Habits For Healthy Skin: ग्लोइंग और क्लियर स्किन आखिर किसे पसंद नहीं होती? इसके लिए हम न जाने कितनी ही चीजें ट्राई करते हैं। मार्केट के महंगे प्रोडक्ट से लेकर दादी-नानी के घरेलू नुस्खो तक, जिससे त्वचा में निखार बना रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं आदतों में बदलाव करके भी त्वचा में निखार लाया जा सकता है? जी हां, हमारे लाइफस्टाइल की कुछ आदते ऐसी होती हैं जिन पर ध्यान देने से त्वचा को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनाया जा सकता है। अक्सर लोग बिजी लाइफस्टाइल के कारण त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते, जो स्किन हेल्थ को नुकसान करने का कारण बन सकता है। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए किन आदतो में बदलाव करना जरूरी है।
ग्लोइंग और क्लियर स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें- Healthy Habits For Glowing And Clear Skin
पर्याप्त नींद लेना
जिन लोगों की त्वचा हमेशा साफ और दमकती रहती हैं उनमें पर्याप्त नींद लेने की आदत होती है। नींद लेने के दौरान हमारी त्वचा को हील होने का समय मिल पाता है, इसलिए ही स्किन केयर प्रोडक्ट भी सोने समय इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। वहीं अधूरी नींद के कारण त्वचा पर ड्राईनेस, डलनेस, झुर्रियों और फाइन लाइंस की समस्या होने लगती हैं। इसलिए अपने लाइफस्टाइल में 7 से 8 घंटे की नींद जरूर शामिल करें।
हेल्दी डाइट लेने की आदत
हेल्दी डाइट स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए भी जरूरी है। यह शरीर को अंदर से क्लियर रखने में मदद करती है, जिससे त्वचा पर बाहरी रूप से निखार आता है। क्लियर स्किन वाले लोग ऑयली और चीनी वाले पदार्थो से दूर रहते हैं, जो उनकी त्वचा को साफ रखने में मदद करता है। वहीं जिन लोगों को बहुत ज्यादा मसाले या ऑयली खाने की आदत होती है, उन्हें अक्सर त्वचा से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं।
इसे भी पढ़े- ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
कम से कम मेकअप करना
ब्यूटी ट्रेंड्स में बदलाव आने के साथ मेकअप भी लोगों की आदत बन चुका है। लेकिन रोज मेकअप करना स्किन हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल मेकअप प्रोडक्ट्स में कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को काफी ज्यादा डेमैज कर सकते हैं।
स्किन केयर अवॉइड न करना
जिन लोगों की त्वचा हमेशा साफ और निखरी रहती है, उनमें स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की आदत जरूर होती है। एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन स्किन हेल्थ बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इससे स्किन प्रॉब्लम्स होने का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े- स्किन पर नैचुरल ग्लो चाहिए? अपनी डाइट और स्किन केयर रूटीन में आज से करें ये 5 बदलाव
रोज एक्सरसाइज करना
एक्सरसाइज करने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा बेहतर बनी रहती है। क्लियर स्किन वालो में फेशियल योगा और एक्सरसाइज करने की आदत जरूर पाई जाती है, जो उनकी स्किन को अंदर से खूबसूरत बनाने में मदद करती हैं।
ये खास टिप्स आपको साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद कर सकती है।