण, जानें इसका कारण और बचाव

हमारे शरीर में किडनी एक अहम अंग होता है। किडनी शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करने में हमारी मदद करती है। एक्यूट किडनी फेलियर किसी व्यक्ति को तब होता है जब उसकी किडनी हमारे खून से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करना बंद कर देती है। इस स्थिति में किडनी की फिल्टर करने की क्षमता समाप्त हो जाती है, तो खून में अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ने लगती है। यह समस्या बहुत ही खतरनाक होती है। इसे एक्यूट रीनल फेलियर या एक्यूट किडनी इंजरी भी कहते हैं। यह समस्या उन लोगों में अधिक देखी गई है, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। 

एक्यूट किडनी फेलियर के लक्षण (Symptoms of Acute kidney failure)

  • मूत्र त्याग में परेशानी
  • फ्लूइड रिटेंशन (पैरों में सूजन)
  • अधिक थकान होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • बेचैनी
  • कमजोरी होना
  • मल में खून आना
  • मुंह से दुर्गंध आना
  • जी मिचलाना
  • हार्टबीट का असामान्य होना।
  • छाती में दर्द या दबाव महसूस होना।
  • खुजली होना।
  • जोड़ों में दर्द होना।े
  • जोड़ों में दर्द होना।
  • सीज़रस या कोमा
  • खुजली होना
  • अपच, पेट या पीठ में दर्द
  • बुखार औऱ शरीर पर रैशेस होना।
  • नाक से खून निकलना
  • मानसिक परेशानी होना।
  • हाई ब्लड प्रेशर होना।
  • हाथ कांपना
  • दिल की असामान्य रूप से ध्वनि आना

एक्यूट किडनी फेलियर के कारण (Causes of Acute kidney failure)

किडनी फेलियर के मुख्य कारण निम्न हैं- 

  • ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी
  • एक्यूट ट्यूबलर नेक्रोसिस
  • ब्लड प्रेशर लो होने के कारण ब्लड फ्लो में कमी होने के कारण।
  • गंभीर बीमारी
  • निर्जलीकरण, रक्तस्राव या चोट लगना
  • सेप्टिक शॉक
  • गैरकानूनी ड्रग्स जैसे कोकीन और हीरोइन का सेवन करने वालों को यह समस्या हो सकती है। 

इसके अलावा किडनी के फेल होने के कारण निम्न तरह के हो सकते हैं-

  • रक्त प्रवाह रूकने के कारण यह समस्या हो सकती है
  • यूरिन ब्लॉकेज होने की वजह से आपको यह परेशानी हो सकती है। 
  • इसके अलावा सीधे तरीके से ब्लड क्लॉट्स और कोलेस्ट्रॉल डिपॉजिट्स की वजह से किडनी फेलियर हो सकती है।

एक्यूट किडनी फेलियर का निदान (Diagnosis of acute kidney failure)

यदि किसी व्यक्ति में एक्यूट किडनी फेलियर के लक्षण दिखते हैं, तो डॉक्टर उन्हें निम्न टेस्ट करने की सलाह देते हैं-

ब्लड टेस्ट - ब्लड टेस्ट के जरिए डॉक्टर ब्लड में यूरिया और क्रिएटिनिन के बढ़ते स्तर को देखते हैं। 

इमेजिंग टेस्ट - अल्ट्रासाउंड और कम्प्यूटरीकृत करने की सलाह देते हैं।

इसके अलावा डॉक्टर कई अन्य टेस्ट करने की सलाह देते हैं-

  • क्रिएटिनिन क्लीयरेंस
  • BUN (ब्लड यूरिया नाइट्रोजन)
  • सीरम क्रिएटिनिन
  • मूत्र-विश्लेषण
  • सीरम पोटैशियम इत्यादि 

इसे भी पढ़ें - क्या होता है Cold Exposure? एक्सपर्ट से जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

किडनी फेलियर के उपचार (Treatment of acute kidney failure)

जब यह ज्ञात हो जाता है कि व्यक्ति को एक्यूट किडनी फेलियर है तो उसके उपचार के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है ताकि किडनी का काम सुचारू रूप से हो सके। बता दें कि इसके लिए आपको अस्पताल में कुछ दिनों तक रुकना पड़ता है। वहीं खानपान का विशेष ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आपको अपनी डाइट में प्रोटीन, सोडियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट आदि को जोड़ना जरूरी है। वहीं अगर आप इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो आपको एंटीबायोटिक्स की जरूरत पड़ती है। ध्यान दें कि शरीर से फ्लूइड को दूर करने के लिए वाटर पिल्स बेहद मददगार है। ऐसे में उनका उपयोग करने से इसे दूर करने में मदद मिलती है। नसों के माध्यम से दवाएं खून में पोटेशियम के स्तर को नियंत्रित करने के लिए दी जाती हैं। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको नियमित डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। 

किडनी खराब होने के बचाव (Home Remedies of acute kidney failure)

किडनी की समस्या को रोकना या फिर इसका पुर्वानुमान लगाना मुश्किल होता है। किडनी की देखभाल रखना बहुत ही जरूरी है। हम आपको कुछ ऐसे दिशा-निर्देश बताने जा रहे हैं, जिससे आप किडनी खराबी के बचाव कर सकते हैं। 

दवाओं के ओवरडोज से बचें - कभी भी डॉक्टर की सलाह वगैर दवाओं का सेवन ना करें। इसके साथ ही दवा पर लिख दिशा-निर्देश का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है। किडनी फेलियर का खतरा जब होता है, जब व्यक्ति को डायबिटी, ब्लड प्रेशर जैसी अन्य बीमारियां होती है। 

डॉक्टर से करें संपर्क - किडनी बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर डॉक्टर से सलाह करें।

स्वस्थ जीवनशैली का करें पालन - किडनी जैसी बीमारियों का बचाव करने के लिए संतुलित आहार का सेवन करें। धूम्रपान से बचें। शराब का सेवन ना करें।

Read More Article On Other Diseases In Hindi 

Read Next

क्या होता है Cold Exposure? एक्सपर्ट से जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

Disclaimer