
नई दिल्ली की 34 वर्षीय ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर सरिता राठौड़ सर्दियों में भी अपनी स्किन को मुलायम, ग्लोइंग और सामान्य-रंगत वाली बनाए रखने के लिए एक खास घरेलू रेमेडी अपनाती हैं, जिसका नाम है ग्लोवेदा फेशियल। यह पूरी तरह नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना DIY फेशियल है, जिसे सरिता ने अपने बचपन के अनुभव, दादी के नुस्खों और आयुर्वेदिक किताबों से मिली सीख को मिलाकर तैयार किया है। सरिता बताती हैं कि पहले उनकी स्किन पर टैनिंग और डलनेस जैसी समस्याएं नजर आती थीं, लेकिन उनके बनाए फेशियल के इस्तेमाल के बाद से उनकी त्वचा में इतना निखार आया है कि आज यह उनकी नियमित स्किनकेयर रुटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। OnlyMyHealth की खास सीरीज ‘Skin Care Diaries’ में आज सरिता साझा कर रही हैं अपना मनपसंद विंटर फेशियल (Winter Facial) जिसे कोई भी घर बैठे आराम से कर सकता है।
इस पेज पर:-
View this post on Instagram
पापा से मिली प्राकृतिक नुस्खों की जानकारी
सरिता बचपन से ही स्किन केयर से जुड़ी जानकारी को जानने की इच्छुक रही हैं। उनके पिता के पास एक आयुर्वेदिक किताब थी, जिसमें स्किन समस्याओं के घरेलू उपाय लिखे रहते थे। सरिता अक्सर इन नुस्खों को पढ़कर ट्राई करतीं और यहीं से उनकी अपनी स्किन केयर जर्नी की शुरुआत हुई। समय के साथ यह इच्छा एक स्किल बन गई जिसे वह आज लाखों लोगों तक कंटेंट के रूप में पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें- माया ने बताई टाइट स्किन की फेस मसाज तकनीक, बाेलीं अब नहीं पड़ती मेकअप की जरूरत
दादी से विरासत में मिला Skin Glow

सरिता की स्किन केयर आदतों की जड़ें उनकी दादी से भी गहराई से जुड़ी हैं। उनकी दादी खेतों में काम करती थीं, खूब धूप में रहती थीं, लेकिन उनकी त्वचा हमेशा ईवन-टोन और ग्लोइंग नजर आती थी। दादी के कुछ नुस्खे ऐसे हैं जिन्हें सरिता आज भी फॉलो करती हैं जैसे-
- बेसन से चेहरा धोना।
- हफ्ते में 2 से 3 बार उबटन लगाना।
- नहाने के बाद फिटकरी (Alum) को अंडरआर्म्स पर रगड़ना।
यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं बाला शर्मा का ये देसी नुस्खा, 50 की उम्र में भी है चेहरे पर चमक
सर्दियों के लिए बनाया Glowveda Facial
सरिता बताती हैं कि कुछ समय पहले उनकी स्किन बहुत डल, डिहाइड्रेट और टैन्ड लगने लगी थी। मार्केट प्रोडक्ट्स आजमाने पर भी फर्क नहीं पड़ा। तब उन्होंने अपने पुराने आयुर्वेदिक नोट्स और दादी के नुस्खों को मिलाकर एक ऐसा नेचुरल फेशियल रूटीन तैयार किया जिसे उन्होंने नाम दिया ग्लोवेदा फेशियल (Glowveda Facial)।
सर्दियों में फेशियल करने के ये स्टेप्स फॉलो करें- Winter Facial Steps

सरिता बताती हैं कि सर्दियों में वो इस फेशियल को फॉलो करती हैं ताकि उनकी त्वचा ग्लोइंग और मुलायम बनी रहे-
- दूध और ग्लिसरीन से चेहरे को साफ करें।
- कॉफी, शहद और दूध का मिश्रण चेहरे पर लगाएं।
- 10 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
- टमाटर के पेस्ट और बेसन को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और उसे चेहरे पर लगाएं।
- हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
- चेहरे को साफ करके स्टीम दें।
- इसके बाद फेस पैक अप्लाई करें।
- चुकंदर के रस के साथ चावल का आटा और एलोवेरा जेल मिलाकर पैक तैयार करें और उसे त्वचा पर लगाएं।
- जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
View this post on Instagram
इस फेशियल से मिलेंगे बड़े फायदे
- स्किन की डलनेस कम होती है और चेहरे पर ग्लो नजर आता है।
- हल्का पिग्मेंटेशन, टैनिंग और चेहरे की असमान रंगत कम होती है।
- सर्दियों में त्वचा ड्राई नहीं होती, बल्कि मुलायम रहती है।
- पोर्स साफ होते हैं और लंबे समय तक हाइड्रेशन बना रहता है।
- चेहरे पर नेचुरल पिंक ग्लो नजर आता है।
यह भी पढ़ें- चमकाएं अपनी डल स्किन! दीपशिखा की तरह लगाएं हैं लाल दाल का फेस मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका
नतीजा: सर्दियों में भी Soft और Glowing Skin मिलेगी
सरिता बताती हैं कि ग्लोवेदा फेशियल की वजह से अब उनकी त्वचा सर्दियों में भी ड्राई नहीं होती, बल्कि मुलायम, ब्राइट और हाइड्रेटेड रहती है। वह कहती हैं कि यह फेशियल हर उस महिला को ट्राई करना चाहिए जो केमिकल-फ्री ग्लो चाहती है और घर पर आसान स्किन केयर रूटीन ढूंढ रही है।
निष्कर्ष:
यह फेशियल न सिर्फ सर्दियों में त्वचा को मुलायम, ग्लोइंग और हाइड्रेट रखता है, बल्कि टैनिंग, पिग्मेंटेशन और डलनेस को भी दूर करता है। अगर आप सर्दियों में भी मुलायम त्वचा पाना चाहते हैं, तो इस फेशियल को आजमां सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 28, 2025 17:25 IST
Published By : Yashaswi Mathur