Doctor Verified

Myositis : इस रोग में इम्यून सिस्टम मांसपेशियों को करता है कमजोर, जानें इसके कारण

कुछ समस्याओं के कारण व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मांसपेशियों पर ही हमला करती हैं। आगे जानते हैं इस समस्या मायोसिटिस के क्या कारण होते हैं और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
Myositis : इस रोग में इम्यून सिस्टम मांसपेशियों को करता है कमजोर, जानें इसके कारण


मायोसाइटिस के कारण - Causes Of Myositis In Hindi 

विशेषज्ञ निश्चित रूप से नहीं जानते कि मायोसाइटिस किस कारण से होता है। यह रोग कभी-कभी अन्य स्वास्थ्य स्थितियों से शुरू होता है। मायोसाइटिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है। ऑटोइम्यून रोग आपके प्रतिरक्षा तंत्र द्वारा आपके शरीर की सुरक्षा करने के बजाय गलती से आपके शरीर को डैमेज करने की वजह बनता है। यह स्पष्ट नहीं है कि आपका प्रतिरक्षा तंत्र ऐसा क्यों करता है। अन्य ऑटोइम्यून बीमारियों वाले कुछ लोगों में मायोसाइटिस होने की अधिक संभावना अधिक होती है। इसमें ल्यूपस, रुमेटीइड अर्थराइटिस, स्क्लेरोडर्मा आदि की समस्या हो सकती है। जबकि, कुछ लोगों को वायरल संक्रमण होने के बाद मायोसाइटिस हो जाता है। 

Causes Of Myositis In Hindi

मायोसाइटिस का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Myositis In Hindi

मायोसाइटिस का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। इस वजह से डॉक्टर मरीज के लक्षणों का इलाज करते हैं। ऐसे में मरीज की रोजमर्रा की लाइफ पर इसका प्रभाव कम किया जाता है। मरीज को दवाएं तब तक दी जाती है, जब तक उसके लक्षणों में आराम नहीं मिलता है। मायोसिटिस के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (Corticosteroids), इम्यूनोसप्रेसेंट्स (Immunosuppressants) और इंट्रावेनेस इम्यूनॉग्लोबूलिन (Intravenous immunoglobulin) दी जाती है। इसके अलावा, फिजियोथेरेपिस्ट आपकी प्रभावित मांसपेशियों को लचीला और मजबूत रखने के लिए आपको स्ट्रेच और व्यायाम करने की सलाह देते हैं। यह दर्द और अकड़न को कम करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन नेचुरल तरीकों से बढ़ाएं बोन डेंसिटी, नहीं होगी हड्डियों की समस्याएं

Causes Of Myositis In Hindi: हड्डियों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर सकते हैं। एक्सरसाइज से हड्डियों और जोड़ों की अकड़न को दूर करने और मूवमेंट को सुधारने में मदद मिलती है। इस समस्या को आप अनदेखा न करें, किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

ज्वाइंट प्रिजेर्वेशन vs ज्वाइंट रिप्लेसमेंट : डॉक्टर से जानें घुटनों की सेहत के लिए क्या है ज्यादा बेहतर

Disclaimer