
How To Get Rid Of Weakness: सर्दियां शुरू होते ही हाथ-पैर ठंडे रहने लगते हैं, शरीर जल्दी थक जाता है और आलस हर काम में महसूस होने लगता है। कई लोगों को तो सुबह बिस्तर से उठना भी मुश्किल लगता है, जैसे शरीर में एनर्जी ही नहीं बची हो। खास बात यह है कि यह कमजोरी किसी एक उम्र के लोगों को नहीं बल्कि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों, सभी को प्रभावित कर सकती है। ठंड में खून का संचार धीमा हो जाता है और कई लोगों का पाचन भी ठीक नहीं रहता है, इस वजह से शरीर को वह पोषक तत्व नहीं मिल पाते जिनकी उसे जरूरत होती है लेकिन आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों की कमजोरी को दूर करना मुश्किल नहीं है, बस सही दिनचर्या, सही खानपान और कुछ खास जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल आपके शरीर को गर्माहट, ताकत और एनर्जी से भर सकता है। इस लेख में सिरसा के रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से जानिए, सर्दियों में कमजोरी कैसे दूर करें?
इस पेज पर:-
सर्दियों में कमजोरी कैसे दूर करें? - How To Get Rid Of Winter Weakness
डॉ. श्रेय शर्मा बताते हैं, ''अगर आप सर्दियों में कमजोरी, थकान या सुस्ती महसूस करते हैं तो रोजाना शिलाजीत का सेवन शुरू करें। एक जवान व्यक्ति प्रतिदिन 1 ग्राम शिलाजीत ले सकता है।'' शिलाजीत हिमालय में पाया जाने वाला एक प्राकृतिक रेजिन है जिसमें खनिज और कई शक्तिवर्धक तत्व मौजूद होते हैं। यह मांसपेशियों की थकान दूर करता है और इम्यूनिटी मजबूत बनाने में मदद करता है। सर्दियों में यह शरीर को भीतर से गर्म रखता है और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है, जिससे कमजोरी स्वाभाविक रूप से कम होती है।
इसे भी पढ़ें: कमजोर आंतों को मजबूत कैसे करें? जानें आयुर्वेद के आसान और असरदार उपाय
1. सूप का सेवन करें
सर्दियों में कई लोग प्यास को भूख समझ लेते हैं और जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं। इससे शरीर भारी लगता है और कमजोरी भी महसूस होती है क्योंकि पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) से एनर्जी लेवल गिरता है।
डॉ. श्रेय शर्मा सलाह देते हैं, ''सूप को रोजाना की डाइट में शामिल करें। इससे पेट भी भरेगा और शरीर में पानी की कमी भी दूर होगी।''
- चना सूप
- वेजिटेबल सूप
- दाल का सूप
- टमाटर सूप
- पालक या मिक्स ग्रीन सूप
इसे भी पढ़ें: पेशाब करने के बाद कमजोरी क्यों महसूस होती है? एक्सपर्ट से जानें

2. सौंठ (सूखी अदरक)
सौंठ यानी सूखी अदरक आयुर्वेद में सर्दियों का वरदान मानी जाती है। डॉ. श्रेय शर्मा कहते हैं, ''सौंठ शरीर की अग्नि को बढ़ाती है, बल देती है और ठंड से होने वाली सुस्ती दूर करती है।''
- एक चौथाई चम्मच सौंठ का चूर्ण शहद के साथ ले सकते हैं
- सौंठ वाली चाय पी सकते हैं
- सूप या काढ़े में सौंठ मिलाकर ले सकते हैं
- गर्म पानी में एक चुटकी सौंठ डालकर पी सकते हैं
सर्दियों में कमजोरी से बचने के उपाय - Tips to avoid weakness in winter
- सुबह धूप में 15 मिनट बैठें, विटामिन D एनर्जी और मांसपेशियों के लिए जरूरी है।
- गर्म पानी पिएं, यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और ठंड से होने वाली आलस को कम करता है।
- घी को खाना में शामिल करें, यह गर्माहट देता है और पाचन को बेहतर बनाता है।
- हल्की एक्सरसाइज करें, थोड़ी वॉक भी शरीर की एनर्जी बढ़ाती है।
- सोने-जागने का समय नियमित रखें, अच्छे स्लीप पैटर्न से थकान कम होती है।
निष्कर्ष
सर्दियों में कमजोरी होना आम बात है, लेकिन सही आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर इसे आसानी से दूर किया जा सकता है। हर रोज 1 ग्राम शिलाजीत, अलग-अलग तरह के सूप, खासकर चना सूप और सौंठ का नियमित सेवन, शरीर को गर्माहट, एनर्जी और इम्यूनिटी देने के लिए पर्याप्त हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा की ये टिप्स न केवल कमजोरी दूर करेंगी बल्कि सर्दियों में आपका संपूर्ण स्वास्थ्य भी बेहतर रखेंगी।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या शिलाजीत कमजोरी दूर करता है?
आयुर्वेद के अनुसार शिलाजीत एनर्जी बढ़ाने वाला तत्व है। यह शरीर को गर्माहट देता है, थकान कम करता है और इम्यूनिटी मजबूत बनाता है।क्या एक्सरसाइज कमजोरी में करनी चाहिए?
हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे योग, वॉक या स्ट्रेचिंग शरीर को एक्टिव करती हैं और खून का संचार बढ़ाती हैं लेकिन यदि कमजोरी बहुत ज्यादा हो तो आराम करना और शरीर को पोषण देना जरूरी है।शरीर में थकान किसकी कमी से होती है?
शरीर में लगातार थकान आमतौर पर कुछ पोषक तत्वों की कमी से होती है। सबसे प्रमुख कारण आयरन की कमी है, जिससे हीमोग्लोबिन कम बनता है और शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। इसके अलावा विटामिन B12 की कमी नसों की कमजोरी और ऊर्जा की कमी का कारण बनती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 27, 2025 15:04 IST
Published By : Akanksha Tiwari